5 ऐसी Possibilities, जो ये साबित करती है की बाहुबली का पार्ट 3 आना तय है, जिसमें सबसे पहली है, हम यह नही जानते कि महेंद्र बाहुबली के शासन में माहिष्मती का क्या हुआ क्योंकि Part 2 की ending में माहिष्मती राज्य बुरी हालत में था। दूसरी वजह यह है कि हमने Part 1 और 2 दोनों में से किसी में भी भलालदेव की पत्नी को नही देखा, अब उसका बेटा था, तो उसकी पत्नी तो होगी ही, पर वो थी कौन और क्यों नही दिखी? इसका जवाब तो हम deserve करते है।
हमारी तीसरी वजह है, कट्टपा, हम सब जानते है कि कट्टपा माहिष्मती का गुलाम था और उसके पूर्वजों ने ही यह शपथ ली थी, पर क्यों? आख़िर इतने बहादुर, शक्तिशाली योद्धा गुलाम कैसे बने? क्या कट्टपा के पूर्वजों का कोई राज्य था, जो माहिष्मती के सामने हार गया था? या फिर कोई और वजह थी, इस बात का भी खुलासा होना बाकी है। उसके बाद हमारी चौथी वजह है, बाहुबली के पहले पार्ट में दिखा किरदार शेख असलम, जिसे सिर्फ कहानी में 10 मिनिट के लिए लाया गया, पर उसने कट्टपा को कभी भी मदद करने का वचन दिया था, अब हम सब जानते है कि ऐसी बड़ी बड़ी फिल्मों में, जो interconnected होती है, उनमें कोई भी किरदार यूं ही नही आता, तो ज़रूर इस किरदार की भी कोई वजह तो होगी ही। उसके बाद हमारी आख़री वजह है, शिवगामी और वो किस तरह से माहिष्मती से जुड़ी, उसका राज्य और परिवार कौन थे? जैसे हमें देवसेना की पूरी history पता है, वैसे हमें शिवगामी की history नही पता है, तो इस पर एक फ़िल्म तो बनती ही है।
यह सारे ही reasons यह साबित करते है कि बाहुबली की दुनिया के ऐसे कई सारे सवाल है, जिसके जवाब हमें आज तक नही मिले है, और अगर राजामौली sir चाहें तो इन सभी reasons पर एक एक फ़िल्म या एक webseries भी बना सकते है, और बनाएंगे भी, क्योंकि उनका कोई काम अधूरा नही होता है।
साथ ही बात की जाए बाहुबली 3 की possible storyline की, तो यहां पर दो possibilities बनती है, एक तो है Spin-off और दूसरी है, महेंद्र बाहुबली का शासन, यानी past और future, पर future वाले part में कुछ past वाला हिस्सा भी हो सकता है। जिसमें महेंद्र बाहुबली को अपने परिवार से जुड़े कुछ ऐसे राज़ मालूम पड़ेंगे, जिसके जवाब के लिए हमें flashback में कहानी दिखाई जाएगी, जो twists and turns के साथ loaded होगी, साथ ही हमारे काफी सारे सवालों के भी जवाब मिलने वाले है।