बाहुबली फ़िल्म फ्रेंचाइजी एक ऐसा प्रोजेक्ट था जिसने इंडियन सिनेमा के सारे records भी तोड़े और दर्शकों का दिल भी जीता, बाहुबली एक ऐसा किरदार बन गया है, जिसको छोटे बच्चो से लेकर सीनियर सिटीजन्स तक सभी पसंद करते है। हम यह भी कह सकते है, की फ़िल्म के निर्माता एसएस राजामौली ने भी यह बात अपने सपने में भी नही सोची होगी कि उनकी फिल्म को इतना अच्छा रिसपॉन्स मिलेगा। साथ ही एसएस राजामौली साहब का काफी वक्त पहले किया हुआ “बाहुबली 3 इस ऑन कार्ड्स” वाला ट्वीट भी हमें अभी तक याद है, जिसने हमें उम्मीद की किरण दी हुई है की चाहे कुछ भी हो, बाहुबली का पार्ट 3 एक न एक दिन तो आएगा ही और उम्मीद पर ही दुनिया कायम है।
बाहुबली 2 के साथ जो कहानी शुरू हुई थी उसका conclusion तो हमे मिल ही गया था, अब देखना यह है कि क्या नई कहानी होती है पार्ट 3 की। बाहुबली के पहेले और दूसरे पार्ट्स ऐसे थे, जिसमे किसी न किसी एक पॉइंट को भी लिया जाए तो उस पर एक नई कहानी बन सकती है, जैसे कि राजमाता शिवगामी की कहानी या तो पहेले महाराज की कहानी बनाई जा सकती है। बाहुबली के fans भी उसकी कहानी पर बहोत सारे speculations लगा रहे है, अब देखना यह है कि राजामौली इस बार कौनसी माइंड ब्लोइंग कहानी लाते है। साथ ही बाहुबली 3 सिर्फ एक स्पिन ऑफ ही नहीं बल्कि पास्ट और आगे की स्टोरी दोनों का कॉम्बिनेशन भी हो सकती है, पॉसिबल है की किसी ऐसे दुश्मन की एंट्री होने वाली हो, जिसके बारे में जानने के लिए हमें पास्ट में जाना पड़े और फिर हम प्रेजेंट में आ जाए।
बाहुबली 3 को ले कर पॉसिबिलिटीज़ तो काफी सारी है, लेकिन क्या आपने सोचा है कि अगर बाहुबली 3 में महेन्द्र बाहुबली का अपने पिता अमेन्द्र बहुबली से सामना होता है, तो क्या होगा? अगर दोनों पिता-पुत्र आमने सामने आते है, किसी एक सीन के लिए, तो वो काफी इमोशनल होगा और यह सीन हमे, The lion King में जब सिम्बा को आसमान में अपने पिता मुफ़ासा की आवाज सुनाई देती है, वैसा फील होगा, या फिर जब हैरी पॉटर की लास्ट मूवी में हैरी, Dumbledore से अपने सपने में मिलता है, वैसा होगा। ऐसा सिन पूरी फिल्म को एक नया लुक और एक नई energy से भर देगा, हो सकता है कि महेन्द्र बाहुबली पर दुश्मन भारी पड़ रहा हो, और ऐसे twist से उसमे एक नई उम्मीद आ जाये। साथ ही ऐसे battle वाली story में हमे कटप्पा का दोस्त, जो हमे पार्ट 1 में देखने को मिला था, जो कबूल का sword marchant था, और जिसका नाम था, शेख असलम खान, जिसने कट्टपा को वादा किया था कि वो उसे मुसीबत के वक्त में याद कर सकता है, तो उसकी entry भी पार्ट 3 में हो सकती है, जो अपने best swordsman और swords के साथ माहिष्मती की मदद करने के लिये आएगा।
तो आपका इस पर क्या कहना है! ये हमें कॉमेंट्स करके ज़रूर बताएं।