Animal

 

 

Animal” का प्री-टीज़र ने बहुत धमाल मचा दिया है। इसे देखकर लोग अब संदीप रेड्डी वांगा की flims अर्जुन रेड्डी और कबीर सिंह को ‘वायलेंस’ नहीं कहेंगे, क्योंकि प्री-टीज़र ने डायरेक्टर की वायलेंस की परिभाषा दिखा दी है। 2022 में वायलेंस का आदान-प्रदान रॉकी भाई ने किया था, और 2023 में यह जिम्मेदारी रणबीर कपूर ने संभाल ली है। Pre teaser ki stating, मेटल के मास्क पहने कुछ गुंडे तेवर दिखाकर हीरो को बुलाते हैं, जिसके जवाब में हीरो अपनी टीम को ना भेज कर खुद आता है, वह भी अकेला, वह भी एक कुल्हाड़ी के साथ। वह चाहता तो गन लेकर कुछ सेकंड में सब का काम तमाम कर देता, लेकिन वह गन नहीं कुल्हाड़ी लेता है, क्योंकि गन में वह वायलेंस का मजा नहीं है जो हीरो को कुल्हाड़ी में मिलेगा। फिर जैसे-जैसे गुंडे लोग हीरो के पास में आते हैं, उनके ऊपर रेड लाइट गिरती है। हम सबको लगा था यह डेंजर का साइन है, लेकिन नहीं, इसका मतलब कुछ और था। इसका मतलब यह था कि यहां पर अभी कुछ मिनट के अंदर इतना खून गिरने वाला है कि कमजोर दिल वाले उसे देख नहीं पाएंगे। इसीलिए वहां पर जानबूझकर रेड लाइट दिखाही गई है, ताकि खून के छींटे उस रेड लाइट में मिल जाएं और रेड लाइट के बाद हीरो धीरे-धीरे आगे बढ़ता है। और मास्क वाले गुंडे हीरो को चारों तरफ से घेर लेते हैं। पर हीरो की बॉडी लैंग्वेज में जरा सा भी चेंज नहीं आया, भले ही चारों तरफ दुश्मन घेर के खड़े हो, पर हीरो बिंदास शेर की तरह गुंडों के बीच में सीना चौड़ा करके आगे बढ़ता जाता है। और उसके बाद जो होता है ना भाई, उसे देखकर सबको समझ आ जाता है कि हीरो क्यों नहीं डर रहा था। क्योंकि वह लोग शिकार थे और हीरो शिकारी और हर जगह शिकार ही डरता है। शिकारी थोड़ी डरता है। इसलिए वह गुंडा लोग हीरो शिकारी हैं, यह समझते ही रणभूमि छोड़कर भाग जाते हैं। और उनमें से एक बंदा तो पीछे मुड़कर कंफर्म भी करता है कि कहीं हीरो हमारा पीछा तो नहीं कर रहा। जान बचाकर भागो, यारों, मतलब, कितना सुंदर तरीके से हीरो के वायलेंस को दिखाया गया है। इसकी स्टार्टिंग में जब तक गुंडे हीरो का असली रूप नहीं देखे थे तो उसे “आ मुन्ना” आ बोलकर बुला रहे थे। और इसके एंडिंग में हीरो का वायलेंस अवतार देख लिए तो उल्टे पांव भाग रहे हैं। और इसी को कहते हैं असली डर। अब आप अगर हीरो इस सीन के अंदर गन लेकर आता तो इतना मजा आता, जवाब है नहीं। 2 सेकेंड में ही सबका काम तमाम हो जाता है, लेकिन जब वह कुल्हाड़ी लेकर आया और दौड़ा-दौड़ा कर सबको मारा, तब वायलेंस का असली मजा आया। आप लोग Animal के लिए कितने उत्साहित हैं? क्या आपको भी लगता है कि Animal के अंदर KGF और PATHAN से भी अधिक एक्शन होगा? मुझे अपने विचारों को कमेंट सेक्शन में बताएं।

 

 

DIVANSHU

 

 

 

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Ghajini

Ghajini 2

  गजनी में सुनीता नाम की एक मेडिकल स्टूडेंट का किरदार निभाने वाली actress जिया खान आज हमारे बीच नहीं है। पर गजनी फिल्म कर

Read More »
KGF 3, Yash , By Manisha Jain bollygradstudioz.com

Kgf-3

मुंबई का एक don हुआ करता था जिसका नाम अब्दुल करीम खान शेर खान उर्फ करीम लाला था, मुंबई अंडरवर्ल्ड का वो नाम, जिससे हर

Read More »
Jailer , Rajinikanth by Jaya Shree bollgradstudioz.com

Jailer

South filmo ke superstar Rajnikant sir apni film ‘Jailer’ lekar aane wale hain. Kahani mai action Or comedy dono ka tadka lagega. Iss film mai

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​