Master Blaster

Hera Pheri, welcome फ्रेंचाइजी और आवारा पागल दीवाना जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते मशहूर प्रोड्यूसर Firoz Nadiadwala ले कर आ रहे है एक नई एक्शन कॉमेडी मूवी और वो भी बॉलीवुड के खलनायक संजय दत्त और एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ के साथ, जिसका नाम होगा Master Blaster, I think आपको भी हमारी तरह Master Blaster सुनकर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की याद आई होगी लेकिन इस फिल्म का हमारे सचिन से कोई कनेक्शन नहीं है, ये एक एक्शन कॉमेडी होगी, जिसमें एक तरफ कॉमेडी के गुब्बारे छुटेगे, तो दूसरी तरफ दमदार एक्शन सिक्वेंस देखने को मिलेंगे।

कहा जा रहा है की ये फिल्म अपने pre production work में है और जल्दी ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है, और ये फिल्म ज्यादातर Hong Kong, China, और Machu Picchu में शूट होने वाली है, अब की इसका एक्शन और टेक्निकल क्रू Los Angeles और China से होने वाला है। इतना ही नही इस फिल्म के लिए टाइगर श्रॉफ और संजू बाबा एक काफी एक्सटेंसिव मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग लेने वाले है और उनकी इस स्पेशल ट्रेनिंग में Hand combat, और ancient Weaponry से लडने की ट्रेनिंग भी शामिल होगी, को वो सीनियर शाओलिन मोंक्स के सुपरविजन में लेने वाले है। इस पर से एक बात तो पक्की है की इस फिल्म में एक्शन काफी दमदार होगा और टाइगर श्रॉफ तो पहले से ही अपने मार्शल आर्ट्स के लिए जाने जाते है, तो उन्हें इस बार संजू बाबा के साथ एक्शन करते हुए देखना काफी दिलचस्प होगा। साथ ही अभी तक इस फिल्म को डायरेक्ट कौन करेगा और फिल्म की लीडिंग लेडी कौन होंगी या कितनी होंगी इस बात का कोई खुलासा नही किया हुआ, पर बहुत जल्द ही इस बात पर अपडेट आने वाली है।

फिलहाल Firoz Nadiadwala, Welcome to the Jungle, Hera Pheri 3 के साथ busy है, तो वहीं संजू बाबा और टाइगर श्रॉफ इस फिल्म में भले ही एक साथ नज़र आने वाले है लेकिन इस दशहरे पर एक दूसरे के सामने होंगे, जहां संजय दत्त साउथ सुपरस्टार Vijay Thalapathy की LCU फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म Leo में Antony Das नाम के खतरनाक विलन का रोल प्ले कर रहे है और ये फिल्म 19 अक्टूबर को आ रही है, तो वहीं टाइगर श्रॉफ भी तैयार है इंडियन सिनेमा की पहली distopiyan फ्यूचर वाली फिल्म Ganpat के साथ, जिसमें उनका साथ दे रहे है अमिताभ बच्चन साहब और Kriti Sanon, और ये फिल्म aa रही है 20 October को और इसके साथ ही एक बार फिर से क्लेश होगा दो बड़ी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर।

वैसे इससे पहले ये खबर आई थी की संजय दत्त और टाइगर खलनायक 2 में एक साथ नजर आने वाले है और अब इन OG aye Young khalnayak के duo के साथ बन रही है दूसरी फिल्म, इस पर से हम ये कह सकते है की बॉलीवुड में एक नया duo unlock हो चुका है।

तो आपका इस फिल्म पर क्या कहना है? ये हमें कॉमेंट्स में जरूर बताइएगा।

@ Manisha Vidhani

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Solider 2 , Bobby Deol By Jyoti Arora bollygradstudioz.com

Soilder-2

Preeti के सच जानने के बाद vicky उससे एक favour माँगता है ,”देखो preeti तुम चाहो तो सारी बाते अभी के अभी अपने पापा को

Read More »

Tiger 3

YRF Spy Universe की फिल्म टाइगर 3 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है।   वैसे हमारे टाइगर यानी सलमान

Read More »
Krrish 4

Krrish 4

क्रिश फिल्म ने तो धूम मचाई ही थी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि जितना क्रिश फिल्म के टिकट नहीं बिके होंगे उससे कई ज्यादा

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​