Bahubali Saga या बाहुबली यूनिवर्स की सबसे अहम कड़ी आगरा कोई है, तो वो है उसमें दिए गए वचन, जिन्हें पूरा करने में काफी कुछ सही और गलत भी हुआ और बाहुबली का main plot ही, “मेरा वचन ही है शासन!” पर बेस्ड है, और अगर आपको पता न हो तो आपको बता दे की बाहुबली में 1 या 2 वचन नही बल्कि पूरे 10 वचन दिया गए है, जिन्हें पार्ट 1 और 2 में पूरा भी किया गया है।
लेकिन अगर बाहुबली के 4 main वचन की बात की जाए, तो इसमें सबसे पहले अमनरेंद्र बाहुबली ने देवसेना को कहा था कि वह उसकी रक्षा करेगा और वह करता है, उसके बाद शिवगामी भल्लालदेव को यह वचन देती है कि वह उसकी शादी देवसेना से कराएगी, लेकिन वह अपना यह वचन नहीं पूरा कर पाती और इस वचन की जगह वह उसे राजा बना देती है, like अगर ‘वाइफ नहीं तो लाइफ ही सही’
उसके बाद जब शिवगामी देवसेना और बाहुबली के बच्चे को ले जाती है तब देवसेना उस बच्चे यानी छोटे महेंद्र से कहती है ”वादा करो मुझसे तुम आओगे ना महेंद्र?” और महेंद्र बाहुबली अपना यह वचन पूरा करता है और उसके बाद सबसे बड़ा वचन कटप्पा का है कि वह हमेशा माहिष्मती के अधीन रहेगा और रहता है, यह तो थे पार्ट वन के वचन, अभी पार्ट 2 के तो बाकी है मेरे दोस्त! I know lots of promises, right?
पार्ट 2 में सबसे पहले महेंद्र बाहुबली ने देवसेना को यह वचन दिया था कि जो भी देवसेना होगी, जहां भी होगी वह उसे वापस लाएगा, और लाता है। उसके बाद जब कटप्पा भल्लालदेव को बैल से बचाता है तब भल्लालदेव कटप्पा से कहता है ”तुम्हें जो चाहिए वह मैं तुम्हें दूंगा” और कटप्पा उससे कहता है कि ”वह चाहता है कि देवसेना को मुक्ति मिल जाए” अब आप यहां यह कहेंगे कि यह वचन तो पूरा नहीं हुआ लेकिन आप यहां भूल रहे हैं कि भल्लालदेव ने यह कहा था की तलवार लो और छुड़ा लो देवसेना को लेकिन कटप्पा ऐसा नही करता, obviously.
फिर आख़िर में महेंद्र बाहुबली जब माहिष्मती का राजा बनता है तब यह वचन देता है कि, इस राज्य में नीति न्याय या लगन के साथ काम करने वाला हर नागरिक अपना सिर उठा कर जिएगा… ऐसे व्यक्ति के साथ अगर कोई अन्याय करेगा तो उसका सिर कट कर पाताल में जा गिरेगा… यहीं मेरा वचन है… मेरा वचन ही है शासन!”
यह महेंद्र बाहुबली का आखिरी वचन है जिसे पूरा करने वह बाहुबली 3 में आएगा लेकिन हम सब जानते हैं कि महेंद्र बाहुबली ने अपने 25 साल शिवाडु बनकर बिताए हैं, जिसे ना तो कोई law पता है, ना तो कोई rule, तो वह किस तरह से करेगा माहिष्मती का शासन? क्या उसके शासन में माहिष्मती का सर्वनाश हो जाएगा? या दुश्मनों को मौका मिल जाएगा माहिष्मती पर हमला कर उसे जीतने का?
अब ये वचन पूरा होता है या नही ये तो पार्ट 3 में ही पता चलेगा।
तो आपका इस पर क्या कहना है? ये हमें कॉमेंट्स में ज़रूर बताएं।