तुम्हारी जननी और तुम्हारी जन्मभूमि दोनो तुम्हारा 25 वर्षो से प्रतीक्षा कर रही है, महेंद्र बाहुबली” bahubali movie का ये dialogue जो बाहुबली के fans के दिल का हाल बखूबी बता रही है। Fans इस इंतजार में है की कब बाहुबली बड़े पर्दे पर एक बार फिर आएगा। कब prabhas बाहुबली के किरदार में दिखेगा और anushka shetty देवसेना के किरदार में और इसका साथ देती Tamanna अवंतिका के किरदार में। इसके दो parts के बाद finally makers इसके तीसरे part को ला रहे है। जिसकी story कुछ इस प्रकार हो सकती है।
बाहुबली माहिष्मती के छोटे से गांव में अपने कुछ सैनिकों के साथ घूम रहा होता है। एक-एक करके सभी जनता बाहुबली के सामने आ रही होती है और सभी अपनी अपनी परेशानियां बता रहे होते है। बाहुबली सभी की परेशानियों को सुन रहा होता है और उसका समाधान भी बता रहा होता है। एक औरत अपने बच्चे को अपनी गोद में लिए हुए बाहुबली के सामने आती है और उसे बाहुबली की गोद में देते हुए बोलती है “ बाहुबली ये मेरा पुत्र है। मैं चाहती हूं कि तुम इसका नामकरण करो। जिससे ये भी तुम्हारी तरह ही शूरवीर और पराक्रमी बन सके।” ये सुनकर बाहुबली मुस्कुराता है और उसे बच्चे को प्यार से सहलाते हुए बोलता है “ मैं इस बच्चे का नाम देवेंद्र रखता हूं।” बाहुबली के चारों तरफ खड़ी जनता बाहुबली के नाम का जयकारा लगाने लगती है। इसी बीच एक आदमी भीड़ में से चलकर बाहुबली के पास आता है और उसके बगल में आकर खड़ा हो जाता है और मौका पाकर बाहुबली पर चाकू से वार कर देता है लेकिन वो चाकू बाहुबली को छू भी नही पाती है। उससे पहले ही वो औरत जिसने अभी-अभी ही अपने बच्चे का नामकरण बाहुबली से करवाया था। बाहुबली और उस चाकू के बीच में आ जाती है और वो चाकू उसे लग जाती है। ये देखते ही बाहुबली चौक जाता है और जल्दी से उस हमलावर का हाथ पकड़ लेता है। जो अपनी ना कामयाबी के डर से वहां से भागने की कोशिश कर रहा होता है। बाहुबली उसे खींचता है और सभी के सामने वही जमीन पर पटक देता है और अपने पैर को उसके गले पर रख देता है। वो अपनी गलती की माफ़ी मांगने लगता है। बाहुबली तुरंत ही अपने सैनिकों को इशारा करता है और वो उस घायल औरत को उठाकर इलाज के लिए लेकर चले जाते हैं। उस औरत के जाने के बाद बाहुबली फिर से उस हमलावर की तरह दिखता है और उसको उसके कपड़े से पकड़कर उठाते हुए बोलता है “ क्यों किया तुमने हमला? किसने बोला था तुम्हें ये करने के लिए ? ” वो हमलावर कुछ भी जवाब नहीं देता है। बाहुबली उसे अपने सैनिकों के हवाले करता है और वो सैनिक उसे अपने साथ महल ले जाते हैं। वहीं दूसरी तरफ बाहुबली उस औरत को देखने के लिए उसके घर जाता है। जहां उसका इलाज चल रहा होता है। लेकिन ये देखकर बाहुबली को बहुत बड़ा झटका लगता है कि वो औरत मर चुकी होती है। बाहुबली उसके पास बैठे उसके बच्चे को उठाता है और बोलता है “ अब से मैं तुम्हें अपने बच्चे की तरह पालूंगा। ” और उसे लेकर वापस महल आ जाता हैं। बाहुबली के सैनिक उस हमला वर को बहुत मरते है लेकिन वो अपना मुंह नही खोलता है और गहरे चोट और खून बहने की वजह से एक दिन उस हमला वर की मौत हो जाती है। बाहुबली उस बच्चे को एक राज कुमार की तरह पलटा है। सारी सुख सुविधा उसे देता है। धीरे धीरे समय बीतता जाता है और वो बच्चा जिसका नाम देवेंद्र था। वो बड़ा होने लगता है बाहुबली उसे सारी युद्ध कला सिखाता है। तलवार बाज़ी, घुड़ सवारी और कुस्ती सब में वो निपुण हो जाता है। तो क्या लगता है अपको कौन था वो हमला वर? क्या connection है उसका इस बच्चे के साथ?
— Rashmi