RRRR

RRRR

 

मैंने आपको पिछले वीडियो में बताया था कि ब्रिटिश शासन राम के गांव पर अटैक कर देते हैं। इस हमले में राम और गांव वाले सामान नहीं पाते और राम को वापस से जेल के अंदर डाल दिया जाता है। जब सीता यह बात भीम को बताती है, तो भीम अंग्रेजों से लड़कर जैसे-तैसे राम को छुड़ा लेता है। अब दोनों मिलकर अंग्रेजों से लड़ते हैं। अब इस स्टोरी को यहां से आगे बढ़ाने के लिए हमारे पास 2 केस हैं। पहला केस में, मेकर्स दोनों को आजादी तक जिंदा रख सकते हैं, और दूसरे केस में नहीं। बात करें पहले केस के बारे में। तो मान लेते हैं कि यह दोनों आजादी तक जिंदा होंगे, मतलब यह दोनों बाकी फ्रीडम फाइटर्स से मिलकर देश की आजादी तक जिंदा रहेंगे। क्योंकि राम के पिताजी यानी कि अजय देवगन ने कहा था, “देखो, राम एक आदमी के हाथ में बंदूक होने से यह लोग पीछे हट गए हैं। अगर सभी के हाथ में बंदूक आ गई तो यह लोग अपने देश वापस चले जाएंगे।” और दूसरे केस के हिसाब से हम मान लेते हैं कि यह दोनों आजादी से पहले ही मर जाएंगे, और इसके चांसेस बहुत ज्यादा हैं। देखो, राम और भीम आजादी की लहर को जगा देंगे, जैसे भीम के गाने ने हजारों लोगों को क्रांतिवीर बना दिया था। लेकिन यह सब करते-करते यह दोनों मर जाएंगे। अगर हम बात करें दोनों एक्ट्रेस के बारे में, यानी कि सीता और जैनी के बारे में, तो हो सकता है कि सीता और जैनी को ब्रिटिशर्स अपने बंदी बना लें, क्योंकि यह दोनों उनकी कमजोरी बना सकती है। अब आप लोग यह सोच रहे होंगे कि जेनि तो ऑलरेडी ब्रिटिशर है, तो उसे कैसे कैद कर सकते हैं? तो इसका जवाब है कि जानी के अंकल-आंटी मर गए हैं, और यह बात भी क्लियर है कि नए गवर्नर, जो भी आएंगे, वह पहले वाले से बहुत ज्यादा खतरनाक होंगे। तो यह थी आर आर आर 2 की पूरी फैन थ्योरी। मुझे यकीन है कि यह फिल्म बीआरआर की तरह एक बहुत अच्छी फिल्म साबित होंगी। लेकिन अगर फिर भी मैंने कुछ मिस कर दिया हो, तो आप लोग मुझे कमेंट सेक्शन में बताइएगा जरूर। या फिर आपके पास और कोई थ्योरी है, तो वह भी कमेंट सेक्शन में मुझे जरूर बताना। मैं उस पर भी एक स्टोरी बना दूंगा।

 

*******

आर आर आर 2 का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। “RRR” ने पूरे भारत देश को गौरवान्वित महसूस करवाया है, और कुछ वैसे ही उम्मीद अब उसके सिक्वल से भी है। और इसको हासिल करने के लिए हो सकता है कि “आर आर आर” यश राज फिल्म्स के साथ हाथ मिला ले। अब मैं ऐसा क्यों बोल रहा हूं? चलिए आपको बताता हूं। देखो दोस्तों, आज “RRR” को सिर्फ इंडिया में ही नहीं, विदेशों में भी काफी प्यार मिला है। तभी जाकर “RRR” को ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया था, और उसने ऑस्कर जीता भी। अगर “आर आर आर” फिल्म को ओवरसीज में प्यार नहीं मिलता तो मुझे नहीं लगता कि “RRR” ऑस्कर के लिए जा पत्ती। जब आपको इतना प्यार मिला है ओवरसीज से तो हो सकता है कि राजामौली सर विदेशों में भी अच्छे से “RRR 2” को रिलीज करना चाहें और विदेशी ऑडियंस को धन्यवाद कहें। पूरे इंडिया में बेस्ट ओवरसीज डिस्ट्रीब्यूटर, अगर कोई है तो वह YRF है। और इसका सबूत पठान की कमाई है। पठान ने बिना चाइना के ओवरसीज़ में लगभग 500 करोड़ कमा लिए हैं, और इस वक्त पठान बांगलादेश में हाउसफुल जा रही है। लगातार दूसरे हफ्ते तो हो सकता है कि “आर आर आर” की टीम और राजामौली आरआर 2 के डिस्ट्रीब्यूशन का काम YRF को दे सकते हैं, ताकि वह लोग “RRR” को अच्छे से फ़ौरन में डिस्ट्रीब्यूट करें और फ़ौरन से भी 500-600 करोड़ के आसपास की कमाई कर सकें। इसका दूसरा पार्ट कर सके। वैसे जैसा प्यार मिला है पहले पार्ट को, मुझे पूरी उम्मीद है कि जब उसका दूसरा पार्ट आएगा और YRF इसे डिस्ट्रीब्यूट करेगा, तो फ़ौरन में भी कई सारे रिकॉर्ड बॉक्स ऑफ़िस के आर आर आर तोड़ देगी। क्योंकि विदेशी लोग भी तो “RRR 2” का वेट कर रहे हैं। इसीलिए कह रहा हूँ, अगर अच्छे से डिस्ट्रीब्यूटर मिला तो विदेशों में भी रिकॉर्ड बना सकती है “RRR 2″।

******

Divanshu

 

 

 

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Bahubali 3 , Prabhas by Manisha Vidhani ,bollygradstudioz.com

Bahubali 3

अठारवीं सदी का वक्त हमारे हिंदुस्तान के लिए काफी कठिन था, जहाँ एक तरफ अंग्रेजों का कहर था, तो वहीं दूसरी तरफ मुघल empire भी

Read More »

Pushpa 2

Train से हुई Sandalwood smuggling?   आंध्र प्रदेश से दिल्ली तक लाल चंदन की Smuggling, train से करने वाली Gang के एक Member को रेलवे

Read More »

Bahubali 3

Bahubali Saga या बाहुबली यूनिवर्स की सबसे अहम कड़ी आगरा कोई है, तो वो है उसमें दिए गए वचन, जिन्हें पूरा करने में काफी कुछ

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​

Get Connected