आजकल इंडिया में सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली movies में marvel movies के साथ south movies की list भी सबसे आगे है और इस बदलाव का श्रेय SS Rajamauli और Prashant Neel को जाता है, जिन्होंने bahubali और KGF जैसी film series बनाई। अगर Bahubali ने non-south audience के दिलों का दरवाजा खोला तो KGF ने उस दरवाज़े पर ताला लगाया। इसके साथ ही KGF को मिली grand success के बाद फ़िल्म इंडस्ट्री में काफी सारे बदलाव आए। सबसे पहले तो Pan Indian films की demand बढ़ी, जिससे फिल्मों को पांच अलग अलग languages में present किया जाने लगा, जिस से audience को quality वाला content मिला। इसके साथ ही KGF के बाद anti-hero character की demand बढ़ी और लोग hero से ज़्यादा villain को पसंद करने लगे, जैसे कि रोकी भाई के बाद pushpa। उसके साथ ही KGF ने smuggling और gangster crime action films के genre को आगे बढ़ाया। जो इंडियन सिनेमा में कम popular था, लेकिन अब इस genre की फिल्में ज़्यादा बन रही है। इसके साथ ही ही रोकी भाई ने KGF के ज़रिए worldwide इंडियन audience के बीच एक काफी बड़ा नाम बनाया। यहां तक कि बच्चों तक रोकी भाई famous है। साथ ही KGF series के बाद इंडियन movies tollywood और bollywood से नही बल्कि इंडियन सिनेमा से जानी जाने लगी, जो कि काफी बड़ी बात है और KGF 3 भी ऐसा ही जादू बिखेरने वाली है, जो बहुत जल्द हमारे सामने रोकी भाई की आगे की story ले कर आ रही है।
इसके साथ ही KGF 3 का आना तो तय है, लेकिन इस फ़िल्म में कौनसे किरदारों के आना पक्का है, इस पर अभी कई सवाल है। लेकिन KGF के कुछ ऐसे किरदार है, जिनका chapter 3 में आना तय है, और उन में सबसे पहले तो है Rocky bhai, उनके साथ ही होगी रमिका सेन, क्योंकि हाल ही में एक interview के दौरान रवीना टंडन ने कहा था कि वो KGF 3 की shooting के लिए काफी excited है। इनके साथ vanram और khasim chacha भी दिखेंगे, क्योंकि इन दोनों की मौत नही हुई है। लेकिन अधिरा और reena इस फ़िल्म का हिस्सा नही होंगे, क्योंकि इन दोनों की ही chapter 2 में कहानी ख़त्म हो गई थी। लेकिन possibility यह है कि reena का छोटा cameo हो सकता है, जो रोकी को उसके flashback या imagination में दिखती है, जैसे उसे उसकी माँ दिखती है। इनके अलावा anand Ingalgi और उनके बेटे Vijayendra Ingalgi यानी प्रकाश राज इस फ़िल्म में होंगे क्योंकि दोनों ही narrators है। साथ ही इनायत खलील का भी किरदार पक्का है, क्योंकि उसकी मौत KGF 2 में नही हुई थी। साथ ही फरमान की भी एंट्री हो सकती है, पहले तो हम सबको लगा था की फरमान ही सालार है, लेकिन ऐसा कुछ नही हुआ, इसलिए फरमान का एक्सटेंडेड कैरेक्टर KGF 3 में नज़र आ सकता है, जो रॉकी के लेफ्ट हैंड मैन की तरह भी नज़र आ सकता है। तो इतने किरदारों के आना तो पक्का है, और बाकी के नए किरदारों की होगी entry।
तो आप कौनसे केरेक्टर के लिए है सबसे ज़्यादा एक्साइटेड? ये हमें कॉमेंट्स में ज़रूर बताएं।