यह घटना सन 1935 की है , और इसी वक्त भारत में govt of India act pass भी किया गया था. । उसी दौर की बात है जब , Victor goddard अपने विमान से यात्रा के लिए निकले और Scotland से होते हुए अपनी शहर जा रहे थे, तब उन्होंने अलग रास्ते पर जाने का फैसला लिया जो एडिनबर्ग के शहर से करीब था। मगर कुछg समय बाद उसके आसपास का मौसम अचानक बिगड़ गया और उनका हवाई जहाज disbalance हो गया। कुछ ही समय बाद जब मौसम साफ हुवा तो विक्टर गोडार्ड ने देखा की, वह एक अलग ही airport पे आ गए जो देखने में बहुत आधुनिक दिख रहा था, यह सब देख कर वह घबरा गए क्योकि उनका तो एअरपोर्ट बंद पड़ा था और यह पूरा काम हो रहा था।
विक्टर गोडार्ड ने वहां और भी कुछ देखा जैसे की, उनका ख़राब हुवा Runway बिलकुल नया था, वहा चार पीले रंग के आधुनिक विमान मौजूद थे और modern blue dress में एअरपोर्ट के workers दिख रहे थे। यह सब देख कर वह घबरा गए और उन्होंने अपना विमान इस जगह पर नहीं उतरा बल्कि वापस मोड़ लिया और फिर वह उस के बारे में सोच ही रहे थे की, कुछ ही समय में उन्हें दोबारा तूफान का सामना करना पडा और एक बार फिर वह रास्ता भटक गए, मगर तूफान शांत होने के बाद वह किसी तरह अपने शहर पहुंचे।
अपने शहर पहुंचने के बाद, उन्होंने पूरी घटना बतायी पर उनपर किसी ने विश्वास नहीं किया, पर 4 साल बाद उस एअरपोर्ट का नया runway बनाया गया, इसके साथ एअरपोर्ट कर्मचारियों के uniform का रंग नीला रखा था और तो और वहा पीले रंग के advance plans भी बनाये थे। इसका मतलब की Sir Victor Goddard time Travel करके समय में 4 साल आगे गए और उन्होंने भविष्य की नई दुनिया देखी। आपको ये टाइम ट्रैवल और भविष्य इन सब बातों के बारे में बताने का हमारा एक ही मोटिव है और वो है की, krrish के मेकर्स क्रिश 4 के साथ लौट रहे है तो हो सकता है की इस बार इस तरह की ही कहानी के साथ आए .