Krrish 4 की स्क्रिप्ट फाइनल हो गई है और फिल्म के क्रिएटर Rakesh Roshan का कहना है की वो इस बार ऐसा VFXs और CGI लाने वाले है, जो ब्रह्मास्त्र पार्ट 1 जैसी फिल्मों से काफी बेहतर होगा लेकिन सिर्फ VFX से फिल्म हिट नही होती, वो तो फिल्म मेकिंग प्रोसेस का एक अहम हिस्सा है, लेकिन फिल्म हिट होने के पीछे सबसे ज्यादा अहम होती है फिल्म की स्टोरी, अगर स्टोरी ने ऑडियंस को अपनी सीट पर चिपका कर रख दिया और बिना पलके झपकाए वो स्क्रीन के सामने 2 से ढाई घंटे बैठे रहे, तो फिल्म का सुपर हिट होना पक्का है, जैसा एक्सपीरियंस हमें Marvel की मूवीज हमेशा ही देती है, और स्टोरी की मामले में अगर क्रिश फ्रेंचाइजी की बात की जाए तो कोई मिल गया और क्रिश ये दोनों अच्छी तरह से developed की गई stories थी लेकिन क्रिश 3 में हमारी सभी उम्मीदों पर पानी फेर दिया, अब हम उम्मीद करते है की क्रिश 4 की स्टोरी का हाल ऐसा न हो।
साथ ही अगर फिल्म की स्टोरी की बात की जाए तो कुछ वक्त पहले एक फैन थ्योरी में क्रिश के एविल अवतार को introduce किया गया था, यानी की क्रिश के दो अवतार, एक गुड और दूसरा evil, जो क्रिश का ही हिस्सा होगा, लेकिन negative, इस कॉन्सेप्ट को आप कुछ वक्त पहले आई मार्वेल की डॉक्टर स्ट्रेंज इन मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस में Wanda के character के साथ कनेक्ट कर सकते है, जैसे उसमें wanda पर उसके अंदर की negativity भारी हो जाती है, उसी तरह से क्रिश पर भी उसकी एविल साइड भारी हो जायेगी और वो दुनिया के लिए ख़तरा बन जायेगा, और क्रिश की गुड साइड को वापस लाने का काम करेगा लिटिल क्रिश, जो उसे possibly time travel करा कर पास्ट में या फ्यूचर में ले जा सकता है, और इस तरह से हमें रोहित मेहरा और जादू की भी झलक दिखाई जा सकती है, जो क्रिश की मदद करने के लिए आने वाले है।
ये एक काफी अच्छा concept है, जो एक sci-fi superhero movie में काफी पॉपुलर है, और अगर इसे क्रिश में दिखाया जाता है, और अगर उसमें काल और multiverse का कॉन्सेप्ट add कर दिया जाए, और क्रिश के प्लॉट को माइथोलॉजी के साथ कनेक्ट कर दिया जाए, तो ये एक काफी अच्छी फिल्म बन सकती है, और आज की ऑडियंस, जिनके पास अनलिमिटेड मूवीज और geners है चूस करने के लिए, वो इस फिल्म को एक चांस ज़रूर देंगे और उसके लिए फिल्म का first look या पोस्टर भी अच्छा होना चाहिए।
तो अब देखने वाली बात ये होगी की क्या क्रिश 4 आज की ऑडियंस की डिमांड पर खड़ी उतरती है, या नही? तो आपका इस पर क्या कहना है? ये हमें कॉमेंट्स में ज़रूर बताएं।