Pushpa 2

फिल्म पुष्पा 2 का क्लाइमेक्स सीन शूट हो चुका है और उस सीन ने मानो जैसे ये रिवील कर दिया हो कि पुष्पा 3 भी बहुत जल्द आएगी। कुछ दिन पहले ये खबर सामने आई थी कि, पुष्पा 2 के डायरेक्टर सुकुमार ने फैसला किया था कि, वो पहले पुष्पा 2 के क्लाइमेक्स सीन को शूट कर लेंगे ताकि वो बाद में आराम से धीरे-धीरे पूरी फिल्म को शूट कर सके। सुनने में ये आया था कि सुकुमार ने क्लाइमेक्स सीन को ऐसे शूट किया है जिसे देखकर ये लग रहा हैं कि, मेकर्स पुष्पा 3 भी बहुत जल्द बनाएंगे। जब सुकुमार से इस खबर के बारे में पूछा गया था तो सुकुमार ने कहा था कि, “आप लोग फेक न्यूज पर इतना क्यों विश्वास करते हैं” अगर ऐसा कुछ होगा तो मैं खुद फिल्म से जुड़ी जानकारी आप लोगों को दे दूंगा। सुकुमार ने तो इस बात को क्लियर कर दिया है, लेकिन फिर भी audience को लग रहा है कि पुष्पा 3 आएगी ।

आखिर फिल्म मेकर्स चाहते हैं क्या है अपनी फिल्म से जिसे देखो वो अपनी फिल्म में किसी ना किसी एक्टर का कैमियो करवा रहे हैं और अब डायरेक्टर सुकुमार भी बहती गंगा में हाथ धोते हुए नजर आ रहे हैं। सुनने में ये आया है कि, साउथ के सुपरस्टार सूर्या को सुकुमार ने कुछ दिन पहले अप्रोच किया था पुष्पा 2 के लिए वो भी एक्टर अल्लू अर्जुन के अपोजिट, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है सूर्या ने। जब सूर्या से इस खबर के बारे में पूछा गया था तो सूर्या ने बस इतना कहा था कि, वह अभी sure नहीं है फिल्म को लेकर क्योंकि वह अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स में बिजी है । जैसे ही वो फ्री होंगे तब ही वो शूटिंग शुरू कर पाएंगे अगर तब तक सुकुमार रुक पाए तो। शायद यही कारण है कि, सुकुमार ने पुष्पा 2 की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया है। अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि अगर सूर्या की एंट्री होगी तो किस रोल में होगी।

अब नहीं लगता कि एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना फिल्म पुष्पा 2 को लेकर serious हैं, क्योंकि पहले तो रश्मिका की बहस फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार से हुआ था और अब एक्टर अल्लू अर्जुन से भी हो गया है। शायद अब रश्मिका को बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं है फिल्म में क्योंकि सुनने में ये आया था कि, रश्मिका अब पुष्पा 2 के सेट पर जाती है चुप चाप रहती है अपनी शूटिंग पूरी करके direct अपने घर चली जाती है। शायद यही कारण है इसलिए सुकुमार ने सबसे आखिरी में रश्मिका के साथ शूटिंग कर रहे है क्योंकि फिल्म की लग भाग सारी सीन्स की शूटिंग हो चुकी है और अब सिर्फ एक दो सीन्स की शूटिंग ही बाकी है जिसके बाद मेकर्स फिल्म के प्री प्रोडक्शन की काम में बिजी हो जायेंगे और उसके बाद फिल्म को रिलीज़ कर दिया जायेगा। अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि, सुकुमार फिल्म को रिलीज करने के लिए इतना वक्त ले रहे हैं तो आखिर क्या खास होगा फिल्म में।

Chandan Pandit

 

 

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

KGF 3

KGF 3

Thumbnail : –  कैसे हुए action scene shoot ? Rishtedar har kisi ki life mai hote hai lekin rishtedar kisi ko bhi ache nhi lgte

Read More »
Puspa 2 ,Directed by Sukumar. With Allu Arjun, Fahadh Faasil, Rashmika Mandanna, Vijay Sethupathi Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Pushpa 2

  Aaj jo mai aapko Bharat ke naam chin or saare duniya mein mashoor Daud Ibrahim ke right hand yaani ki chota Rajan ke baare

Read More »

Baahubali 3

अपने किले सिंहगढ़ पर मुगलोंं का झंडा लहराते हुआ देखकर रानी जीजाबाई गुस्से से लाल हो गई और उन्होंने दासी से कहा,” शिवा को बुलाओ”।

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​