Krrish 4

फिल्म क्रिश 3 के सेट पर सभी को equally importance दिया जाता था लेकिन एक्टर ऋतिक रोशन डायरेक्टर के बेटे होने का कुछ ज्यादा ही फायदा उठा रहे थे और इसके बारे में किसी और ने नहीं बल्कि एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपने इंटरव्यू में बताया था। कंगना कोई दुश्मनी नहीं चाहती थी ऋतिक से लेकिन शूटिंग के दौरान जैसे ऋतिक को सेट पर ट्रीट किया जाता था मानो वो कहीं के नवाब हों। ये बात सिर्फ कंगना ने नहीं बल्कि सारे एक्टर्स या एक्ट्रेस ने नोटिस किया था, लेकिन किसी की भी हिम्मत नहीं हुई थी इस बात को लेकर डायरेक्टर राकेश रोशन से कहने की सिवाए हमारी प्यारी, बेबाकी कंगना के अलावा। कंगना ने जब राकेश जी से ऋतिक को स्पेशल ट्रीटमेंट देने का कारण पूछना चाहा था तो राकेश जी ने इस सवाल को इग्नोर करते हुए कहा था कि, “चुप चाप से सभी अपनी अपनी एक्टिंग पर ध्यान दो”। उसके बाद तो कंगना भी वही ठाठ-बाट से सेट पर रहने लगी थी ऋतिक की तरह।

राकेश जी शुरू से ही क्रिश फ्रेंचाइजी को लेकर बहुत serious हैं और अभी भी वो सिर्फ इस बात पर फोकस कर रहे हैं कि, बस जल्द से जल्द ऋतिक फ्री हो जाएं तब वो शूटिंग शुरू करेंगे। हां ठीक है ये बात समझ आती है कि, ऋतिक बिजी हैं लेकिन बाकी की कास्ट तो फ्री है ना जैसे एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा। राकेश जी ने अभी तक पीसी से एक बार भी बात नहीं किया है क्रिश 4 को लेकर और जैसे अभी राकेश जी पीसी को इग्नोर कर रहे हैं। एक वक्त ऐसा भी था जब क्रिश 3 की शूटिंग के वक्त राकेश जी पीसी को एक सपोर्टिंग एक्ट्रेस की तरह treat करते थे। हमेशा से पीसी को फिल्म की शूटिंग के दौरान इग्नोर किया गया है यहां तक कि, अपने इंटरव्यू में पीसी ने बोला था कि राकेश जी शुरू से यहीं चाहते थे कि ऋतिक ही फिल्म का हाइलाइट पॉइंट बनकर रहें और बाकी सभी सपोर्टिंग एक्टर बनें। एक वक्त के लिए तो पीसी को ये ख्याल भी आया था कि वो क्रिश 3 की शूटिंग को छोड़ दें लेकिन मेकर्स के समझाने के बाद पीसी शूटिंग के लिए रेडी हो गई थी। अब भी अगर यहीं रवैया रहा राकेश जी का तो उन्हें बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। खैर जो भी हो वो तो फिल्म की शूटिंग शुरू होने के साथ सब कुछ पता चल ही जाएगा।

अक्सर ऐसा होता है कि फिल्म की सेट पर कोई ना कोई एक्ट्रेस या एक्टर गिरते पड़ते रहते लेकिन क्रिश की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह गिर गईं थी मुंह के बल वो तो शुक्र हो राकेश जी और ऋतिक रोशन का जिन्होंने अर्चना को गिरते हुए देखा था और सही वक्त पर उन्हें हॉस्पिटल ले गए थे। इसलिए आज तक कॉमेडियन कपिल शर्मा अर्चना को ये कहकर चिढ़ाते हैं कि, अर्चना जी संभल कर चलिए गा कहीं गिर गई आप तो आपको बचाने के लिए इस बार राकेश जी या ऋतिक नहीं आएंगे।

Chandan Pandit

 

 

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Bade Miya Chote Miya

फिल्म बड़ी हो या छोटी, पर फिल्म से जुड़े प्रोड्यूसर,डायरेक्टर या स्टारकास्ट सबको रिलीज से पहले सोच समझकर बातें करनी चाहिए। अगर वह ऐसा नहीं

Read More »
Rocky aur rani ki prem kahani

Rocky rani ki prem kahani

बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। करण जौहर के

Read More »
Beta 2 , Anil Kapoor, Madhuri Dixit,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Beta 2

Hum sabhi ne Ramayan ki kahaniya toh suni hai, humare dada, dadi ya phir nana, nani ki jubaan se. hum sabhi ne Shravan kumar ki

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​