Opening scene की शुरुआत में हमारा देश खतरें में होता है, डिफेंस मिनिस्टर, प्राइम मिनिस्टर को जा कर ये सब बता ही रहे होते है, और जब प्राइम मिनिस्टर के बोलने का वक्त आता है, तब वो कहते है, “मेरे करण अर्जुन आयेंगे!” Well, ये तो एक फनी meme है, जो spy universe की टाइगर vs पठान के लिए काफी वक्त से वायरल हो रही है, लेकिन ये meme, film की reality भी बन सकती है, क्योंकि टाइगर और पठान, रॉ के दो सबसे बड़े एजेंट्स है, अब एक दूसरे से शुरुआत से तो लड़ेंगे नही, उनके बीच लड़ाई होने के पीछे कोई तो वजह होगी ही, और शुरुआत वो एक मिशन के साथ ही करेंगे, जहां बीच मिशन में होगी इन दोनों के बीच misunderstanding।
इसके साथ ही जब से टाइगर vs पठान ऑफिशियल हुआ है, तब से इसे कैप्टन अमेरिका और आयरन मैन के बीच हुई सिविल वॉर के साथ कंपेयर किया जा रहा है, जिसमें आयरन मैन है सलमान खान, और Captain America है, शाहरुख, और आयरन मैन ने जैसे अपनी फैमिली खोई थी, वैसे ही टाइगर भी अपनी जोया और बेटे को खो देता है, जिसके लिए पठान जिम्मेदार तो नही होता, लेकिन वो क्रिमिनल का साथ zaroor देता है, और यहां से उनके बीच शुरुआत होगी लड़ाई की, तो वहीं इन दोनों को Marvel के दूसरे दो ओरिजिनल एवेंजर्स के साथ भी कंपेयर किया जा सकता है, जिसमें टाइगर है Hulk, और पठान है Thor, इन दोनों की जोड़ी को मार्वेल का हर fan पसंद करता है, जो Thor फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म में पहले एक दूसरे के खिलाफ थे, और फिर साथ में मिलकर कॉमन एनिमी को ख़तम करते है, तो इस फिल्म में जो थोर और हल्क के बीच फनी एक्शन और फाइट हुई थी, वैसा कुछ भी हम इस फिल्म से एक्सपेक्ट करते है, और साथ ही Iron Man और Captain America के बीच हुई लड़ाई जैसा एक्शन भी।
साथ ही spy universe, bollywood के दो सबसे बड़े एक्टर्स, शाहरुख और सलमान को 26 सालों के बाद एक फिल्म में तो ले कर आ रहे है, और उनके किरदार भी लार्जर दैन लाइफ है, और पहले से established है, लेकिन अगर वो इन दोनों के ही potential को अच्छे से use नहीं कर पाए, और फिल्म के एक्शन, VFX या स्टोरी mid निकले फिर भी फिल्म records तो ब्रेक करेगी, लेकिन साथ ही ट्रॉल भी होगी और इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे है सिद्धार्थ आनंद, जिन्होंने पठान को भी डायरेक्ट किया था, और अब ऋतिक रोशन की फाइटर को भी कर रहे है, तो फाइटर देखने के बाद पता चलेगा की टाइगर vs पठान से हम क्या उम्मीद कर सकते हैं।
तो आपको इस फिल्म से क्या उम्मीद है? ये हमें कॉमेंट्स में जरूर बताइएगा।