तो रश्मिका फैंस, बी रेडी! समथिंग इज ऑन द वे! और अपने heart को भी थोड़ा संभालकर रखिए।
अब हमें फिल्म पुष्पा 2 का क्रेज पूरी दुनिया में दिखाई दे रहा है। अगर सिर्फ एक टीजर के लिए इतना बझ होगा तो, सोचिए फिर फिल्म आने पर क्या होगा।
खैर, उस वक्त जो होगा सो होगा, पहले हम पुष्पा 2 के कुछ अपडेट्स पर बात करते हैं। और अपडेट्स देखकर यह लग रहा है कि, अब सिर्फ पुष्पा भाई को लेकर ही सरप्राइज नहीं दिया जाएगा बल्कि श्रीवल्ली को लेकर भी मेकर्स के पास कुछ सरप्राइज है।
तो यह श्रीवल्ली जैसा long लास्टिंग इंपैक्ट छोड़ने वाला कैरेक्टर निभाने वाली एक्ट्रेस रश्मिका मंदांना से जुड़ी खबर है। जो देने के लिए एक पोस्टर शेयर किया गया है, जिसका लूक हमने इससे पहले भी देखा होगा, जिसमें रश्मिका लाल कलर की साड़ी में नजर आई गोल्डन ज्वेलरी पहनकर। तो पुष्पा 2 के मेकर्स अब रश्मिका के जन्मदिन यानी 5 अप्रैल को उनका एक पोस्टर रिलीज करने वाले हैं, जो श्रीवल्ली का सेकंड लुक होगा।
और यह खबर सुनकर आप सामी सामी डांस करने मत लगिएगा, पोस्टर देखने के बाद करीएगा।
पर एक्चुअली वो सामी सामी ही था, जो रश्मिका के करियर का टर्निंग पॉइंट बन गया ऐसा हम कह सकते हैं क्योंकि 20 साल की उम्र में किरिक पार्टी जैसी कनाडा फिल्म से डेब्यू करने वाली रश्मिका को फिल्म गीता गोविंदम में विजय देवरकोंडा के साथ केमिस्ट्री बनाने के बाद भी पापुलैरिटी मिली थी, पर पुष्पा द राइस एक ऐसी फिल्म थी, जिसने उन्हें पैन इंडिया सुपरस्टार बना दिया।
और पुष्पा द राइज के बाद जिस तरह से उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ती गई, उसी तरह से उन्होंने अपने दाम भी बढ़ा दिए।
पुष्पा द राइज के लिए जिस तरह से रश्मिका ने 2 करोड़ लिए थे, उसी तरह पुष्पा 2 के लिए रश्मिका ने 3 करोड़ की डिमांड की, और डायरेक्टर सुकुमार को वो देने भी पड़े। मतलब सुकुमार ने अपने जेब से नहीं दिए, पर प्रोड्यूसर ने तो दिए ही होंगे। पर रश्मिका की बढ़ती फैन फॉलोइंग की वजह से ही तो डायरेक्टर सुकुमार ने पुष्पा 2 के उनके कैरेक्टर को फिर से लिखा, बहुत सारे चेंजेस किए क्योंकि ऑडियंस अब श्रीवल्ली को ज्यादा देखना चाहती है।
तो पुष्पा बहुत ही खास है रश्मिका के करियर के लिए, उन्हें नेशनल क्रश और सेंसेशन बनाने के लिए।
तो बस देखते हैं कि, 5 अप्रैल को पुष्पा 2 से रश्मिका का रिवील होने वाला लुक कैसा होता है।