Munna Bhai-3

Munna Bhai अपने आप में ख़ास थी और इसका cultural impact भी लोगों में काफी ज्यादा था. Lage Raho Munna Bhai ही वह film थी, जिसने “Gadhigiri” term को इतना famous किया, की असली ज़िन्दगी में भी लोग corrupt officers को लाल गुलाब देने लगे ताकि उन्हें अपनी गलती का एहसास हो. Film की popularity इतनी थी की इसकी piracy भी खूब हुई. तब तो वह दौर था जब लोगों को नियम और क़ानून के बारे में कुछ ख़ास पता नहीं था. हालांकि जब एक बार writer Dilip Prabhawalker बस से Pune आ रहे थे, तब उन्होंने देखा की film Lage Raho Munna Bhai की pirated version, बस में दिखाई जा रही है. उस दौरान film theatre में लगी हुई थी. Dilip को जब इस बात का एहसास हुआ तो उन्होंने तुरंत ना सिर्फ लोगों को ऐसा करने से रोका, बल्कि उन्होंने police को भी इस बारे में inform कर दिया. Sanjay Dutt के पिता Sunil Dutt भी Film “Lage Raho Munna Bhai” में शामिल होना चाहते थे, लेकिन उससे पहले ही उनकी मौत हो गयी.

Munna Bhai 3 की ही तरह Rajkumar Hirani “Lage Raho Munna Bhai” की script में भी उलझ गए थे. वह इसमें कई चीज़ेँ add करना चाहते थे, जिस वजह से वह कई बार film की scripting में बदलाव ला रहे थे. Hirani तब film की script से satisfy ही नहीं हो पा रहे थे, लेकिन finally वह इस film को पूरा करने में ना सिर्फ कामयाब हुए बल्कि उनकी यह film blockbuster रही. शायद ऐसा ही condition Hirani के साथ फिलहाल हो रहा है. Hirani Munna Bhai 3 की scripting से कुछ उसी तरह से satisfy नहीं हो रहे जैसा वह Munna Bhai 2 के दौरान हो रहे थे. हम बस यही उम्मीद करते है की Munna Bhai 3 की लिए Hirani कुछ धमाकेदार plot के साथ वापसी करें. वैसे भी उनकी बनायीं हुई कोई भी film कहानी के मामले में कभी weak नहीं रही है. Munna Bhai 3 से भी हम high expectation रख सकते है. Hirani अब इतने सालों से जब किसी script पे काम कर रहे है, तो वह कुछ बड़ा जरूर ही लाएंगे.

Munna Bhai में “Circuit” के नाम से मशहूर Arshad Warsi का कहना है की वह एक “Underrated or underused” actor है. Arshad का कहना है की वह industry में काफी कुछ कर सकते थे, अगर उन्हें वह मौका मिला होता. Arshad कहते है की “मैं जानता हूँ की मैं इससे ज्यादा कर सकता हूँ, और मैं इससे ज्यादा कर सकता था. यह बात सच है की मैं underused हूँ. मैं बहुत सारी projects कर सकता हूँ और ऐसी बहुत सारी projects थी, जिसे मैं करने वाला था लेकिन लास्ट मिनट पे यह किसी और को दे दी गयी. मैंने realise किया की उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था, क्यूंकि मैं उन projects को बेहतर तरीके से कर सकता था. इसी कारण मैं खुद को underused और underrated मानता हूँ.” Arshad की यह बात Bollywood में हर supporting actors की है. इन actors में talent तो काफी होता है, लेकिन उनका industry में कम connection होने से, वह पीछे रह जाते है. उम्मीद है की “Munna Bhai 3” से Arshad की ज़िन्दगी में काफी बदलाव आएगा.

“Munna Bhai 3” में Munna की प्रोफेशन, बदल सकती है. असल में Rajkumar Hirani जब “Munna Bhai 2” की script पे काम कर रहे थे, तो वह film की theme को doctors के बदले lawyers पे रखने वाले थे. हालांकि Hirani की लिखी गयी वह script, उन्हें बिलकुल पसंद नहीं आई, जिस कारण script को बदलना पड़ा था. “lage Raho Munna Bhai” के release के बाद, जब Hirani “Munna Bhai 3” की script पे पहली बार का कर रहे थे, तो वह एक बार फिर film की theme में बदलाव लाने की सोच रहे थे. Hirani, Munna Bhai के किरदार को कही दूसरे जगह ले जाना चाहते थे. इसके लिए Hirani ने America को select किया, लेकिन बाद में यह script भी drop कर दी गयी. हो सकता है की “Munna Bhai 3”, doctor की कहानी पे ना हो. क्या पता इस film में Munna एक Technical Engineer बन जाए और इस चक्कर में उसे कोई ऐसी machine मिल जाए, जो space में Aliens को frequency भेजती हो, जिस कारण Munna और Circuit किसी बरी मुसीबत में फँस जाए.

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Judwa 3 by Lavanya Chaudhary bollygradstudioz.com

Judwaa 3

Judwa3  Salman Khan or David dhavan ne mil kar ek esi comedy movie banai jiske bare mai ustime logo ne socha toh tha par excute

Read More »

Salaar vs Dunki

ये साल धमाकेदार फिल्मों और comebacks का तो रहा ही है लेकिन साथ ही ये साल clashes का भी रहा है, कैसे इस साल का

Read More »
War 2 Hrithik Roshan & Tiger Shroff ,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

War 2

फिल्म वॉर ने अपना एक अलग ही रिकॉर्ड बनाया था स्पाई यूनिवर्स की दुनिया में औ‌र अब बारी है फिल्म वॉर 2 की। जहां एक

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​

Get Connected