इस वक्त NTR अपनी upcoming film Devara के लिए adrenaline-rushing action sequence की shooting कर रहे है, जिसे समुंदर और तूफानों के बीच फिल्माया जा रहा है, जिसे हैदराबाद में एक specially create किए गए sea set up पर हो रही है। इस action sequence में काफी सारे stunts और visual effects का इस्तेमाल किया जा रहा है। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या VFXs का ज़्यादा इस्तेमाल एक sea based film का realistic essence बनाए रखता है या नही।
साथ ही इससे यह भी पता चल रहा है कि Devara के action के लिए NTR और फ़िल्म की team जी जान लगा कर काम कर रही है। साथ ही NTR इस बात का भी ख़्याल रख रहे है कि इस stunt की हर एक single detail Hollywood Team अच्छे से compose करे और visual effects के काम में भी involve हो रहे है ताकि वो इस पूरी process को समज़ सके, और इसे re shape करने में भी मदद कर सके। Basically, हम यह कह सकते है कि NTR पूरा ख़्याल रख रहे है कि Aadipurush के VFXs के साथ जो हुआ, वो उनकी Devara के साथ ना हो, और यह बात उन्होंने प्रभास की भूल से सीखी है। NTR की involvement फ़िल्म को next level पर ले जाएगी और साथ ही वो फ़िल्म के director Koratala Siva के साथ भी scripts और scenes पर deeply conversation कर पुरी फ़िल्म की process में involve हो रहे है। NTR का ऐसा dedication देख हमें Bollywood के King Khan की ज़रूर याद आती है, जो हमेंशा से ही अपने dedication और involvement के लिए जाने जाते है।
तो वहीं कुछ दिन पहले NTR ने इस फ़िल्म में काम करने की अपनी emotional journey को express करने के लिए एक audio message भी share किया था और उसमें वो जिस तरह से फ़िल्म को ले कर बात कर रहे थे, उस पर से तो हम यहीं कह सकते है कि Devara एक emotional movie होगी, साथ ही इस फ़िल्म में ऐसे लोगों की कहानी दिखाई जाने वाली है, जो बहादुर है, और उनके लिए कोई खुदा नही है और वो अपने land को ही अपनी माँ समझते है, और उनके इस land पर जब मुसीबत आएगी तब वो खुद Dev बन कर उसका सामना केरेगें, जो फ़िल्म का title Devara describe कर रहा है।
साथ ही RRR के बाद यह NTR का पहला project है और इसलिए उनके global और इंडियन fans को उनसे कई उम्मीदें है, और शायद इसी वजह से वो अपनी इस फ़िल्म को अच्छे से दुनिया के सामने present करना चाहते है, और fans को dedicate करना चाहते है।
तो क्या आप excited है, इस फ़िल्म के लिए? यह हमें comments में ज़रूरबताएं।