रामानंद सागर की रामायण के एक्टर्स आदिपुरुष पर तो बरस ही चुके हैं, पर अब BR Chopra’s epic TV show ‘Mahabharat के एक actor ने भी आदिपुरुष पर अपना रिएक्शन दिया है और उनका नाम है Gajendra Chauhan, जिन्होंने इस शो में युधिष्ठिर का किरदार निभाया था।
गजेंद्र चौहान prestigious Film and Television Institute of India, aka FTI के चेयरमैन भी रह चुके हैं।।उन्होंने कहा कि,” मैंने पहले आदि पुरुष के टिकट्स बुक किए थे पर पता नहीं मेरे दिल ने कहा कि, मुझे शायद यह फिल्म देखने के लिए नहीं जाना चाहिए।
वैसे इस फिल्म के जो डायलॉग राइटर और लिरिसिस्ट है मनोज मुंतशिर, वह एक अहंकारी इंसान है। उन्होंने काफी जगहों से कॉपी करके फिल्म में बहुत ज्यादा गड़बड़ की है। मुझे ऐसे लगता है कि यह गिरी हुई सोच का नतीजा है।
वैसे आदिपुरुष का जो डायलॉग है, “जलेगी तेरी बाप की”, उसमें से अब बाप वर्ल्ड को हटा दिया है और वहां पर लंका शब्द का यूज किया है। पर अब यह सब करके क्या फायदा? यह सब तो मेकर्स को पहले करना चाहिए था ना।
16 जून को रिलीज हुई प्रभास और कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष बुरी तरह से फंस चुकी है पर इस फिल्म को bad रिव्यूज मिलने की वजह से ऑडियंस ने मुंह फेर लिया है। पर इसका फायदा हो रहा है हॉलीवुड फिल्म Spider-Man: Across the Spider-Verse’ को।
दरअसल आदिपुरुष को रिस्पांस ना मिलने की वजह से इस हॉलीवुड फिल्म को ज्यादा शोज मिले हैं। इंडिया में, चौथे हफ्ते में theatre वालों ने शोज बढ़ा दिए है। IMAX and 4DX screens भी बढ़ा दी है।
वैसे आदि पुरुष ने हिंदी वर्जन में पहले दिन 37 करोड़ की कमाई की थी और रिलीज के बाद छठवें (6th) दिन सिर्फ सात करोड़ की कमाई की। तो वही स्पाइडर-मैन ने तीसरे हफ्ते में ग्लोबली 50 करोड़ तो कमा ही लिए, वह भी सिर्फ इंडिया में।
मतलब आदि पुरुष की वजह से स्पाइडर-मैन का अच्छा खासा फायदा हुआ है।