War 2

रितिक रोशन से एक डांस नंबर तो हर कोई except करता है, उनकी फिल्मों में। और अब उनके साथ एनटीआर है, जिनका डांस पूरे वर्ल्ड में आर आर आर से पॉपुलर हो गया है। So, can you imagine these two actors on screen dancing in a song? मुझे नहीं पता कि फिल्म की स्टोरी क्या होगी और कैसे यह दोनों मिलेंगे, कहां से एक डांस नंबर जिस पर यह दोनों डांस करेंगे? हम अगर “War” में घुंघरू जैसा गाना दिखा सकते हैं या एक होली के ऊपर गाना दिखा सकते हैं, तो निश्चित रूप से एक गाना होगा जिसमें ह्रितिक और एनटीआर एक साथ नृत्य करेंगे। यह एक बहुत ही बड़ा पॉइंट हो सकता है फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए, जहां आपके पास पहले से ही ह्रितिक और एनटीआर हैं। लेकिन उनका एक डांस नंबर पहले ही रिलीज़ कर दिया जाता है तो ऑडियंस तो बिल्कुल पागल हो जाएगी। आप लोगों का इस बारे में क्या सोचना है? क्या आप लोग भी एनटीआर और ऋतिक को एक साथ डांस करते हुए देखना चाहते हैं ऑनस्क्रीन? अपने विचार कमेंट सेक्शन में ज़रूर बताएं।

****†***

एक पॉसिबिलिटी War फिल्म में यह भी है कि एनटीआर को विलेन के रूप में दिखाया जाए, शायद हो सकता है। ऐसा वैसे मुझे नहीं लगता, पर फिर भी एक बार मान लेते हैं। जिस तरीके से जिम की स्टोरी पठान में दिखाई गई है या फिर टाइगर 3 में इमरान को विलेन के रूप में दिखाया जाएगा, तो डेफिनेटली कोई ना कोई relevant स्टोरी होगी उनके विलेन बनने के पीछे। शायद एनटीआर को War 2 में विलेन के रूप में दिखाया जा सकता है, लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगता कि कोई साउथ इंडियन एक्टर इतना बड़ा एक्टर अभी इंडिया के खिलाफ जाने वाला विलेन का कैरेक्टर प्ले करेगा, वह भी War 2 जैसी फ़िल्मों में। लेकिन मैं दोबारा बोल देता हूं, यह थ्योरी है और कुछ नहीं। मैं उम्मीद करूंगा कि उनका कैरेक्टर विलेन का ना हो। वैसे, आपको क्या लगता है? एनटीआर का कैरेक्टर क्या होगा War 2 में, विलेन का या स्पाई का? कमेंट सेक्शन में अपनी राय ज़रूर बताना।

**********

War 2 को लेकर लोगों में काफी ज्यादा एक्साइटमेंट है क्योंकि इस फिल्म से जुड़ी जो रिपोर्ट आ रही है, वह फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए काफी है। कुछ रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि War 2 के अंदर हमें “कबीर vs जिम” देखने मिलेगा। अब आप लोग कहोगे कि जिम कैसे हो सकता है? जिम तो “पठान” में मर गया। तो मैं आपको बताना चाहता हूं, आप लोग बड़े भोले हो। जिस विलेन ने पूरे फिल्म के अंदर पठान को परेशान करके रख दिया, उसका अंत इतनी आसानी से हो जाएगा, ये आपने सोच भी कैसे लिया? इस रिपोर्ट के साथ-साथ, एक और रिपोर्ट काफी ज्यादा इंटरनेट पर वायरल हुई थी। और वह रिपोर्ट यह थी कि makers “जिम” का spy यूनिवर्स कनेक्शन explain करेंगे। और बोला तो यह भी जा रहा है कि War 2 टाइगर की स्टोरी लाइन को आगे बढ़ाएगी। इस बात का मतलब यह होता है कि या तो टाइगर 3 में रितिक का cameo होगा या फिर War 2 में टाइगर का। अब यह देखना इंटरेस्टिंग होगा। इन सब में “पठान” का कैरेक्टर कहां पर और कैसे फिट होता है?

*********

 

Divanshu

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Krrish

Krrish-4

Rakesh Roshan ने Hollywood फिल्मों के famous characters को ध्यान में रखते हुए Krrish बनाया है, यह बात तो सब जानते है, लेकिन तब भी

Read More »
Tiger 3 , Salman Khan, Emraan , Katrina, Bollygrad Studioz,bollygradstudioz.com

Tiger 3

Tiger 3 की कहानी की कहानी twists और turns से भरी होने वाली है। माना जा रहा है कि film के part 3 में Salman

Read More »
Karan Arjun 2,Salman Khan and Shah Rukh Khan, bollygradstudioz.com

Karan Arjun 2

India ka asli culture India ki cities mein nahi, balki India ke gaon mein basta hai. Aisi hi baat hai Lambi Dehar Mines ki. Ek

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​