Dunki

कोई एक्टर अपनी एक personality बना लेता है audience के सामने तो audience को हमेशा यही लगता है कि, वो एक्टर अपनी असल जिंदगी में भी ऐसा ही होगा लेकिन ऐसा नहीं होता। एक्टर सतीश शाह बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में एक कॉमेडियन एक्टर के लिए जाने जाते हैं । एक दिन उनका कैरेक्टर ही उनकी problem बन गया था। हुआ ये था कि सतीश जी की पत्नी की हालत बहुत ज्यादा खराब हो गई थी, इतना ज्यादा कि वो मर भी सकती थी अगर उन्हें समय पर hospital ना ले जाया गया होता। उस दिन hospital में कुछ ऐसा हुआ था कि, “सतीश जी एक आदमी को थप्पड़ मारना चाहते थे लेकिन मार नहीं पाए थे”। हुआ ये था कि, सतीश जी hospital के बाहर बैठे थे और उतने में एक आदमी आया और उसने बोला कि, “सर आप ऐसे उदास होकर क्यों बैठे हैं कोई joke-woke सुनाइएना। बस क्या था फिर सतीश जी को इतना सुनते ही गुस्सा आ गया था और अपने उस गुस्से को कंट्रोल करने के लिए सतीश जी वाहा से चले गए। अब देखना ये है कि सतीश जी audience को डंकी में impress कर पाते हैं या नहीं।‌

डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के लिए एक्टर शाहरुख खान के बाद किसी को कास्ट करने में कोई दिक्कत नहीं हुआ था तो वो एक्टर विक्की कौशल थे। हिरानी ने बताया था कि, उन्हें एक ऐसे एक्टर की तलाश थी जो देखने में एक army officer की तरह लगे । तो हिरानी को विक्की की फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में याद आया तो हिरानी ने ये फैसला किया था कि, वो फिल्म डंकी में विक्की को भी कास्ट करेंगे। जब विक्की से डंकी के बारे में पूछा गया था तो विक्की ने एक्साइटेड होकर कहा था कि, वो बहुत लकी फील कर रहे हैं कि उन्हें बॉलीवुड के किंग खान के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिल रहा है और साथ ही एक ऐसे डायरेक्टर के साथ काम करने का मौका मिल रहा है जो मास्टरपीस बनने के लिए मशहूर है। अब तो बस सभी को फिल्म का बेसबरी से इंतजार है ताकि हिरानी की एक और मास्टरपीस देखने को मिल सके।

इतनी सारी ब्लॉकबस्टर फिल्म रिलीज पर रिलीज हो रही है और लेकिन audience की सुई सिर्फ और सिर्फ एक फिल्म पर टिकी हुई है और वह फिल्म है मुन्ना भाई 3। लोगों ने मुन्ना भाई 3 के बारे में डायरेक्टर राजकुमार हिरानी से पूछ-पूछकर उन्हें परेशान कर दिया था। इसलिए एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने audience को खुश कर दिया और वो खबर ये था कि फिल्म डंकी के बाद हिरानी मुन्ना भाई 3 के ऊपर काम शुरू कर देंगे, लेकिन फिल्म कब तक आएगी ये अभी तक रिवील नहीं किया गया है। यहां तक कि जब हिरानी से इस खबर के बारे में पूछा था था तो हिरानी ने कोई जवाब नहीं दिया था उन्होंने इतना कहा था कि, “अभी वो डंकी में बिजी हैं”। फिल्हाल इतना सुनने के बाद audience खुश तो हैं लेकिन उन्हें अभी डंकी का इंतजार है।

Chandan Pandit

 

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Race 4 , Saif Ali Khan bollygradstudioz.com

Race 4

28 banks और 22,842 करोड़ का घोटाला! मतलब एक नहीं, दो नहीं, बल्कि 22000 करोड का fraud, यह सुनकर ही किसी को चक्कर आ जाएगा।

Read More »
Tiger 3 Coming on 21st April 2023 on eid , Salman Khan,Yash Vashishtha bollygagrd.com

Tiger 3

Operation Vajra ki taiyaari poori ho chuki hoti hai. Udhar Afghanistan ka padosi desh Tajikistan India ko uska airport use karne ki permission de deta

Read More »
JAWAN

Jawan

 Indian army गायक फौजी अभिमन्यु अपने घर आया हुआ था । जब किसी काम से बाहर निकला तो उसने देखा कि एक लड़की को कुछ

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​