एक्टर ऋतिक रोशन अपनी शब्दों से खेलना बहुत अच्छे से जानते हैं क्योंकि वो अक्सर ऐसे ऐसे जवाब देते हैं कि, audience उनकी बातें सुनकर या तो कंफ्यूज हो जाती है या सर पकड़ कर बैठ जाती है। इस बार भी ऋतिक ने अपनी एक बात से audience को पूरी तरह से गुमराह करके रख दिया था। हुआ ये था कि, एक इंटरव्यू में ऋतिक से पूछा गया था कि सर आप फिल्म क्रिश 4 के बारे में कुछ बताइये, तो ऋतिक ने जवाब देते हुए कहा था कि, वो एक सच बात बताएंगे और दूसरी झूठ। ऋतिक ने कहा कि, क्रिश फिल्म में या तो जादू मारा जाएगा या क्रिश अपना सब कुछ हार जाएगा। जब से audience ने ऋतिक का ये जवाब सुना है वो कन्फ्यूज हो गए हैं कि, आखिर इन दोनों जवाबों में कोन सी बात सही है और कोन सी बात गलत । यहां तक कि ये जवाब सुनकर audience कि एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है फिल्म को देखने की।
अगर देखा जाए तो audience किसी ना किसी एक्टर कि दीवानी होती ही हैं, लेकिन कभी कभी एक एक्टर भी दूसरे किसी एक्टर का फैन बन जाता है और ऐसा हुआ था एक्टर रणवीर सिंह के साथ। एक इंटरव्यू में रणवीर ने बताया था कि, जब उन्होंने एक्टर ऋतिक रोशन की बॉडी देखी थी फिल्म क्रिश 3 में तभी रणवीर उनके फैन बन गए थे यहां तक कि, फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद रणवीर खुद ऋतिक के घर गए थे। वो भी उनसे टिप्स लेने ताकि रणवीर भी ऋतिक की तरह बॉडी बना सकें। बॉडी बनाने के चक्कर में आज रणवीर और ऋतिक एक अच्छे दोस्त बन चुके हैं और रणवीर हमेशा ऋतिक की हर चीज को चीयर करते हुए नजर आते हैं। अब रणवीर को ऋतिक की फिल्म क्रिश 4 का बेसबरी से इंतजार है, यहां तक कि रणवीर ने ऋतिक से मजाक-मजाक में क्रिश 4 की रिलीज डेट भी जाननी चाही थी लेकिन ऋतिक ने जवाब देते हुए कहा था कि, इंतजार का फल मीठा होता है।
फिल्म क्रिश के बाद एक्टर ऋतिक रोशन कि इज्ज़त और भी बढ़ गई थी लेकिन अगर उन्हें कोई नई पहचान या कहू importance मिलना शुरू हुआ था तो वो थी उनकी फिल्म क्रिश 3। क्रिश के रिलीज होते ही मानो जैसे थिएटर के बाहर कोई सैलाब आया था , यहां तक कि ऋतिक को कॉलेजों और स्कूलों में भी बुलाया जाने लगा था ताकि वो बच्चों को क्रिश की सुपरपावर का सही मतलब समझा सके। ऋतिक ने अपनी स्पीच में कहा था कि, सुपरपावर सिर्फ क्रिश के अंदर नहीं हमारे अंदर भी होती है बस हमें उसे इस्तमाल करना चाहिए फिर चाहे वो जैसा भी हो। कहीं अगर गलत चीज हो रही होती है और आप उसे रोकते हो तो वो भी एक सुपरपावर है जरूरी नहीं कि सुपरपावर का मतलब हवा में उड़ना या कोई जादू करना ही होता है । सुपरपावर का मतलब है ज़रूरतमंद लोगों की मदद करना भी और मेकर्स इस कॉन्सेप्ट को और हाइलाइट करेंगे क्रिश 4 में।
Chandan Pandit