आज हम समय यात्रा याने Time Travel से जुड़ी एक सच्ची घटना के बारे मे जानेंगे, ये घटना जून 1951 की है, जब एक रात 11 से 11:30 के बिच New York Time Square के सामने एक आदमी अचानक प्रकट हो जाता है उसे देखके आजु बाजू के तमाम लोग काफ़ी shocked हो जाते है।उसकी वेषभूषा यानी उसका getup वहां के सभी लोगो से काफ़ी डिफरेंट था, क्योंकि उस व्यक्ति ने 1800 सदी के कपड़े पहने थे। और वो व्यक्ति भी आस पास का माहौल देख कर हैरान और परेशान हो जाता है। और घबरा जाता है, मानो जैसे उसे लग रहा हो की वो किसी अलग ही दुनिया में आया है। इसी बिच वो कुछ समझ पाये तब उसकी ओर तेजी से एक टैक्सी आती है और उसकी उस दुर्घटना में मौत हो जाती है।
फिर उसकी लाश को पोस्टमार्टम के लिए मुर्दाघर ले जाया जाता है, और जब उसके सभी चीजों की तलाशी ली गई तब उसके पास से बहुत ही आश्चर्य चकित कर देने वाली चीजें मिली थी.
उन चीजों में तांबेका एक टोकन था, एक बिल जिसपर घोड़े के तबेले का पता और नाम लिखा था , एक बिज़नेस कार्ड था जिसपर “Rudolf Fenz” नाम लिखा था, और उसपर “Fifth Ave” इस प्रकार का पता था। और उसके पास से 70 डॉलर के पुराने नोट थे जो एकदम नए लग रहे थे और एक खत था जिसपर 1876 का स्टैम्प लगा था।ये सभी चीजें पुरानी हो कर भी बिलकुल नये लग रहे थे। और उस व्यक्ति की उमर लगभग 20 से30 साल के बिच थी। ये सभी रहस्यमय चीजों को देख कर वहा के सभी पुलिस अधिकारी हैरान और परेशान हो जाते है।
उन्होंने उस बिल और टोकन के अनुसार तबेले और सलून की खोज करनी शुरू कर दी, पर ऐसी जगह उन्हें नहीं मिली फिर उन्होंने वहाके बड़े बुजुर्ग व्यक्ति वो से बातचीत की, उनको भी उस जगह के बारे मे मालूम नहीं था।पर उस बिज़नेस कार्ड से जो पता मिला वहा पर “Fifth Ave” का एक ऑफ़िस था, पर वहा कोई भी रुडोल्फ फिंज नाम के व्यक्ति को नहीं जनता था। अब उसके पास मिले बिज़नेस कार्ड से ही उसे “Rudolf Fenz” नाम से ही जाना जाने लगा।फिर कुछ दिनों बाद कैप्टन रिम को एक टेलीफ़ोन डायरी में एक नाम दिखा वो था “रुडोल्फ फिंज जुनिअर” और ये टेलीफ़ोन डायरी 1939 की थी, तो फिर कैप्टन रिम जल्द से जल्द उस पते पर गए, पर वहा जाके पता चला की रुडोल्फ फिंज जुनिअर की मौत पांच साल पहले हो चुकी है।
अब सोचने वाली बात ये है की अगर उसकी मौत पांच साल पहले हो गई तो वो कैसे अचानक प्रकट हो गया था? अगर इस mystrey को समझना है तो अगली वीडियो का इंतजार करिए हम फिर मिलेंगे इस की आगे की कहानी के साथ. वैसे आपको बता दे की ये कहानी आपको बताने का हमारा मोटिव बस ये है की क्रिश 4में मेकर्स कुछ इसी तरह की टाइम ट्रैवल की असली घटना पर कहानी बना सकते. Toh अब आप बताएं की आप इस फिल्म के लिए कितने एक्साइटेड हैं? अपने ओपिनियन हमारे साथ कॉमेंट बॉक्स में ज़रूर शेयर करें हम फिर मिलेंगे एक नई वीडियो के साथ.
Script written by Aparna sinha.