बाहुबली प्रभास अब रामायण के राम बनने वाले हैं, हां उनकी आने वाली फिल्म आदिपुरुष में। वैसे फिल्म का टीजर तो रिलीज हो गया, जिसे काफी तारीफें मिली और criticism भी मिला। पर उसे थोड़ा साइड में रखते हैं और अभी थोड़ा फोकस करते हैं प्रभास, Kriti और फिल्म पर।
वैसे Kriti से याद आया कि, वह इस फिल्म के जरिए प्रभास के साथ पहली बार काम कर रही है। अब काफी लोगों को यह पता भी होगा और कुछ लोगों को पता भी नहीं होगा, पर Kriti ने अपना बॉलीवुड डेब्यु हीरोपंती फिल्म से जरूर किया था, पर उससे पहले वह साउथ फिल्म में काम कर चुकी है। तो साउथ star के साथ काम करना उनके लिए कोई नई बात नहीं है, पर वह अभी “the great प्रभास” के साथ काम कर रही है ना, इसलिए यह बात सबसे ज्यादा मायने रखती है।
इस फिल्म में वो जानकी का किरदार निभा रही है यानी कि मां सीता का। वैसे Kriti Beauty with brain का perfect combination है। वह खूबसूरत तो है ही, पर उसके साथ-साथ उन्होंने अपने character के ऊपर भी बहुत detailed में काम किया है। उन्होंने तेलुगू classes भी लिए हैं। उन्होंने दूसरों को तेलुगु नहीं सिखाया, बल्कि उन्होंने खुद के लिए classes लिए है। जैसे कि यह फिल्म हिंदी में रिलीज होने वाली है और फिल्म के कुछ scenes तेलुगु में भी shoot होने वाले हैं, तो इसके लिए Kriti ने तैयारी के तौर पर सही तरीके से किसी experience बंदे से तेलुगु से सीखना सही समझा। इसे कहते हैं असली इंजीनियर! हां, क्योंकी Kriti एक इंजीनियर ही तो है।
और अब प्रभास के पास इतना टाइम कहां है कि वह उन्हें कुछ सिखाएं। तो एक टीचर को उन्होंने hire किया, जो उन्हें तेलुगू सिखा रहे थे।
वैसे Kriti ने अपना करियर तेलुगु फिल्म से ही शुरू किया था, जिसका नाम है Nenokkadine। 2014 में रिलीज हुई इस फिल्म में वह महेश बाबू के साथ नजर आई थी और इसे पुष्पा फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार ने डायरेक्ट किया था। तो अब देखते हैं कि, इतनी मेहनत के बाद बड़े पर्दे पर उनकी तेलुगु भाषा किस तरह से सुनाई देती है।
वैसे Kriti और प्रभास के dating rumours ने तो गूगल पर हंगामा ही मचा दिया था। कितने सारे reels बनाए गए,जिससे हमारे दिमाग में यह डालने की पूरी कोशिश की गई कि प्रभास और Kriti बहुत time से date कर रहे हैं और वह शादी भी करने वाले हैं। जिस पर प्रभास ने तो कुछ भी नहीं कहा,पर Kriti ने यह कह दिया था कि, “हमारे बीच ऐसा कुछ भी नहीं है”।
पर आदिपुरुष के सेट पर Kriti प्रभास के secrets जानकर काफी हैरान हो गई। अब प्रभास के secrets क्या हो सकते हैं,एक तो वो shy हैं, दूसरा उन्हें “खाना” बहुत पसंद है और दूसरों को खिलाना भी पसंद है। तो सेट पर प्रभास खाने का इंतजाम करते ही रहते थे। जब Kriti और प्रभास सेट पर पहली बार मिले तो Prabhas काफी shy थे, पर जैसे जैसे शूटिंग शुरू हुई, उनमें बातचीत बढ़ गई। और वैसे भी Kriti भी थोड़ी सी shy ही है, पर उनके shyness को काफी लोग attitude समझ लेते हैं, ऐसा उनका कहना है। इस पर प्रभास के fans यहीं कहेंगे,”don’t worry Kriti, हम ऐसे नहीं है”।
ठीक ऐसा ही experience श्रद्धा कपूर, जो साहो फिल्म में प्रभास के साथ नजर आई थी, उन्होंने बताया था कि,” प्रभास एक जेंटलमैन है”। फिर क्यों यह जेंटलमैन शादी नहीं कर रहा? देश की लाखों आंटियों का, लड़कियों का एक अहम सवाल! बस अब exam papers में आना बाकी है।
खैर मजाक की बात छोड़ते हैं। पर दिल्ली कोर्ट के एक lawyer ने इस फिल्म के against कुछ कहा है। अब आपको पता है कि, कोई भी mythological फिल्म होती है, तो उसके साथ काफी लोगों के sentiments जुड़े होते हैं और फिर उस पर बवाल होता है। ऐसे ही एक lawyer ने फिल्म के प्रड्यूसर और डायरेक्टर Om Raut को निशाना बनाकर उन्हें कहा है कि, रामायण में जिस तरह से श्रीराम जी, सीता, लक्ष्मण और रावण थे, उसमें काफी बदलाव करके फिल्म में दिखाया गया हैं।
Teaser में श्रीराम जी को काफी ज्यादा गुस्सैल दिखाया गया है जबकि असल में वो काफी शांत स्वभाव के थे, तो वही रावण की पर्सनालिटी को बहुत ही gracefully दिखाया गया है जो असल में काफी गुस्सैल था। Teaser में leather attire दिखाया गया है, जिसकी कोई जरूरत नहीं थी।
इन सारी बातों को लेकर lawyer ने प्रड्यूसर को फटकारा है।
Om Raut का यही कहना है कि, “टीजर में जो कुछ भी चीजें दिखाई गई वह बस एक छोटी सी झलक है, अभी पूरी फिल्म देखना बाकी है”। सिर्फ यही नही पर Kriti का भी यही कहना था, जिन्होंने Bhediya फिल्म के प्रमोशन के दौरान Om Raut की तारीफ करते हुए यही जवाब दिया था।
तो देखते हैं कि, यह फिल्म असल में कैसी है जो 2023 में रिलीज होने वाली है।