Dunki

शाहरुख खान एक ऐसा एक्टर हैं जिन्होंने 90 के दशक में लोगों को प्यार के कुछ अलग ही मैंने बताए थे, फिर वो चाहे डीडीएलजे(दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे) से हो या के3जी(कभी खुशी कभी ग़म)। तब से शाहरुख का अलग ही इमेज बन गया था audience के सामने और वो इमेज ये था की बॉलीवुड के नजर में शाहरुख को रोमांस का किंग कहा जाने लगा था। लेकिन बरसो बाद शाहरुख खान ने कोई ऐसा फिल्म चुना है, जहां उनकी रोमांटिक इमेज उनका बिलकुल भी साथ नहीं देगी और वो है डंकी फिल्म। मेकर्स ने पहले ही बता दिया था कि, डंकी फिल्म की कहानी शाहरुख के किरदार से बिलकुल ही अलग होगी। जहां लोगों को शाहरुख को एक रोमांटिक बॉय की तरह देखना पसंद था, अब डंकी मूवी में उनकी इमेज और पहचान कुछ और ही होगी। जब शाहरुख से उनके डंकी फिल्म के किरदार के बारे में पूछा गया था, तो शाहरुख ने ये कहा था कि, “वो काफी एक्साइटेड है ऐसी फिल्म में काम करने के लिए जहां वो इंडिया के कुछ कानून तोड़ते नजर आएंगे”।

 

कहा शाहरुख ये सोच कर खुश हो रहे थे कि, वो डंकी फिल्म को ऑस्कर तक ले जाएंगे लेकिन अब लगता है ये उनके लिए मुश्किल होने वाला है। क्योंकि शाहरुख और ऑस्कर के बीच सबसे फेमस फिल्म आ गई है और वो फिल्म कोई और नहीं पुष्पा 2 है । रिपोटर्स की माने तो जिस दिन और जिस तारीख पर डंकी फिल्म रिलीज हो रही है, उसी तारीख पर पुष्पा 2 फिल्म को रिलीज करने का फैसला ले लिया गया है । पुष्पा 2 फिल्म के मेकर्स ने ये तक कन्फर्म कर दिया है कि, अब जो भी हो फिल्म तो 22 दिसंबर साल 2023 को ही रिलीज होगी। अब ऐसे में दो देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या डंकी मूवी के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी फिल्म का डेट चेंज करते हैं या इतनी बड़ी clash को accept करते हैं। अगर clash होता है तो audience के हिसाब से पुष्पा 2 का बोल बाला ज्यादा रहेगा और फिल्म डंकी कहीं कमजोर होता दिख सकता है।

 

बॉलीवुड के सबसे मशहूर तीन खानों को अभी हाल ही में एक साथ सुबह के 4 बजे एक पार्टी में स्पॉट किया गया था, जहां तीनो खान जिसमें शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान आते हैं, वो तीनों अपने आने वाली फिल्मों के बारे में और जिंदगी मैं जो भी चीज हो रहा है उसके बारे में बातें कर रहे थे। उसी बिच आमिर ने जब शाहरुख से पूछा की, कैसा रहा उनका experience राजकुमार हिरानी के साथ काम करने का ? तो शाहरुख ने बताया था कि, शाहरुख को काफी अच्छा लगा हिरानी के साथ काम करके। शाहरुख ने ये भी बोला कि, वो भी अब आमिर की तरह हिरानी की एक फैमिली मेंबर बन गए हैं। जिसके बाद तीनो उस पार्टी से एक साथ बाहर निकलकर अपने अपने घर चले गए थे। तो ये कुछ फैक्ट्स हैं डंकी फिल्म से रिलेटेड आपको ये फैक्ट्स जान कर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और तब तक आप अपना ध्यान रखें और हमेशा मुस्कुराते रहें।

 

 

Chandan Pandit

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Zara Hatke Zara Bachke

Zara bachke zara hatke

विक्की कौशल और सारा अली खान स्टारर फिल्म ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को दर्शकों का शानदार

Read More »

KGF 3

KGF 3 part 2 Thumbnail Ramika Rocky ने मिलाया हाथ ? Question क्यों मिलाया ramika Rocky ne hath? Kyon ramika ne Wapas Di Rocky ko

Read More »
Dhoom 4 ,Abhishek Bachchan, By Trupti bollygradstudioz.com

Dhoom 4

धूम 4 की हमारी कहानी में अब एक अलग ही मोड आ चुका है। अब सक्सेसफुल बिजनेसमैन रणविजय सक्सेना पूर्वी जो scientist अशोक की बेटी

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​