Kalki 2898 AD

Kalki 2898 AD, जो हमारे इंडियन सिनेमा में बन रही पहली Dystopian future वाली फिल्म है, और जिसमें साइंस फिक्शन और माइथॉलजी का परफेक्ट कॉम्बो नजर आने वाला है, उसे ले कर आज तक आपने काफी सारी theories सुनी होगी की प्रभास का किरदार किस तरह से कल्की अवतार में ट्रांसफॉर्म होगा या दीपिका का किरदार कैसा होगा, या Ashavasthama यानी अमिताभ बच्चन और कल्की अवतार किस तरह से मिलेंगे लेकिन इनमें से सबसे ज्यादा अहम किरदार की अगर बात की जाए तो वो है कली का किरदार, क्योंकि कली का नाश करने हो तो कल्की आने वाले है, और कली का किरदार या यूं कहा जाए की कली से इंस्पायर्ड इस फिल्म के विलन का किरदार प्ले कर रहे है कमल हसन साहब, लेकिन फिल्म के फर्स्ट लुक टीजर में उनकी एक भी झलक नही नजर आई, लेकिन ऐसा माना जा रहा है की जो अजीब तरह का मास्क पहने हुए और बड़े मॉर्डन टाइप रथ में बैठे हुए रोबोट जैसे जो लग रहे है, वो कली हो सकते है लेकिन फिर भी आज तक कली के किरदार पर कम थ्योरीज बनाई गई है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी थ्योरी बताने वाले है, जो आपको सोचने पर मजबूर कर देने वाली है।

 

तो हमारी इस थ्योरी के हिसाब से कली या इस फिल्म का main villain, एक ऐसा इंसान है, जिसे इस पूरे यूनिवर्स पर राज़ करना है, और उसने अपने आप पर एक्सपेरिमेंट करके ताकतवर बना लिया है, अगर आपने Netflix की Stranger Things देखी है, तो उसमें नंबर 1 जिस तरह से अपने आसपास की बुराइयों के साथ कनेक्ट हो कर उन्हें अपनी ताकत बनाता था या जिस तरह से वो अपने दिमाग का इस्तेमाल कर सबको अपने वश में करता था, वैसा ही कली भी कारेगा, क्योंकि कली यानी कलयुग के सबसे खतरनाक विलन की ताकत ही, लोगों की negativity है, और जितनी negativity बढ़ेगी, उतनी उसकी ताकत भी बढ़ेंगे, इसलिए वो अपनी एक ऐसी आर्मी तैयार कर रहा है, जिसमें उसका एक एक अंश होगा, यानी की वो सबकी बुराइयों को अपना हथियार बनाकर, अपनी अंश वाले ऐसे हाइब्रिड तैयार कर रहा है, जो इस दुनिया को ख़तम करने में उसकी मदद करने वाले है, और हमने जो वीडियो में वो एक्सपेरिमेंट वाला एक सीन देखा था, वहा पर ही ये एक्सपेरिमेंट किया जा रहा होगा। इसके साथ ही कल्कि इस पूरी दुनिया से हर एक मंदिर, और वहां की मूर्तियों का भी नाश कर रहा है, क्युकी मंदिर और मूर्तियां पॉजिटिविटी के प्रतीक है, और कली का मकसद ही ये है की वो इस पूरी दुनिया से positivity या अच्छाई खतम कर दे, और इसलिए हमने वीडियो में एक रोबोट को शिवलिंग के पास जाते हुए देखा था, और तभी Ashavathama का लुक सामने आता है, और तब ही उन्हें पता चलेगा की अब उनकी मुक्ति होने का वक्त आ गया है, और अब उन्हें अपनी मुक्ति के लिए भगवान विष्णु के दसवें अवतार कल्की को ढूंढना है, और यहां से शुरुआत होगी Ashavathama की कल्की को ढूंढने की और अपने साथ बाकी के लोगों को जोड़ने की, जो मिलकर कली का सामना करेंगे, जो वीडियो में दिख रही ब्लैक आर्मी और व्हाइट आर्मी बता रही है।

 

तो आपका इस थ्योरी पर क्या कहना है? ये हमें कॉमेंट्स में ज़रूर बताएं।

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Devara

इस वक्त NTR अपनी upcoming film Devara के लिए adrenaline-rushing action sequence की shooting कर रहे है, जिसे समुंदर और तूफानों के बीच फिल्माया जा

Read More »
Saaho 2, Prabhas ,Shraddha Kapoor,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Saaho 2

टाइटल देखकर आपको लग रहा होगा कि, एक्शन देखकर critics की हंसी क्यों निकली होगी। दरअसल इस फिल्म में सिर्फ एक्शन ही एक्शन था, इसलिए

Read More »
RRR ‎S. S. Rajamouli, Ram Charan, Jr. NTR

RRRR

आरआरआर मूवी के पार्ट वन में एसएस राजामोली ने जो किया था अब वो हमेशा के लिए दर्शकों के दिलों में एक उम्मीद की जगह

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​