कोई मिल गया और कृष यह दोनों ही ऐसी फिल्में थी जो काफी अच्छी तरह से लिखी गई थी और डायरेक्ट भी की गई थी लेकिन अब खबरें ऐसी है कि राकेश रोशन कृष 4 को डायरेक्ट नहीं करने वाले हैं, तो यही एक ऐसी शॉकिंग खबर है, जो लोगों की एक्साइटमेंट को कम कर देती है और साथ ही सबसे बड़ा सवाल आता है वीएफएक्स और CGI का क्योंकि अगर यह दोनों ही to the point नहीं हुए तो कृष 4 कभी भी सक्सेसफुल नहीं हो पाएगी। हम सब जानते हैं कि एक sci-fi film में कितने हैवी वीएफएक्स का इस्तेमाल किया जाता है और आजकल जो वीएफएक्स के साथ हो रहा है, जिसका फ्रेश एग्जांपल है आदि पुरुष, जिसमें द अवेंजर्स को काफी हद तक कॉपी किया गया है, उस जमाने में अगर कृष 4 को स्टैंड आउट करना है, तो फिल्म का बजट बढ़ा कर एक अच्छे टेक डायरेक्टर को लाना होगा और साथ ही फिल्म को रियलिस्टिक बनाने की कोशिश करनी होगी।
साथ ही अगर हम फिल्म के नाम की बात करें तो सबसे पहले आई थी कोई मिल गया आई, उसके बाद आई कृष आई और उसके बाद सीधी आ गई कृष 3 तो इसमें कृष 2 कहां गई? क्या कृष के बाद कृष 2 नहीं आनी चाहिए थी? ये सवाल हम सभी फैंस का का काफी वक्त से है और अब जब कृष 4 की बात हो रही है तो हम यह तो कह सकते हैं कि फिल्म आएगी तो अच्छी कमाई करेगी लेकिन अगर फिल्म की स्टोरी अच्छी नहीं हुई या ओरिजिनल नहीं हुई तो फिर फिल्म रिलीज के एक-दो वीक के बाद ही डाउनफॉल करने लग जाएगी।
साथ ही अगर स्टोरी में दम नहीं हुआ तो ये फिल्म नही चल पाएगी क्योंकि अगर कृष 3 की बात की जाए तो कृष 3 पुरी की पूरी X Men की कॉपी थी। हां यह हम जानते हैं की फिल्म में दिखाया गया वायरस वाला प्लॉट कुछ सालों बाद सच में भी हो गया और वह कुछ नया था लेकिन म्यूटेंटस वाला पार्ट पूरा X Men से लिया गया था, सिर्फ इंस्पायर्ड भी होता तो भी कुछ समझने वाली बात होती लेकिन यहां तो पूरा का पूरा कॉपी पेस्ट किया गया था इसलिए अब हम यह उम्मीद करते हैं कि कृष 4 में वीएफएक्स पर तो ध्यान दिया ही जाए लेकिन साथ ही फिल्म की स्टोरी भी ओरिजिनल होनी चाहिए।
तो आपका इस पर क्या कहना है और आप किस तरह की स्टोरी कृष 4 में देखना चाहते हैं? ये हमें कॉमेंट्स में ज़रूर बताएं।