डायनोसोर के आने में अब थोड़ा ही वक्त बचा है और हमारी salaar fan army 22 December पर एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है, क्योंकि ये वहीं फिल्म है जिसका हम सभी प्रभास फैंस को इंतजार था, एक गेम चेंजर मूवी, जो प्रभास पर लगे पिछली सभी फ्लॉप movies के दाग को हटा देगी।
साथ ही जब फिल्म का पहला ट्रेलर आया तब हम थोड़े disappoint हुए थे क्योंकि हमें जो पिछले एक साल से ये उम्मीद थी की सालार का KGF से कनेक्शन होने वाला है, वो टूट गई लेकिन सलार की एक अलग ही कहानी है, अपना खुद का यूनिवर्स और इमोशन है, लेकिन भले ही डायरेक्टली सलार, KGF से मिलती जुलती न हो, लेकिन सलार की कुछ ऐसी चीज़ें जरूर है, जो उसे indirectly KGF से कनेक्ट करती है।
जिसमें सबसे पहले है Khansaar, जिसे लिए तीन अलग अलग ट्राइब्स के लीडर्स ने बनाया है और अब उसके लिए ही वो लड़ने वाले है, एक दूसरे को धोखा देंगे और खून भी कर सकते है, और KGF का main plot भी यही था, KGF के लिए सब मरने को, मारने को और किसी भी तरह उसे हासिल करने के लिए तैयार थे, सूर्यवर्धन उसका हुकुम का इक्का था, तो उसके इस मीनार के चार पिलर्स भी थे। इसके बाद है, पॉलिटिक्स, जहा इतना बड़ा अंपायर हो, वहा के शासन के लिए पॉलिटिक्स तो होती ही है, जैसे KGF में हुई थी garuda को मारने के लिए, वैसे ही सलार में होगी वर्धमान को मारने के लिए, ताकि वो खंसार की कुर्सी पर बैठ ही न पाए। उसके बाद है सलार के ट्रेलर में दिखे वेपन, जो कुछ अलग तरह के थे, वैसे ही KGF में भी हमें Kalashnikov और Doddamma नाम की बड़ी मशीन गन, जिसने पूरे पुलिस स्टेशन को ही उड़ा कर रख दिया था, ऐसे ही कुछ यूनिक weapons सलार में भी देखने को मिलने वाले है। साथ ही जहां KGF में मां को दिया वचन है, तो वहीं सलार में दोस्त को दिया वचन।
लेकिन जो चीज इन दोनों ही फिल्मों में अलग होगी, वो है प्रभास और यश के किरदार, जहां रॉकी भाई का किरदार सेलफिश है, जिसे पूरी दुनिया का सोना हासिल करना है, और अपनी मां को दिया हुआ वादा पूरा करना है, जिसके लिए वो किसी भी हद तक जा सकता है, और कुछ भी कर सकता है, और जो एक Ruthless Mafia है, उसके सामने प्रभास का देवा वाला किरदार, अपनी दोस्ती को और अपने दोस्त को दिए हुए वचन के लिए कुछ भी कर सकता है, उसे अंपायर हासिल करने में या पूरी दुनिया जितने में कोई दिलचस्पी नहीं है, वो सिर्फ अपने दोस्त के लिए one man army बनना चाहता है, और यहीं चीज इन दोनों फिल्मों को अलग बनाती है।
तो आपका इस पर क्या कहना है? ये हमें कॉमेंट्स में ज़रूर बताएं।