Dostana 2

दोस्ताना 2 मूवी से निकाले जाने के बाद कार्तिक से जब भी दोस्ताना 2 को छोड़ने का कारण पूछा जाता था, तो कार्तिक कुछ भी नहीं बताते थे। लेकिन अब कार्तिक एक एक करके वो सारी बातें audience के सामने रख रहे हैं, जो उनके साथ हुआ था। अभी हाल ही के एक इंटरव्यू में जब कार्तिक से वही सवाल पूछा गया तो कार्तिक ने कुछ भी जवाब नहीं दिया सिवाय इसके, उन्होंने ये कहा कि, “वो एक greedy टाइप के एक्टर है उनको जीतना काम का भूख है, उतना ही सेल्फ रिस्पेक्ट का भी है”। वो अपना सेल्फ रिस्पेक्ट को किसी के लिए भी नहीं डाउन कर सकते हैं। करण जौहर जो दोस्ताना 2 के प्रोड्यूसर है उनको इन सारी बातों को ध्यान में रखते हुए ही अब मूवी के लिए मेल लीड एक्टर को ढूंढना पड़ेगा जो सही तरिके से दोस्ताना 2 में काम कर सके।

***************************************************

दोस्ताना 2 फिल्म छोड़ने के बाद अभी कुछ दिन पहले ही करण जोहर और कार्तिक आर्यन को एक साथ देखा गया था, जिसके बाद रिपोर्टर्स ये कह रहे हैं कि, करण और आर्यन ने अपनी बीच हुई गलतफहमी को सुलझा लिया है और अब कार्तिक फिर से दोस्ताना 2 को करने के लिए बिल्कुल तैयार है। जब इस matter पर रिपोर्टर्स ने कार्तिक से सवाल किया तो कार्तिक ने यही, कहा कि वो आगे बढ़ चुके हैं और अब वो पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहते हैं और ना ही किसी से दोस्ताना 2 फिल्म के बारे में बात करना चाहते हैं। जब इस सवाल को करण जोहर से पूछा गया तो करने ने इस सवाल को पूरी तरह से इग्नोर कर दिया जैसे उन्होंने वो सवाल को सुना ही नहीं हो। करण को जल्द से जल्द कास्टिंग शुरू करनी होगी ताकि फिल्म जल्द से जल्द रिलीज हो सके।

***************************************************

दोस्ताना 2 के producer करण जोहर को लोग नेपोटिज्म के गॉड फादर कहते हैं, क्योंकि करण ने आज तक अपनी फिल्म में किसी भी बाहरी एक्टर को मौका नहीं दिया है। करण ने हमेशा स्टार किड को ही प्रमोट किया है इसलिए उससे नेपोटिज्म का माफिया भी कहा जाता है। लेकिन अब ऐसा लगता है कि करण को बातें समझ आ गई है, इसलिए दोस्ताना 2 में जितने भी कास्टिंग किए हैं उसमें लग भाग सारे एक्टर्स आउटसाइडर्स ही हैं। करण ने ऐसा इसलिए किया है ताकि उनके ऊपर लगा alligations कि वो एक nepotism mafia है वो हट सके ताकि उस वजह से उनके आने वाली किसी भी फिल्म में कोई दिक्कत न आए और ना ही कोई उनको ये कहकर blame करें कि करण सिर्फ और सिर्फ स्टार बच्चे को ही सपोर्ट करते हैं। अब ये देखना काफी इंट्रेस्टिंग होगा कि दोस्ताना 2 में आउटसाइडर्स एक्टर कैसा काम करते हैं।

***************************************************

सभी जानते हैं कि कार्तिक को दोस्ताना 2 छोड़े बहुत दिन हो गया है, लेकिन लोग आज भी कार्तिक से वही सवाल बार बार पूछते हैं। जब कार्तिक आर्यन ने दोस्ताना फिल्म छोड़ी थी तो repoters के अनुसार makers से 20 करोड़ अपनी फीस वसुल की थी और बदले में ये कहा था कि, “वो उनके संस्कार हैं जो उन्हें ऐसा करवा रहे हैं”। क्योंकि जब आप किसी काम को करना चाहते हैं और वो काम को कुछ दिन करने के बाद छोडना पड़े तो कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से अपना पैसा क्लियर कर ले, और इसी संस्कार को फॉलो करते हैं कार्तिक। इसलिए उन्होंने मेकर्स से अपने 20 करोड़ की फीस मांगी थी। अब ये देखना काफी इंट्रेस्टिंग होगा कि दोस्ताना 2 के प्रोड्यूसर करण जोहर इस मामले पर कैसा रिएक्ट करते हैं। या कहीं ऐसा ना हो कि करण सच में दोस्ताना 2 के लिए कार्तिक को दोबारा कास्ट कर ले.

***************************************************

ये पहेली बार नहीं था कि कार्तिक नेपोटिज्म के शिकार हुए हो। जब कार्तिक आर्यन को दोस्ताना 2 से निकला गया था, तो लोगो को बहुत गुस्सा आया था और उन्होंने कहा था कि, “वो कार्तिक आर्यन को दूसरा सुशांत सिंह राजपूत नहीं बनने देंगे” और अगर सच में ऐसा कुछ हुआ तो लोग बेझिझक करण जोहर के ऊपर केस कर सकते और जरूरत आने पर वो सुप्रीम कोर्ट कि भी मदद ले सकते हैं। शुशांत सिंह की मौत भी नेपोटिज्म के वजह से ही हुई थी। अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि करण दोस्ताना 2 मूवी के लिए किसे कास्ट कर सकते हैं, किसी नए एक्टर को या फिर से किसी स्टार किड को । तो ये कुछ फैक्ट्स हैं दोस्ताना 2 मूवी से रिलेटेड आपको ये फैक्ट्स जान कर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और तब तक आप अपना ध्यान रखें और हमेशा मुस्कुराते रहें।

Chandan Pandit

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

The Kerala Story

The Kerala Story

अदा शर्मा स्टारर ‘द केरल स्टोरी’ अन्य फिल्मों के लिए चुनौती बन गई है। बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म हर दिन के साथ दमदार कमाई

Read More »
Jawan, Shah Rukh Khan,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Jawan

30 सितंबर 1993 को सुबह के लगभग 4:00 बजे Latur, Usmanabad के अनेकों गांव भूकंप की वजह से पूरी तरह ध्वस्त हो चुके थे। इस

Read More »
Batla House Encounter By Neha Mishra bollygradstudioz.com

क्या है Batla House encounter?

Wanted 2 Part 1 क्या है Batla House encounter? इस कहानी की शुरूआत 13 सितंबर 2008 को दिल्ली के करोल बाग, कनाट प्लेस, इंडिया गेट

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​

Get Connected