बॉलीवुड में आने वाले वक्त में चाहे कितनी भी फिल्में रिलीज हो, पर उसके सामने पठान जैसी रिकॉर्ड creator फिल्म का बड़ा पहाड़ तो होगा ही, जिसे क्रॉस कर पाना मुश्किल ही नहीं, बहुत बहुत मुश्किल है। वो एक मैजिक था, जिसके मैजिशियन थे डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद।
पर अब पार्ट 2 के लिए सिद्धार्थ नहीं होंगे।
जी, सिद्धार्थ आनंद जिन्होंने पठान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाई और शाहरुख खान के जरिए बॉलीवुड को फिर से जिंदा किया, वह पठान 2 को डायरेक्ट नहीं करेंगे ऐसा कहा जा रहा है। इसलिए अब SRK fans भी tension में है। क्योंकि tiger 3 का हाल कौन भूला होगा। वो घाव तो बहुत मुश्किल भरे है। क्योंकि डायरेक्टर मनिष शर्मा का direction देख हमे तो शरम आई। तो अब pathaan 2 का नया डायरेक्टर कौन
होगा और क्या करेगा वो?
और आदित्य चोपड़ा ने ऐसा क्यों किया?
क्या यह सिद्धार्थ की आखिरी फिल्म फाइटर का नतीजा है, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही? क्योंकि उम्मीद तो थी फाइटर से और रितिक रोशन के साथ ऐसा पहला एरियल एक्शन ड्रामा बनाया था, पर फाइटर हर दिन बॉक्स ऑफिस पर फाइट ही कर रही थी बॉक्स ऑफिस नंबर्स के लिए, पर अफसोस।
पर यह फाइटर का नतीजा बिल्कुल नही है दोस्त। उससे क्या लेना देना। और ना ही YRF और Sid की partnership end होगी। अभी Tiger vs Pathaan भी है ना।
पर यह यशराज फिल्म्स की strategy भी लगती है। मतलब फिल्म के पहले पार्ट को कोई और डायरेक्टर डायरेक्ट करता है और उसके सीक्वल को कोई और डायरेक्टर। जैसे spy यूनिवर्स की फिल्में देखे तो, टाइगर फ्रेंचाइजी में- एक था टाइगर कबीर खान ने डायरेक्ट की, टाइगर जिंदा है अली अब्बास जफर ने और टाइगर 3 मनीष शर्मा ने। War सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट की और war 2 अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं। तो उस हिसाब से अब पठान 2 के डायरेक्टर भी बदल सकते हैं। क्योंकि, आदित्य चोपड़ा आने वाली एपिक एक्शन थ्रिलर फिल्मों को एक अलग आउटलुक देना चाहते हैं। इसलिए तो अपकमिंग टाइगर वर्सिस पठान को sid डायरेक्ट करने वाले है। शायद उसी की वजह से उन्होंने पठान 2 का जिम्मा नहीं लिया होगा। और सिद्धार्थ srk के साथ पठान के बाद उनकी आने वाली फिल्म किंग पर भी काम कर रहे हैं।
पर पठान का सिद्धार्थ और शाहरुख का duo कमाल का था। सिद्धार्थ एक सिंपल टॉपिक को भी तडका लगाकर हजार करोड़ कमा सकते हैं। ऐसे में उनका डायरेक्शन बहुत सारे लोग मिस करेंगे। शाहरुख की जवान ने भी हजार करोड़ कमाए, पर उससे पहले का कमाल पठान ने हीं किया था। ऐसे में कौन डायरेक्टर पठान 2 को डायरेक्ट करेगा और उस लेवल को मेंटेन रखेंगा, भगवान ही जाने।
- वैसे आपकी नजर में कौन डायरेक्ट कर सकता है पठान 2 को?