जितनी खुशी हम सब को kgf 2 के आने पर हुई, उसकी ending देख कर हम उतने ही sad हो गए थे, क्योंकि end में हमने रॉकी bhaiको मरते हुए देखा था, जहां कुछ लोगो का मानना है की ये rocky bhai का end था, तो वही कई लोग ऐसा भी कह रहे यही की रॉकी का सपना पूरी दुनिया को अपनी मुठी में करना था, इसलिए वो वापिस आएगा. और वैसे भी देखा जाए तो रॉकी जैसे किरदार कभी मरते नही है, वो हमेंशा ही सबके दिलों में रहते है, जैसे हमने avengers: end game में last में हमारे favourite iron man को मरते हुए देखा तब जैसी फीलिंग हमें आई वैसी ही feeling हमें रॉकी bhai के डूबने पर ही आई थी, लेकिन पार्ट 2 के end से हमें ये तो पता चल ही गया है की पार्ट 3 आने वाला है, लेकिन उस पार्ट 3 में हमें रॉकी के उस वक्त की कहानी को दिखाया जाएगा, जब वो foreign गया था, मतलब पार्ट 3 पार्ट 2 का prequel होगी, अब उसका end कैसा होगा ये तो हम नही जानते लेकिन इस में हमें रॉकी एक international mafia कैसे बना ये दिखाया जाएगा.
अगर हम rocky के बचने की possibilities की बात करे तो वो 50-50 है, पहले तो ये कह सकते है की जो end हमने पार्ट 2 में देखा वही रॉकी का एंड होगा, और पार्ट 3 सिर्फ एक prequel होगी, और दूसरी possibility ये है की rocki bhai समुंदर की गहराइयों से बच जाएगे, और उन्होंने सबको distract करने के लिए अपनी fake death दिखाई थी जबकि उन्होंने खुद को समुंदर से बचाने के लिए किसी को पहले से ही बोल के रखा था, और वो और कोई नही बल्कि सालार माने प्रभास ही होंगे, जिसकी hints हमें प्रभास की सालार में मिलने वाली है, जो kgf 3 से पहले release होगी इसलिए kgf 3 के पहले हिस्से में हमें उनका इंटरनेशनल सफर दिखाया जाएगा, फिर उनका रेस्क्यू दिखेगा और फिर रॉकी v/s रमिका सेन v/s all government का show down होगा, पूरी फ़िल्म में हमें ऐसा लगेगा की रॉकी की जगह सालार ने ले ली है, और वो ही अब सबसे बड़ा mafia बन गया है, लेकिन फिर हमें पता चलेगा की रॉकी ही है, जो सालार को guide कर रहा था, और फिर जब वो देखेगा की दुश्मन ने ये मान लिया है की रॉकी नही रहा और जब वो इस बात का जश्न मना रहे होंगे तब रॉकी एंट्री लेगा और सब का काम तमाम कर देगा, और हमें रॉकी और सालार का एक दमदार duo नज़र आने वाला है. साथ ही अगर प्रशांत नील जो kgf और सालार दोनों के ही डिरेक्टर है, वो भी अपना एक mafia world या imaginery world या universe create कर रहे है, तो ये कहानी यहा खतमा नही होगी और आगे हमें और भी कहानियां देखने को मिलेगी।
तो आपका इस पर क्या कहना है? ये हमें कॉमेंट्स में ज़रूर बताएं।