Don-3

vijay और silva दोनों चाहते थे कि anita के सामने आ जाए लेकिन silva को डर था कि कही वो vijay को पहचान ना ले लेकिन सबसे बड़ी मजबूरी यही थी की anita के पास ही वो pen drive थी जिसके अंदर don और उसके अभी तक के सभी काले धन्धों के ख़िलाफ़ सबूत थे और जिन्हें हर हाल में silva पाना चाहता था और यही सोचकर उसने finally vijay को anita के सामने जाने को कहा और बिलकुल don जैसे रहने को कहा,”vijay,anita बहुत चालाक है तो बिना किसी गलती के उसको इतना यक़ीन दिला दो कि तुम्हीं असली don हो और कैसे भी करके उससे वो pen drive हासिल करलो”,silva ने don को सख़्त हिदायत देकर anita के घर भेज दिया ।”ting tong..ting ting..door bell बजती है और दूसरी तरफ़ एक बेहद खूबसूरत लड़की gate खोलती है ,”तुम? पर तुम यहाँ कैसे?तुमने तो घर पर मिलने के लिये मना कर रखा है ना तो फिर? और तुम India वापिस कब आये ?”,Anita ने अपने सवालो की बौछार लगा दी और vijay हक्का-बक्का होकर सिर्फ़ सुने जा रहा था क्योंकि उसको एक पल के लिए समझ नहीं आ रहा था कि वो क्या जवाब दे ताकि फँस ना जाए।”hello mr don,कहाँ खो गये यार बोलो कुछ “। “तुम्हें  तो पता है anita,जब पूरे देश की police पीछे पड़ी हो तो छिप छिपाकर फिर जान बचानी पड़ती है लेकिन फिर भी ,”don को पकड़ना मुश्किल ही नहीं ,नामुमकिन है “,Vijay ने पूरे confidence के साथ जवाब में कहा तो anita ने उसका हाथ पकड़कर घर के अंदर खींच लिया और वो उन दोनों के किए peg बनाने लगी। anita मुझे तुमसे वो pendrive वापिस चाहिए जो मैंने तुम्हें दी थीं क्योंकि मुझे पता चला है की police अब तुम्हारे पीछे है क्योंकि तुम मेरी दोस्त हो और उन्हें शक है कि मेरे सारे सबूत तुम्हारे पास होंगे तो मुझे वो pen drive जल्दी दो”। ये सुनकर एक बार के लिए anita को शक हुआ पर अगले ही पल उसने vijay के हाथ में जाम थमाया और बैठकर पीने लगी और Vijay ने इसी मौक़े का फ़ायदा उठाया और उसको शराब के नशे में धुत्त करके pen drive निकलवा ली।

 

और laptop में लगाकर पहले ख़ुद check करने लगा और उसने real don के ख़िलाफ़ सभी चीजें देखी कि वो कैसे हर कारनामे को अंजाम देता था ,कैसे उसने Roma के भाई को मारा था और फिर उसकी भाभी को भी मारने की कोशिश की थी लेकिन वो क्या देखता है की कैसे kamini खाई में गिरती भी है बल्कि  बच जाती है और ये बात आज तक किसी को पता नहीं थी लेकिन आज Vijay इस बात का सबसे बड़ा गवाह बन चुका था और उसने फटाफट pen drive laptop से निकाली और और जल्दी से anita के घर से बाहर निकल गया ताकि anita को होश आए तो वो उसको देख ना सके।pen drive लेकर vijay सीधा अपने पुराने घर गया ,उस चौल में जहाँ वो पहले रहता था और जाकर उसने वही किसी जगह पर वो pen drive छिपा दी।

 

ये करने के बाद उसको याद आया कि silva भी उसका wait कर रहा होगा और वो वहा से निकलकर silva से मिलने जाता है। “आओ my boy..come inside..तो आख़िरकार तुमने अपनी जान जोखिम में डालकर उस pen drive को हासिल कर ही लिया ना “,silva ने बड़ी excitement के साथ Vijay को अपने पास बिठाते हुए बोला ।”नही boss,मैं ये नहीं कर पाया क्योंकि ..”,vijay की बात उसके मुँह में ही थी कि silva चिल्लाया,”what? तुमने तो कहा था तुम लेकर आओगे फिर क्यों नही किया मेरा काम ?इसका अंजाम तुम्हें पता नहीं है शायद”..”पर boss..वो ..वो.. वो सारे सबूत तो anita मिटा चुकी है 

उसने बातो-बातो में मुझे बताया कि कैसे उसने असली don के कहने पर सारे सबूत मिटा दिए थे मतलब उसकी नज़रों में मैंने उससे कहा था सबूत मिटाने को ताकि police हमारा कुछ बिगाड़ ना सके और वो ख़ाली pen drive भी मैं अपने साथ लाकर क्या करता”,vijay ने अपनी आवाज़ थोड़ी बुलंद करते हुए कहा।पर silva को अब vijay पर शक होने लगा था ,उसको लगने लगा था कि vijay उसको धोखा देने वाला है ।”oh तो ये बात है,चलो कोई बात नहीं Vijay..हम मिलकर कोई दूसरा रास्ता निकाल लेंगे उनको पकड़ने का पर तुम don बने रहना जब तक मैं कुछ ना कहूँ कोई चाल ख़ुद से मत चलना”,और ऐसा बोलकर silva ने मन ही मैन vijay के छोटे भाई को kidnap करने का plan बना लिया था।

 

अब क्या silva अपने इस plan में कामयाब होगा ?या vijay के भाई की जान लगेगी दांव पर ?ये जानने के लिए पढ़ते रहिए हमारे blogs और जल्दी मिलते है फिर से एक नए blog के साथ तब तक keep in touch with us.

don-3 JYOTI ARORA  

 

Start cast –

Shahrukh khan -don

Silva – bomen irnai 

Priyanka Chopra – Roma 

Kareena Kapoor – Kamini

Isha Koppikar -Anita 




Note- this is the fourth part of don-3 and this would be continued further .

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Balwaan 2

Manipur का commando police, Herojit जिसने 100 से भी ज्यादा fake encounters किए, और फिर खुद ही उनका confession भी किया कि क्यो एक cop

Read More »
Ghajini

Ghajini 2

साल 2008 में रिलीज हुई आमिर खान की हिंदी रिमेक फिल्म गजनी देखने के बाद सबके सिर चकरा गए। वैसे फिल्म में आमिर खान का

Read More »
Race 4 , Salman Khan , Saif Ali Khan , by Tannu Krrish 4 ,Hrithik Roshan , Priyanka Chopra , By Kiran Yadav bollygradstudioz.com

Race 4

Race 4 की हमारी कहानी की शुरूआत होती है, जब Kapoor Family के farmhouse में शोर मचा हुआ है। वहां कुछ लोग Prem के लिए

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​