Dabangg 4
Thumbnail part 2
Naxalvaadi लेंगे सलमान से बदला
सलमान खान की इस हरकत के बाद नक्सली गुट का सरगना सलमान खान यानी हमारे चुलबुल पांडे से बदला लेने के मूड में है और वह इसके लिए सही वक्त का इंतजार कर रहा है और इस बात की भनक चुलबुल पांडे यानी हमारे सलमान खान को भी है. लेकिन इसके बावजूद चुलबुल पांडे बिल्कुल भी नहीं घबराते हैं और वह अपनी टीम को बोलते है इससे पहले नक्सली कोई कार्रवाई करें उसके पहले हम उनके बचे हुए ठिकाने का पता लगा लेते है और उन पर छापा मार देते है ताकि उन्हें समालने का मौका न मिले और हम उन्हें जल्द से जल्द इस खूबसूरत शहर से बाहर निकाल दें. इसके लिए सभी पुलिसकर्मी तैयार हो जाते है और सबसे पहले अपने खबररियो से संपर्क करते है लेकिन ज्यादातर खबरियों इस कम के लिए तैयार नहीं होते हैं लेकिन जब पुलिस कहती है कि तुम लोग बिल्कुल चिंता मत करो हम तुम्हें कुछ नहीं होने देंगे मैं अपने सर चुलबुल पांडे की ओर से आपसे वादा करता हूं यह सुनने के बाद खबरी मान जाते हैं और बाकी नक्सलियों के ठिकाने के बारे में पता लगाने लगते हैं, लेकिन इससे पहले कि नक्सलियों के बारे में कुछ पता चलता, नक्सली 2, 3 थानों पर हमला कर देते हैं और उस हमले में 15 पुलिसकर्मियों मारे जाते हैं और 25 घायल होते हैं, जिसके बाद नक्सलवादी समूह का मुखिया जोर-शोर से ऐलान करता है कि अगर पुलिसकर्मी अपनी कार्रवाई बंद नहीं करेंगी तो मैं भी अपनी कार्रवाई बंद नही करुंगा. अगर पुलिसवाले मेरे 5 आदमियों को मारेंगे तो मैं उसके 15 आदमियों को मार डालूँगा जाओ और अपने inspector चुलबुल पांडे से कहो, दम है तो रोक लो। यह खबर पूरे भारत में आग की तरह फैल जाती है और अब यह कोई स्थानीय मुद्दा नहीं है, अब देश की केंद्र सरकार इस मुद्दे पर हस्तक्षेप करती है और यूपी के मुख्यमंत्री से उत्तर मांगती हैं, जवाब में मुख्यमंत्री कहते हैं कि हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं उन्हें रोकने के लिए, हम बहुत जल्द उनसे इस हमले का बदला लेंगे और लखनऊ शहर को एक बार फिर से खुशहाल शहर बनाएंगे। पूरे देश में लखनऊ पुलिस की इस हार को ब्रॉडकास्ट किया जा रहा है और उन पर सवाल उठाए जा रहे हैं खासकर सलमान खान पर और उनके काम करने के तरीके पर मीडिया सलमान खान पर सवाल उठाते हुए बोल रही है “पहले दिन आते से ही नक्सलवादियों पर हमला किया वह तो अच्छी बात है लेकिन उसके बाद अपने डिफेंस में चुलबुल पांडे ने क्यों कोई तैयारी नहीं की क्या उन्हें नहीं पता था कि उनके एक्शन का रिएक्शन जरूर देंगे नक्सलवादी ग्रुप” और ऐसे ही कई सारे सवाल सलमान खान से देश की मीडिया पूछ रही है मीडिया के बढ़ते दबाव और केंद्र सरकार के दबाव को देखते हुए मुख्यमंत्री ने चुलबुल पांडेय और पुलिस कमिश्नर को मीटिंग के लिए बुलाया, इस मीटिंग में मुख्यमंत्री चुलबुल और कमिश्नर से क्या बात करते हैं, ये मैं आपको अपनी नेक्स्ट वीडियो में बताऊंगा, तब तक के लिए आप मुझे कमेंट कर के बताओ कि आपको क्या लगता है, क्या सलमान खान इस असफलता को सफलता में बदल पाएंगे? या नक्सली अपने मंसूबों में कामयाब हो जायेगे।
Dabang 4 story by divanshu
Cast
Chulbul Pandey:-Salman Khan
Commissioner:- Manoj Pahwa