Golmal 5

Golmal 5

 

अगर आप Gen – Z में पैदा हुए किसी भी व्यक्ती से पूछेंगे कि उसके लिए Golmal का क्या मतलब है तो उसके दिमाग में सबसे पहले Rohit Shetti की hit series Golmaal ka ही ख्याल आएगा  l पर अगर आप 70s ya 80s में पैदा हुए किसी भी व्यक्ती से Golmal film के बारे में सोचने के लिए कहेंगे तो वह 70s की Golmal के बारे में सोचेगा l Rishikesh Mukharji की direct की हुई यह film भी comedy genre थी l और इस film की कहानी Rohit Shetty की movie Golmaal से बिल्कुल अलग थी

 

Film की lead cast में Amol parekar और Bindiya Datta जैसे बड़े सितारे थे l film  मैं कई twist and  turns थे जिसकी वज़ह से 70s में release हुई यह movie एक बहुत बड़ी hit थी l इसी से inspire होकर Rohit Shetty ने जब Golmaal series की पहली film की शुरूआत की तो कहानी के Twists and  turns और comedy angle की वज़ह से इसका नाम भी Golmal रखा l अब जब Rohit Shetti अपनी film का fifth part लेकर आने वाले हैं तो हो सकता है की दोबारा वहीं से inspiration लेने की कोशिश करें जहां से उन्होंने शुरुआत की

 

Rohit Shetty की हाल ही में release हुई Circus movie,  जिसमें Ranveer Singh और Deepika Padukon दोनों ही बडे stars काम कर रहे थे दर्शकों को कुछ खास नही जमी l  इस movie में भी film जगत के कई बड़े नाम थे औऱ कई legendary actors नें भी इसमें कम किया l इस film की कहानी मे भी पुरानी Golmal movie जैसा ही double role का twist था l पर दर्शकों को पहली बार Rohit Shetti की किसी movie ने निराश किया  है l film ने Box Office पर कैसा रंग जमाया यह देखना तो अभी बाकी है पर कई critics film की कहानी को कुछ ढीला बताया है

 

इसके चलते अब सब लोग यही सोच रहे हैं की इसके बाद Rohit Shetti क अगला कदम क्या होगा!  हमें यह तो पता है की Rohit Shetty ने हाल ही में Kapil Sharma के show में यह बताया की उन्होंने पिछले 5 सालों में एक भी छुट्टी नही ली क्यूंकि उन्हें अपना काम ही इतना पसंद है,  तो वह अपने agle project की तरफ काम करना चालू कर चुके होंगे इसका अंदाजा हम सब लगा sakte हैं I क्यूंकि उन्होंने Golmaal 5 की announcement भी कर दी हैं तो इन आने वाले project में एक नाम Golmal 5 भी होने वाला ही है l film की Part 5 मे भी हमें jyadatar same male cast दिखाई dene वाली हैं,l main  role मे Ajay Devgan ही रहेंगे पर सबसे बड़ी mystery film की heroine को lekar ही है l film के चार parts मे lead actress के तौर पर तीन actresses काम कर चुकी है l first part मे यह role Rimi Sen ने निभाया था,  second और third part में role Kareena Kapoor Khan ने निभाया और film के 4th part में हमें Parineeti Chopra दिखने को मिली

 

पर जहां Parineeti Chopra अपनी बड़ी बहन Priyanka Chopra की तरह ही फ़िलहाल Hollywood मे अपना Luck aazma रही है,  और Kareena Kapoor Khan अभी बाकी projects मे busy है ऐसे में सबसे आगे जो नाम निकल कर आता हैं वह Sara Ali Khan ka है l Sara Ali Khan, Rohit Shetti के साथ उनकी film Simba में काम kar चुकी है जो की एक बहुत बड़ी success रही थी,  इसीलिए उनको यह role मिलने की sambhavna बहुत बढ़ जाती हैं l पर इसके अलावा कई और नए star kids जैसे Ananya Pande और Tara Sutariya भी इस role के लिए काम कर रही है l aakhri decision तो Rohit Shetty का ही होगा पर darshakon की पसंद के चलते shayad Sara Ali Khan को ही preference दे

 

पर क्या इसका matlab यह है की Kareena Kapoor film के fifth part मे में नही dikheng

ऐसा नही हैं l माना जा रहा है की Kareena Kapoor Khan busy होने के चलते film मे sirf एक cameo role के लिए ayengi क्यूंकि यह Rohit Shetti की सबसे successful franchise का last part हो सकता है l इसीलिए film के first part में Lakshman Prasad का किरदार nibhane वाले Sharman Joshi भी film के fifth part में dobara star karenge

यह सब sunane के बाद हम यह अंदाजा लगा सकते हैं की film एकदम star pack होने वाली हैं इसीलिए Shayad Darshak film के fifth part के लिए अभी से बहुत excited है

 

To आप film की fifth part से क्या Expectations rakhte हैं  hume जरूर बताइएगा

 

Ab jaate jaate  aapko aapki fayda ki baat btaana chahti hu , toh agar aap bhi cinema ki duniya se judna chahte hai aur kaam karna chahte hai toh description box mei diye gye job link par click kare aur iss opportunity ka zarur fayda uthaye

Apoorva

 

 

 

 

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Fighter

Fighter

ऋतिक रोशन जितने मशहूर अपने स्टंट मूव से है उतने ही मशहूर वो डांस मूव से भी है, और इसका फायदा उठाते नजर आएंगे हमें

Read More »
War 2

War 2

हर नई फिल्म के लिए अपना रिव्यू देना जरूरी समझते हैं कमाल राशिद खान। केआरके ने अपनी रिव्यू देते हुए कहा था कि वॉर 2

Read More »

Singham Again

जब कोई इम्मान्दर officer सच की तह तक जाने के लिए और लोगों को इंसाफ दिलाने के लिए अपनी जान तक को ख़तरे में डाल

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​