Animal-

रोमांटिक हीरो बनकर तंग आ चुके रणबीर कपूर ने break लेकर कुछ अलग करने का फैसला किया। और इस अलग करने के चक्कर में उन्होंने directly वायलेंट बनना पसंद किया। मतलब इतना एक्सट्रीम फैसला!

पर फिल्म एनिमल का टीजर देखने के बाद यह भी समझ आया कि, रणबीर की रोमांटिक-चॉकलेट बॉय इमेज पर प्यार बरसाने वाले लडके-लड़कियां, उनके वायलेंस पर भी प्यार लुटा रहे हैं।

वैसे इस फिल्म में उनके साथ नजर आएंगी सबकी आंखों का तारा बनी actress रश्मिका मंदांना। रश्मिका को हमने टीजर में भी देखा, जो एक सिंपल सीधी सादी लड़की बनी है। पर definitely उसके अपने कुछ असूल है, जिसकी वजह से वह रणबीर को टोकती है। तो वो कबीर सिंह की Preeti की तरह ना हो, यही उम्मीद करते हैं।

पर रश्मिका का रोल ज्यादा नहीं होगा। इस वायलेंट फिल्म में प्यार की थोडी बरसात होगी, तो ऐसे में रणबीर और रश्मिका की केमिस्ट्री हमें देखने मिलेगी और रणबीर के बदलते हुए अवतार में भी रश्मिका का हिस्सा होगा, पर बेसिकली यह फिल्म बाप और बेटे के टॉक्सिक रिलेशनशिप पर बनाई गई है। जहां बाप के कैरेक्टर में अनिल कपूर नजर आते हैं। 

जहां इस बेटे की दुनिया अपने बाप से शुरू होती है और बाप पे ही खत्म। 

पर आपको पता है, इस एनिमल का पहला शिकार उसका बाप ही होगा। मतलब कि यह एनिमल यमराज बनने वाला है अपने ही बाप का। 

वैसे ऐसा कहा जाता है कि बेटा अपने बाप की छवी होता है। और टीजर में हमने जिस रणबीर को देखा, उससे हम यह अंदाजा लगा सकते है कि उसका बचपन एक ऐसे बाप को देखते हुए भी बिता है, जो खुद भी अंडरवर्ल्ड और गैंगस्टर जैसी दुनिया में शामिल था।

पर जब यही बात बेटा करने जाए, तो बाप को प्रॉब्लम है, और होनी भी चाहिए, वरना वह बाप ही कैसा। 

पर एक बेटे के सामने उसका बाप जो करेगा, आगे चलकर बेटा उसी की ही नकल उतारेगा ना?  तो इसमें कुछ इसी तरह का मामला है।

वैसे Violence के मामले में पहले शुरुआत तो केजीएफ के रॉकी भाई ने ही कर दी, पर अनफॉर्चूनेटली रॉकी का बाप नहीं था, उसकी मां ही उसका बाप थी। 

वैसे रणबीर का कैरेक्टर देखने के बाद यह तो समझ आ गया की, डायरेक्टर संदीप रेड्डी वंगा ने किस तरह के जानवर को कैमरा में कैद किया है। 

पर इस फिल्म में एक और जानवर भी नजर आने वाला है, जिसका कैरेक्टर निभाएंगे बॉबी देओल, जो फिल्म में थोड़ी देर के लिए ही होंगें, पर यह बात खुद रणबीर भी जानते हैं कि, उनके परफॉर्मेंस को बॉबी टक्कर देने वाले है।

मतलब सच में ऐसा लगता है कि, bobby अब एक्टिंग में इंप्रूवमेंट दिखा रहे हैं। उन्हें इसी तरह के कैरेक्टर्स करने चाहिए। शायद अभी तक उनका करियर इसीलिए नहीं बना क्योंकि वो विलन नहीं, हीरो बनने की तलाश में रहे।

Agree?

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Karan Arjun-2

वैसे क्या आपने कभी सोचा है की अगर Rakesh Roshan Salman और Shah Rukh के बदले अपने बेटे Hrithik Roshan को, Ajay Devgan के साथ

Read More »
War 2 Hrithik Roshan & Tiger Shroff ,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

War 2

एक्टर ऋतिक रोशन ने कुछ सोच कर ही एक्टर टाइगर श्रॉफ का नाम वॉर के लिए suggest किया था। यहां तक कि जब एक्टर जैकी

Read More »
Jailer, By Jaya Shree bollygradstudioz.com

Jailer

Kahani mai Jai Rohit ki help karne ke liye taiyaar ho jata hai. Raat ke waqt Samira apne kamre mai sone pahuchti hai tabhi us

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​

Get Connected