यह 2010 में एक कपल की कहानी है, राहुल नाम का एक आदमी जिसकी मैडिकल एजेंसी थी, अपनी पत्नी प्रिया के साथ यूपी के शहर मे रहता था,
राहुल की शादी पहले हो चुकी थी, लेकिन उसकी पहली पत्नी सुनीता का देहांत किसी बीमारी के चलते हो गया, उसका कोई बच्चा भी नही था , तो उसने दुसरी पत्नी के बारे मे सोचा ताकि वह भी अपना वंश आगे बढ़ा सके।
वह अपनी पत्नी प्रिया से बहुत प्यार करता था ।
राहुल हमेशा की तरह, अपने काम पर चला जाता है, मन लगाकर काम करता, और शाम को घर लौट जाता, प्रिया घर पर अकेली रहती थी,, वह बाहर भी कम ही निकलती थी।
प्रिया, एक गाँव की चतुर लड़की थी, उसकी शादी जल्दबाजी मे की गयी थी वह राहुल को जानती भी नही थी, पर राहुल एक well setlled आदमी था, इसलिए प्रिया के माता पिता ने उसकी भलाई के लिए उसकी शादी राहुल के साथ कर दी ।
लेकिन प्रिया को कुछ और ही मंजूर था, वह अपने पहले प्यार प्रेम को ही अपना पति मानती थी,
प्रेम एक लापरवाह pshyco लड़का था, जो एक मेडिकल की दुकान मे काम करता था, वह नशेड़ी, और लापरवाह किस्म का लड़का था, और प्रिया को प्यार तो करता था, लेकिन उसकी जिम्मेदारी उठाने मे असमर्थ था।
बुरी आदतो मे लिप्त होने के कारण प्रिया के घरवालों ने उसकी शादी प्रेम के साथ नही की।
लेकिन प्रिया जिद्दी थी, अड़ी रही
और घरवालों की जल्दबाज़ी मे उसकी शादी राहुल से हो गयी।
लेकिन राहुल नही जानता था, प्रिया की back स्टोरी के बारे में।
राहुल प्रिया को अपने साथ शहर में ले गया,दिन बितते गए धीरे धीरे, प्रिया भी प्रेम को भूल गयी और राहुल को अपनाने लगी, क्योंकि राहुल उसे नई नई जगह घूमाता, गिफ्ट लाकर देता ।
लेकिन एक दिन राहुल को प्रिया का फोन आता है, प्रिया ने राहुल को हर जल्दी आने को कहा,वह बहुत hadbdahat मे बोल रही थी, राहुल को लगा की प्रिया किसी preshani मे होगी,तो वह फ़ौरन जल्दी घर आ गया, और उसने ऐसा कुछ देखा, जिससे वह हैरान हो गया।
वह अपने आस पड़ोस में भी देखता है ,लेकिन प्रिया नही मिलती,तब उसे पता चलता है की आज राहुल का birthday है और वह राहुल को surprise देना chahti है, इसलिए वह घर के लिए सजावटी समान खरीदने बाजार गयी थी।
लेकिन राहुल ने प्रिया को कहा की वह अकेली ना जाया करे शहर तुम्हारे लिए एक दम नया है।
ऐसा कह कर वे अपना janmdin मनाने लगते हैं।
आज राहुल और प्रिया दोनो खुश थे, अब तो प्रिया को राहुल अच्छा लगने लगा है, वह उसके सारी विश पूरी करता है, शायद ही प्रेम उसके लिए इतना कुछ कर पाता, वह राहुल की आँखों मे अपने लिए प्यार देखती है, और अपने पैरेंट्स को याद करती है, उन्होंने जो भी किया सही किया।
अगले दिन राहुल अपने मेडिकल अजेन्सी मे बैठा होता है, तभी उसके पास एक आदमी आता है, जो उसकी अजेंसि मे काम मांगने आता है, राहुल को भी helper की जरूरत थी, और वह अच्छा पढ़ा लिखा भी था, तो राहुल उसे जॉब दे देता है, जैसे तैसे दिन बीत ते जाते है, राहुल को उस आदमी का स्वभाव और काम अच्छा लगता है,लेकिन सही मायने मे वह कम बोलता है, बेहद ही कम, राहुल को लगता है की वह शर्मीले स्वभाव का होगा, तो वह ज्यादा उससे कुछ पूछता नही है ।
बहुत ही कम समय में वह काम को सीख गया, ऐसा लगता है वह यह काम पहले से जानता था ।
राहुल की आज एक मीटिंग है तो वह नये लड़के को दुकान सौंप कर जाता है, 2 hr मे वापस आने को कहता है।
प्रिया को आज कही बाहर जाना था, तो वह राहुल को call करती है ,लेकिन राहुल call pick नही कर पाता तो वह सीधा ही राहुल की एजेंसी पर आ जाती है, जैसे ही दुकान मे पहुंचती है तो वह हक्की बक्की रह जाती है , तब उस उसका पुराना प्यार राहुल मिलता है वह प्रिया से मिलने और उसे भगा ले जाने आया था, लेकिन प्रिया उसे मना कर देती है,वापस घर लौट जाती है, राहुल को सब सच सच बताती है
जब अगले दिन प्रेम एजेंसि मे नही आता,तो राहुल , प्रेम को फोन करता है , लेकिन कोई फ़ायदा नही ।
प्रेम, राहुल से एक कदम आगे था, वह पूरी planning के साथ आया था,
तब उसे डर लगा की वह उसके घर ना पहुँच जाएं जब वह घर पहुंचा तो प्रिया नही थी, उसे पता चलता है की प्रेम उसे जबर्रस्ती उठा कर ले गया, अब वह पूरी तरह साइको हो चुका था।
राहुल पुलिस को इंफोर्म करता है,
दूसरी तरफ प्रेम, प्रिया को जान से मारने की कोशिश करता है, लेकिन तभी पुलिस समय पर आ जाती है ।
प्रेम, प्रिया को घायल कर वहा से भागने की फिराक में encounter मे मारा जाता है।
और हैप्पी एंडिंग होती है
आशा करते है कहानी आपको अच्छी लगी।
और comment करके बताइये की कहानी मे और भी क्या पॉइंट्स आ सकते है।
तब तक आप हंसते रहिये और मजे में रहिये।