कहानी मध्यप्रदेश के भिंड इलाके की है। 30 जून 2009 में एक आम कर्मचारी राकेश कुमार अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ 5 दिन के लिए घूमने जाते हैं मैं 5 जुलाई को वापस आ जाते हैं। जब वापस आते हैं तो उनके होश उड़ जाते हैं दरवाजे का ताला टूटा हुआ मिलता है और हर तरफ चीजें बिखरी हुई पाते हैं।
रीमा कुमार के सारे जेवर और बचे हुए पैसे सब गायब हो चुके थे। उन्होंने पड़ोसियों से पूछना शुरू किया पर किसी पड़ोसी को तो जैसे कोई अंदाजा ही नहीं था। उनको उनके घर में कागज की पड़ा हुआ मिला जिसके ऊपर सबसे पहले लिखा हुआ था” जय भारत जय हिंद कागज में नीचे की तरफ लिखा हुआ था कि टेंशन मत लेना मेरा एक दोस्त परेशान है पैसे आते ही आपके पैसे वापस कर जाऊंगा मेरा दोस्त बहुत ही गंभीर हालत में है कृपा करके समझाइयेगा”
Letter के अंत मे लिखा था ” dhoom 3″
Matter police के पास पहुंचा और पुलिस ने अपनी तफ्तीश शुरू करें CCTV कैमरा निकाली गई पर किसी को कोई सुराग नहीं मिला। फिर एक मुखबिर के द्वारा पता चला कि राहुल जाटव नाम का एक लड़का है जो उसी colony में रहता है जहां कुमार परिवार रहता है।
उसके बाद पुलिस राहुल जाटव को उसके घर से उठाती है और handwriting का sample लेती है handwriting बिल्कुल सही निकलती है और राहुल जाटव की अपना मुंह खोलना शुरू कर देता है।
राहुल ने बताया कि वह चोर नहीं है यह उसका पहला crime था और उसका ऐसे किसी लोगों से कोई संबंध भी नहीं है। उसने हाल ही में धूम 3 देखी थी और उसमें आमिर खान एक ऐसा किरदार निभाते हैं जो पैसा चुराकर गरीबों की मदद करता है । धूम-3 लिखने से उसका मतलब केवल यही था कि वह भी बुरा इंसान नहीं है और वह अपनी केवल दोस्त की मदद करना चाहताहै।
राहुल जाटव से उसके दोस्त के बारे में पूछा तो उसने बताया कि उसे एक दोस्त को उज्जैन के एक माफिया ने पैर में गोली मार दी थी तब से ही मैं दोस्त अपनी इस बेइज्जती का बदला लेना चाहता था बात को करीबन 5 साल हो चुके थे पर राहुल को इस बात का बहुत मलाल था कि वह अपने दोस्त की मदद नहीं कर पाया। अंत में उसने अपने दोस्त की मदद करने के लिए पैसों के इंतजाम के लिए यह कदम उठाया। उसने सोचा कि जिस बदमाश ने उसके उसके पैरों में गोलीबारी है वह उसके पैरों में उसकी जगह गोली मारेगा पर pistol खरीदने के लिए उसके पास पैसे नहीं थे।
इसलिए उसने पूरी planning करने के बाद यहां चोरी करने की ठानी और मौके इंतजार करने लगा। मौका मिलते ही उसने डाका डाल दिया।
राहुल जाटव को judge के सामने ले जाया गया तब उसने यह भी कहा कि उसका इरादा यह था कि जब उसके पास पैसे आएंगे तो वह दुगने पैसे और घर वालों को किसी तरह पहुंचा देगा।
ऐसे ही चोरों की कहानी होने वाली है bade miyan chote miyan 2
Ab jaate jaate aapko aapki fayda ki baat btaana chahti hu , toh agar aap bhi cinema ki duniya se judna chahte hai aur kaam karna chahte hai toh description box mei diye gye job link par click kare aur iss opportunity ka zarur fayda uthaye.
Apoorva