Bahubali 3

आज कल science फ़िक्शन वाली कहानियो का ट्रेंड चल रहा है, जैसे रणबीर कपूर की Brahmastra काफी हिट रही, और अब प्रभास की अपकमिंग कल्की 2898 AD हमें एक अलग ही दुनिया में ले जाने वाली है और साथ ही हमारी mythology में भी कई ऐसी कहानियां है, जिसमे evil forces की बाते दिखाई गई है, तो इस बार हम ऐसा सोच सकते है कि शायद बाहुबली 3 में हमे ऐसा ही कुछ fictional देखने को मिले।

 

बाहुबली 2 के एंडिंग में हमने यह देखा था कि महेंद्र बाहुबली ने फ़िल्म के main अंटागोनिस्ट भल्लालदेव को मार दिया था, लेकिन ऐसा भी तो हो सकता है कि पार्ट 3 में भल्लालदेव का रिबोर्न हो, क्योंकि वो एक बहोत ही बेरहम इंसान था, जिसकी comparison डेविल या जिसको ब्रह्मराक्षस कहा जाता है वो था और फिक्शनल वर्ल्ड में ऐसे डेविल को कोई bad witch अपने magic से रिबोर्न कर सकती है, और वो दोगुने पावर्स के साथ फिर से जन्म लेता है और उसका एक ही मकसद होता है अपने मारने वाले को मरना और बदला लेना। अगर भल्लालदेव वापिस आता है तो वो बाहुबली के ही पीछे जाएगा और इस बार हो सकता है कि बाहुबली को उसका सामना करने के लिये किसी magic की या सुपरपावर की ज़रूरत पड़े, क्योंकि इस बार विलन की शक्ति ज़्यादा होने वाली है और वो हीरो पर भारी पड़ सकता है। लेकिन तभी कोई new entry भी होगी, जो बाहुबली को मदद कर सकता है या फिर कर सकती है। या पॉसिबिलिटीएस यह भी है कि महेंद्र बाहुबली और अवंतिका का जो बच्चा हो उसीमे कोई magical powers हो और वही डेविल भल्लालदेव को खत्म करने की चाबी हो। होने के लिये कुछ भी हो सकता है और सोचने वाली बात यह भी है कि क्या महेंद्र बाहुबली का बेटा भी उसके जैसा ही दिखेगा या इस बार किसी और सुपरस्टार को कास्ट किया जायेगा। यह तो अब आने वाले वक्त में ही पता चलेगा।

 

इसके साथ ही बाहुबली के फैंस के बीच एक सवाल हमेशा से रहा है की क्या भलालदेवा बाहुबली से ज़्यादा famous है?” इसका जवाब है कि अगर भलालदेवा जैसा विलन फ़िल्म में नही होता, तो हमे बाहुबली जैसा हीरो देखने को नही मिलता और कई fans ऐसे भी है जो सिर्फ भलालदेव और उसकी strong और epic acting देखने के लिए ही फ़िल्म बार बार देखते है। और अब जब बाहुबली 3 बनने वाली है, तब जाहिर सी बात है कि भलालदेव मर चुका है, तो उसका किरदार हमे पार्ट 3 में नही देखने को मिलेगा, और इस बात से कई fans नाराज है, लेकिन अगर ऐसा Sci-fi plus mythology का कॉम्बिनेशन लाया जाता है तो Bhalladev भी वापस आ सकता है और एसएस राजामौली साहब तो है ही एक ऐसे स्टोरीटेलर जो हमें अपनी दुनिया में ले जाते है, और हम भी उस दुनिया से बाहर आना नही चाहते।

 

तो आपका इस पर क्या कहना है? ये हमें कॉमेंट्स में ज़रूर बताएं।

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Toxic

जिस टाइटल रिवील का सबको इंतजार था, वो गया है और क्या आया है! रॉकिंग स्टार यश की अपकमिंग फिल्म जिसे यश 19 के नाम

Read More »
KGF 3, Yash, Sanjay Dutt, Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

KGF 3

KGF 3 ko lekar kaha jaa raha hai ki Rocky iss baar America ka rukh kar sakta hai, jaha pe uski madad American mafia karega.

Read More »
Adipurush

Adipurush

साल 2023 में रिलीज होने वाली फिल्म आदिपुरुष के बारे में हमारे नवाब एक्टर सैफ अली खान ने कुछ वक्त पहले एक बहुत ही कंट्रोवर्शियल

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​