Karan Arjun 2

Karan Arjun की हमारी कहानी में Karan जो की Rajnath Thakur का bodyguard है, उसके साथ एक meeting में जाता है।

उसे सबसे पहले तो सबसे बडा Don Firoz dada दिखा। और उसके बाद उसे वहां पेड के पिछे छुपी reporter पूजा दिखती है। और करण जानता है कि Rajnath और firoz का यहां एक साथ होना कोई coincidence नही है। और कभी भी यहां Attack हो सकता है। ऊपर से अगर Rajnath ने pooja को पहचान लिया तो लेने के देने पड जाएंगे।

 इसलिए वो धीरे धीरे एक एक कदम पिछे लेता है और बिल्कुल पूजा के सामने पीठ करके खडा हो जाता है।

और जैसे ही Rajnath और उसके secretary का ध्यान Waiter पर जाता है, वो मुडकर pooja के मुहं पर हाथ रखकर उसे वहा से उठाकर पिछे ले जाता है। pooja उससे लडने की कोशिश करती है, लेकिन karan की सालो की proper Martial Arts की training के सामने वो कहां टिकने वाली थी।

जब पूजा उस पर गुस्सा करने लग जाती है, तो करण उसे पहले तो धीरे बोलने को कहता है। और उसे warn करता है कि यहां कुछ ही देर में attack हो सकता है, तो पहली बात, ये जगह safe नही है। और rajnath की नजर से कोई नही बचता, अगर उसे भनक भी पडी तुम यहां हो, तो तुम्हारा, मेरा सबका plan बर्बाद हो जाएगा। और वो पूजा को वहां से जाने को कहकर वापस चला जाता है।

वापस जाकर देखता है कि Firoz अपनी जगह से उठ कर Rajnath की तरफ जा रहा है। Karan के कदम अपने आप तेज हो जाते है और वो जल्दी से उसके पिछे जाता है। जैसे ही firoz पास पहुचता है, Side के table से उसके और गुंडे भी खडे हो जाते है। लेकिन Firoz के Attack करने से पहले ही करण पिछे से उसे पकड कर उसके सर पर बंदुक रख देता है। और उसके गुंडो को भी उनके हथियार नीचे रखने को कहता है।

Karan, Rajnath और Ashok को वहां से जल्दी निकलने को कहता है। जैसे ही Rajnath और Ashok गाडी में बैठते है, करण भी Firoz को पकडे पकडे गाडी तक जाता है और उसे जोर ये धक्का देकर जल्दी से गाडी मे बैठ जाता है। Driver गाडी को भगाता है, लेकिन पिछे से वो लोग खुलेआम उनपर गोलियाँ चलाते है। गाडी पर कई bullets लगती है और side mirror भी टूट जाता है। लेकिन कुछ देर तक पिछा करने के बाद वो लोग गायब हो जाते है।

दुसरी तरफ Arjun, Tina और Veeram Thakur को club लेकर आता है। लेकिन Arjun की नजर सिर्फ tina पर रहती है। क्योकी कुछ बात तो है उसमें जो सबसे अलग थी। 

और Arjun को वो अलग बात समझ आ जाती है, जब Tina dance floor पर नाचते नाचते पहले तो veeram पर अपनी Alcohol गिरा देती है, और फिर जब veeram उसके करीब आकर dance करता है तो अपनी heel से उसके पैरो का कचुमर बना देती है। 

और फिर जो innocent Sorry face वो देती है, उसपर पत्थर भी पिघल जाए। और ये तो playboy Veeram Thakur है।

थोडी देर बाद tina के चारो ओर सिर्फ लडकिया होती है। Dance floor पर एक अकेला लडका Veeram Thakur होता है, जो खुद नशे में इतना पागल है कि वो समझ ही नही पाता, कि अगले पल उसके साथ क्या हो रहा है। सारी लडकियां अपनी heels निकालकर जो उसकी धुलाई करती है, कि Thakur परिवार की पिछली पिढियो ने मिलकर भी कभी इतनी मार ना खाई होगी।

Veeram उनके बीच से निकल कर, Arjun को help के लिए बुलाता है, लेकिन Arjun उस सीटी बजाते हुए smoothly ignore कर देता है। और वो लडकियां फिर से उसे पकड लेती है।

Tina, Arjun के पास जाती है और कहती है,” ऐ Driver! अगर किसी को मेरे बारे मे बताया ना, तो अच्छा नही होगा।”

तो Arjun कहता है,” इतना ही डर था, तो पंगे में पैर ही क्यो दिया? पता है ना, उसकी rich Thakur Family and all?”

Tina एक लंबी सास लेकर कहती है,” पता है! पर क्या करे साहब पेट भरने के लिए कुछ भी करना पडता है।”

ये सुनते ही Arjun जो पानी पी रहा था, वो अचानक बाहर आ जाता है। और वो कहता है,”Wait!! मतलब तुमने ये सब तुमने इसलिए नही किया, क्योकी तुम्हारी किसी सहेली को veeram ने धोखा दिया, और इसलिए उसे मजा चखाने के लिए तुमने उसे fake date किया, club मे लाई और उसकी सारी ex से उसे पिटवाया।”

Tina, Arjun की observation skill से impress होकर कहती है,” Well! सहेली का पार्ट हटाकर बाकी सब correct बोला तुमने!”

तब Tina अपने purse में से एक business card निकालती है और Arjun को थमाकर चली जाती है।

और अब Arjun इस mystery girl tina में और interested होता जा रहा है।

 

तो आखिर कौन है ये tina? जानिए अगली post में!

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Singham Again

जब सूर्यवंशी के climax से यह पता चला कि सिंघम का part 3 आने वाला है, तो सिंघम के सारे ही fans इस news को

Read More »
Jawan

Jawan

वैसे तो जवान का पूरा trailer ही fire है, लेकिन इस trailer का एक हिस्सा ऐसा है जो इस fire में gasoline add कर रहा

Read More »
Ghajini 2

Ghajini 2

आपने कभी गजनी हेयर स्टाइल ट्राई किया है? अगर अपनी मर्जी से ट्राई किया होगा तो ठीक है, वरना आपको पता नहीं है यह हेयरस्टाइल

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​