हमारी फ़िल्म इंडस्ट्री के दो ऐसे universe है, जो हमारे बहादुर ऑफिसर्स की कहानी पर बन रहे है। जिसमें से एक है रोहित शेट्टी का Cop Universe तो दूसरा है, यशराज फिल्म्स का Spy Universe। जिसमें Tiger, Kabir और Pathan जैसे undercover agents के सामने Singham, Simba और Sooryavanshi जैसे supercops है। इन सभी का काम अलग है, लेकिन मकसद एक ही है अपने देश के लोगों की रक्षा करना। अगर इन दोनों ही universes की comparison की जाए तो Budget, VFXs और Cinematography के मामले में तो Spy Universe आगे है। लेकिन जब action scenes की बात हो तब वह इन दोनों में ही एक से बढ़ कर एक है। फिर वो बंदूकें चलाना हो या hand combat हो। जहां Spy Universe में Zoya और Rubai जैसी female agents का दमदार action दिखाया गया है, तो वहीं यह element Cop Universe में नही है। जिसे Singham Again के साथ लाया जाने वाला है। Pathan, Tiger 3, और War 2 यह सभी बड़े scale पर बनाई गई है और अब रोहित भी इन्हीं कदमों पर चलकर अपनी आने वाली फिल्म Singham Again को बड़ा बना रहा है। अगर कमाई की बात की जाए तो Pathan ने तो सभी फिल्मों के records तोड़े ही है, लेकिन Sooryavanshi भी कमाई के मामले में आगे रही थी लेकीन हाल ही में आई टाइगर 3, इतना अच्छा कमाल नही दिखा पाई, इसलिए उम्मीद करते है की सिंघम अगेन के साथ ऐसा न हो, क्योंकि टाइगर 3 की तरह इसे भी गेम चेंजर मूवी ऑफ़ cop universe कहा जा रहा है।
तो वहीं popularity की बात करे तो इन दोनों ही film series की equally popularity है। हर age group के लोग इन फिल्मों को देखना पसंद करते है। साथ ही इन सभी spies और cops के किरदारों को larger than life बनाया गया है, और इन सभी के अपने अपने theme musics भी है, जिसे सुनते ही पता चल जाता है कि कौन आ रहा है। साथ ही यह दोनों ही bollywood की ऐसी film series है, जिन्हें सभी का प्यार मिला है, और ऐसा कहा जा सकता है कि bollywood में अभी भी कुछ तो बात बाकी है। और यह दोनों ही series आगे बढ़ती ही जाएगी और हमारे सामने नए cops और spies आते जाएंगे। अब देखना ये होगा की कौनसा यूनिवर्स कंसिस्टेंस रहता है और जैसे spy universe में टाइगर vs पठान की बात हो रही है, वैसे ही कॉप यूनिवर्स में सिंघम vs सूर्यवंशी होता है या नही।
इसके साथ ही रोहित शेट्टी हमेशा ही हमारे रीयल लाइफ हीरोज से इंस्पिरेशन लेते है, और Sanjukta Parashar, batch 2006 की एक ऐसी बहादुर Women IPS Officer है, जिन्होंने 2008 में आसाम में 15 महीनों तक एक operation चलाया और उसके तहत उन्होंने 16 Bodo militants को पकड़ने में मदद की, ताकि Bodo militants और illegal Bangladeshi militants के बीच जो विद्रोह चल रहा था, उसे ख़त्म किया जा सके और आम जनता को इससे कोई तकलीफ न हो। उन्होंने सोनितपुर के एक आंतकवादियों से घिरे एक जिल्ले को CRPF Team को हाथों में AK-47 के साथ lead किया था और अपने operation में सफलता भी हांसिल की थी। उनके इस बहादुरी भरे किस्से की वजह से उन्हें ”Iron Lady of Assam” भी कहा जाता है, इसलिए सिंघम के पार्ट 3 में हमारे सामने जेपी lady super cop के तौर पर दीपिका पादुकोण को introduce किया गया है, उनके किरदार के लिए रोहित, Sanjukta Parashar जैसी ही police officer से inspiration ले सकते है।
तो आपका इस पर क्या कहना है? ये हमें कॉमेंट्स में ज़रूर बताएं।