लैला मजनू, बुलबुल और काला जैसी फिल्मों में काम करके एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ने audience का दिल ऐसा जीता था कि audience अब उन्हें हर फिल्म में देखने के लिए काफी excited हो जाते हैं। यहां तक कि, जब audience को ये बात पता चली थी कि, तृप्ति भी कास्ट की गई है एनिमल फिल्म के लिए तो audience रश्मिका मंधाना को छोड़ कर तृप्ति के बारे में अपने मेकर्स से सवाल जवाब पूछते हुए नजर आए थे। एक इंटरव्यू में जब तृप्ति से पूछा गया था कि, एनिमल फिल्म में जब उन्हें कास्ट किया गया था तब उन्हें इस बात की कितनी खुशी थी कि वो एक्टर रणबीर कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली है? तृप्ति ने जवाब देते हुए कहा था कि, वो बहुत एक्साइटेड थी लेकिन जैसे ही वो सेट पर पहुंची उन्हें देखा था कि, सेट पर रणबीर उनसे पहले पूछ चुके थे और तो और एनिमल फिल्म के लिए तृप्ति से ज्यादा एक्साइटेड और नर्वस रणबीर नजर आ रहे थे। अब देखना ये है कि तृप्ति अपनी एक्टिंग स्किल से audience का दिल जीत पाती है या नहीं।
जब कोई नई फिल्म बनती है तो बिना किसी problem के या बिना spotlight में आए, फिल्म रिलीज हो ही नहीं सकती और ऐसा ही कुछ हुआ था एनिमल फिल्म के साथ। कुछ दिन पहले ये खबरें आ रही थी कि, एनिमल फिल्म एक रीमेक वर्जन है वो भी साउथ कोरिया की फिल्म ओल्ड बॉय कि जो साल 2003 में आई थी। जब इस खबर के बारे में फिल्म के मेकर्स से पूछा गया था तो उन्होंने साफ-साफ कह दिया था कि, एनिमल फिल्म एक original फिल्म है और इसकी कहानी भी बिल्कुल नई है। लेकिन फिर भी लोगों का कहना था कि, मेकर्स ने ओल्डबॉय फिल्म से उसकी फाइट सीन को कॉपी किया था ताकि एनिमल फिल्म को हाइप मिल सके। जब ये खबर एनिमल फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वंगा तक पहुंची तो उन्होंने क्लियर कह दिया था कि, अगर किसी को भी फिल्म को लेकर कोई doubt है तो वो रिलीज के वक्त theatre जाकर अपनी doubt क्लियर कर ले।
कुछ दिन पहले कबीर सिंह फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा और बाहुबली फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली एक दूसरे से अपनी-अपनी फिल्मों के बारे में बातें कर रहे थे और उसे meeting में राजामौली ने संदीप से एनिमल फिल्म के बारे में एक बात पूछी थी और वो बात ये थी कि, एक्टर रणबीर कपूर का कबीर सिंह से कोई connection हैं या नहीं ? ये सुनते ही पहले तो संदीप हंसने लगे थे फिर उन्होंने जवाब देते हुए कहा था कि, कबीर सिंह और एनिमल फिल्म में रणबीर कि कैरेक्टर में बहुत ज्यादा अंतर है क्योंकि कबीर सिंह में violence को थोड़ा काम दिखाया गया था तो वही एनिमल कि हर सीन में audience को violence देखने मिलेगी वो भी एक strong कहानी के साथ। अब देखना ये है कि, संदीप जो इतनी बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं एनिमल को लेकर वो किस हद तक सही होती है और audience को कितना एंटरटेन करती है।
Chandan Pandit