Salaar और Dunki के सात हमारा जो ये देसी Barbieheimer हो रहा है, उसने हमारे नेशन को दो हिस्सो में डिवाइड कर दिया है, ये तो हम सब जानते ही है की प्रभास और एसआरके दोनों की ही काफी बड़ी और स्ट्रॉन्ग फॉलोइंग है, दोनो ही सुपर स्टार्स के फैंस अपने हीरो के लिए कुछ भी कर सकते है, और वही इस वक्त होता हुआ नज़र आ रहा है, जहां SRK के फैंस पूरा थियेटर बुक कर रहे है, तो वहीं प्रभास के फैंस ने फिल्म का unofficial promotion करना शुरू कर दिया है, उनका मानना है की फिल्मेकर्स को जब प्रमोशन करना होगा, तब वो करेंगे लेकिन हम हमारे डार्लिंग के लिए की ही प्रमोशन शुरू कर देते है, और उन्होंने अलग अलग पोस्टर्स, edits और reels के साथ सोशल मीडिया पर सलार को ट्रेंडिंग कर दिया है। जहां हम जानते है की डंकी को शाहरुख और राजकुमार हिरानी के कॉम्बो की वजह से नॉर्थ में प्रायोरिटी दी जायेगी, तो वहीं साउथ में प्रभास के नाम से ही लोग सलार देखने जायेंगे और साथ ही प्रशांत नील की भी अपनी एक यूनिक पहचाना है, वो स्ट्रॉन्ग केरेक्टर और दमदार storytelling के लिए जाने जाते है, इसलिए हमारा नेशन नॉर्थ और साउथ में डिवाइड हो गया है। देखा जाए तो अगर ये दोनों ही फिल्में अपने अपने regions में ही अच्छा कमाती है, तो भी काफी अच्छी कमाई कर जाएगी और बॉक्स ऑफिस पर double bonanza देखने को मिलेगा।
साथ ही डंकी के ओपनिंग डे पर रिकॉर्ड ब्रेक कमाई की उम्मीदें कम की जा रही है, और ये आंकड़ा 40 से 50 करोड़ के बीच का assume किया जा रहा है, क्योंकि ये राजकुमार हिरानी की फिल्म है, जो ओपनिंग भले ही इतनी अच्छी नहीं करती लेकिन थियेटर्स पर लॉन्ग रन की मेहमान बनी रहती है, और अगर ये फिल्म थियेटर में 50 से भी ज्यादा दिनों तक लगी रही तो कोई सरप्राइजिंग बात नही होगी, तो वहीं सलार को ले कर ये उम्मीद की जा रही है की ये फिल्म हिंदी वर्जन में 20 से 25 करोड़ की ओपनिंग कर सकती है, लेकिन यहां पर थोड़ी disappoint करने वाली बात ये है की सालार को नॉर्थ regions में जितनी मिलनी चाहिए उतनी स्क्रीनिंग्स नही मिली है, यानी की इस क्लेश में जो फेयर प्ले होना चाहिए, वो नही हो रहा है और यही हाल साउथ में डंकी को ले कर भी है, हालाकि, साउथ में डंकी को कम स्क्रीन्स मिलने के पीछे की वजह फिल्म का हिंदी भाषा में होना बताया जा रहा है। इन शॉर्ट, इस क्लेश में हर कोई अपना अपना फायदा देख रहा है, फिर वो डायरेक्टर्स हो, डिस्ट्रीब्यूटर्स हो या फिर फैंस, अब देखना ये होगा की कौनसी फिल्म जीतती है इस साल के आखरी क्लेश को!
तो आप कौनसी फिल्म देखने जायेंगे? ये हमें कॉमेंट्स में ज़रूर बताएं।