Dunki

यह बात तो हम सभी जानते ही है की SRK, Raj Kumar Hirani के साथ कितने लम्बे वक्त से काम करना चाहते थे और इस बारे में वह अक्सर खुल कर बोलते भी आएं है. पर क्या आप यह जानते है की आखिर Raj Kumar Hirani का इस मामले में क्या कहना है? अगर नहीं तो हम आपको बताते है. Raj Kumar SRK को लेकर कहते है, की “उनके साथ काम करने में इतना मज़ा आया कि बयां करना मुश्किल है। वह Set पर positive Energy लेकर आते हैं और हमेशा अपने आसपास सभी को खुश रखते हैं। मुझे नहीं पता था कि वह इतनी तैयारी करते है; मैंने उन्हें एक unprepared Actor के रूप में सोचा था। लेकिन SRK इसके पूरे उलटे निकले, जब एक अभिनेता पहले से ही तैयार होता है, तो यह आपके काम को आसान बना देता है। Dunki एक बहुत ही high performance वाली फिल्म है, जिसमें बहुत सारे monologues और लंबे scenes हैं, लेकिन SRK के दिमाग में पूरी script word to word है, यहाँ तक की उन्हें दूसरों की भी lines याद होती है. Raj kumar यही नहीं रुके, इसके बाद वह SRK की creative process के baare में बात करते हुए कहते है, की “SRK film के scenes की video अपने घर पे shoot कर मुझे भेजते है. उनके पास इस काम को करने के 15 तरीके होते है. जब तक मैं set पे पहुँचता हु, उससे पहले ही मुझे पता रहता है की वह आगे क्या करने वाले है. कभी कभी तो जिस scene की shooting के लिए मैंने दो दिन set किये होते है, वह काम SRK 2 घंटे मे ही खतम कर देते है. उनकी personality काफी charming है और उनका language पे भी पूरा control है. वह सुबह के 7 बजे set पे आकर मुझे हैरान कर देते है. Unhe यह भी पता है की मैं जल्दी सोता हु, इसीलिए SRK की मैनेजर unhe बार-बार याद कराते रहती है, की वह मुझे ज्यादा देर तक जगा के ना रखे और इसी का ध्यान रखते हुए वह मुझे जल्दी ही call कर लेते है. वह इस बारे में मुझे बार-बार चिढ़ाते भी है. SRK मुझसे हैरान होकर कहते है की “सुबह कौन उठता है?” और मैं उनके इस बात पे हँसने के अलावा और कुछ नहीं कर पाता. वह अपनी team को भी खुश रखते है, वह सब साथ में मिलकर खाते और party करते है. SRK के लिए उनकी team परिवार जैसी है. काश की मैंने उनके साथ पहले काम किया होता.” ऐसा लगता है जैसे SRK की personality देखकर Raj kumar पूरी तरह से impressed हो चुके है. Film Dunki काफी कुछ लाने वाली है और यह बात SRK की mehnat को देख साफ पता चल रहा है.

The End

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Dangal 2 , Aamir Khan, Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Dangal 2

Thumbnail title-पहलवानी को दिया नया naam?   Dangal-2 Jyoti Arora    भोजपुरिया माटी और इस माटी में पैदा हुए मर्दों के जोर और जान की

Read More »
Baaghi 4, Tiger shroff , Hrithik Roshan, Vivek Oberoi, Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Baaghi 4

बागी की कहानी में नजरों नजरों में बातचीत करने वाले Ronnie( Tiger shroff) और सिया(Shraddha Kapoor) अब एक दूसरे के सामने आ चुके हैं। सिया

Read More »
Mirzapur - 3 Pankaj Tripathi, Ali Fazal, Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Mirzapur-3

Pankaj Tripathi aka Kaleen bhaiya kehte hai ki woh apni asli zindagi me bilkul bhi power hold nahi karte hai, aise me Kaleen Bhaiya ka

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​