Balwaan 2

फिल्म बलवान की शूटिंग जहां आराम से हो रही थी तो वहीं फिल्म के लीड एक्टर सुनील शेट्टी फिल्म की शूटिंग को लेकर नर्वस थे कि कहीं शूटिंग पूरी होने में कोई देरी ना हो जाए और बस अच्छे से शूटिंग हो जाए। फिल्म के एक सीन में जब सुनील और एक्ट्रेस दिव्या भारती पहली बार मिले थे तब दिव्या को सुनील के ऊपर गिरने कि एक्टिंग करने के लिए कहा गया था। मेकर्स ने इस सीन के बारे में अच्छे से समझा दिया था, सुनील और दिव्या को लेकिन जैसे ही मेकर्स ने एक्शन कहा था दिव्या गिर्ने की एक्टिंग करने की जगह सच में गिर गई थी सुनील के ऊपर और मेकर्स को वो इतनी पसंद आई थी कि उन्होंने उस सीन को एक परफेक्ट सीन भी कहा था और सीन उस सीन को ही फिल्म में डाला भी गया था। लेकिन उस सीन की वजह से सुनील थोड़ा डर गए थे क्योंकि वो नहीं चाहते थे कि, शूटिंग के दौरान किसी को भी चोट लगे और शूटिंग के लिए देरी हो।

जहां एक तरफ फिल्म बलवान को मेकर्स सिंपल रखने वाले थे वही मेकर्स ने फिल्म कि songs के लिए जब music composer महेश – किशोर से पूछा था कि, फिल्म में कितनी songs रखने से अच्छा होगा तो महेश – किशोर जी ने कहा था कि, अगर फिल्म में 5 ओरिजिनल गाने और एक हॉलीवुड के गाने का रीमेक वर्जन रखा जाए तो वो audience को फिल्म की तरफ attract करने का काम कर सकती है। इतना सुनते ही मेकर्स ने हॉलीवुड फिल्म वनीला आइस कि एक गाने को चुना था ‘आइस आइस बेबी’ जिसे कन्वर्ट करके धिन तक धिन तक में बदला गया था और मेकर्स का ये आइडिया सच में काम आया था और audience को भी ये गाना काफी पसंद आया था ।अब देखना ये है कि मेकर्स जब बलवान 2 को बनाएंगे तो क्या वो फिर से किसी हॉलीवुड गाने के रीमेक वर्जन को audience के सामने प्रेजेंट करेंगे या इस बार सारे गाने ओरिजिनल ही रखे जाएंगे।

एक्टर विक्रम गोखले एक सीनियर एक्टर थे और जब उन्हें बलवान फिल्म के लिए कास्ट किया गया था तो उन्हें एसीपी की

कैरेक्टर दिया गया था, तो वही एक्टर अवतार गिल को एक इंस्पेक्टर कि कैरेक्टर दिया गया था। लेकिन जब फिल्म कि स्क्रीनिंग रखी गई थी तो विक्रम जी ने देखा था कि, मेकर्स ने उनकी सीन्स कम रखी थी और अवतार जी की ज्यादा। फिर क्या था इस चीज़ को लेकर अवतार जी की विक्रम जी से बहस हो गई थी। बाद में मेकर्स ने समझाया था कि, अवतार जी कि कैरेक्टर में कुछ-कुछ सीन कॉमेडी के साथ थी इसलिए उन्होंने अवतार जी के सीन्स को ज्यादा रखा था। बहुत समझाने के बाद विक्रम जी शांत हो गए थे और उन्होंने एक्टर सुनील शेट्टी से कहा था कि, “ अब वो फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए ज्यादा देर नहीं रुक सकते इसलिए वो घर जा रहे हैं” और इतना कहते ही विक्रम जी वहां से चले गए थे बिना किसी को कुछ बोले।

Chandan Pandit

 

 

 

 

 

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Rambo, tiger shroff,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Rambo

Thumbnail : खतरे में है india? नई दिल्ली के पालम एयरबेस पर सामान्य से कहीं ज्यादा हलचल हो रही थी, इंडियन आर्मी की पैरा SF

Read More »
gadar

Gadar 2

फिल्म गदर को रिलीज हुए 22 साल पूरे हो चुके हैं, तो जाहिर सी बात है कि फिल्म के सभी कलाकार और क्रू मेंबर्स बहुत

Read More »
Mr. India

Mr. India 2

2050 का समय दुनिया में सात देश सुपर पावर की मान्यता प्राप्त कर चुके हैं जिनमें पांच पुराने विश्व महाशक्ति अमेरिका ब्रिटेन फ्रांस रसिया और

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​