Sholay 2

शोले मूवी को बनाना आसान नहीं था शायद इसलिए अभी तक सारे मूवी के सीक्वल आ चुके है लेकिन शोले का सीक्वल अभी तक नहीं आया है। जिस परेशानीयो और मुश्किलों के साथ शोले को बनाया गया था शायद मेकर्स जानते हैं कि उनको अभी भी उन सारी मुश्किलों का सामना कर पढ़ सकते हैं इसलिए कोई भी अभी शोले 2 की बात नहीं कर रहा है। जब बात शोले मूवी की आती है तो कैसे मेकर्स ने अपनी जान लगा दी थी ताकि हर चीज मूवी में रियल दिखे और तो उसके लिए मेकर्स ने एक गांव भी बनाया दिया था ताकि लोग उस मूवी से कनेक्ट कर सके और फील कर सके कि सच में ऐसा होता भी है। आज तक कोई भी नहीं भुल पाया है धर्मेंद्र जी का वो टंकी वाला सीन जहां उन्होंने दारु पीकर पूरे गांववालों को परेशान किया था, वो भी सीन बिल्कुल असली था और सच में धर्मेंद्र जी ने डरू पी रखी थी टाकी वो सबी को रियल लगे लेकिन अभी के वक्त में उस तारिके का फिल्म बनाना काफी मुश्किलों से भरा पड़ा है, इसलिए जब भी मेकर्स से मूवी के सीक्वल के बारे में बात करने की कोशिश की जाती है वो अक्सर बात को बाद में बोल कर ताल देते हैं। मेकर्स अभी पूरी तरह से तैयार नहीं है सीक्वल के लिए, मूवी बनने के 48 साल बाद भी उसके सीक्वल का‌ कोई भी जानकारी नहीं है। हाल ही में हुई एक इंटरव्यू में जब मेकर्स से पूछा गया था कि सारे मूवीज के सीक्वल आ रहे हैं तो हमें शोले मूवी का सीक्वल कब देखने मिल सकता है? जिसपर मेकर्स ने कहा था कि काम जारी है लेकिन उनको मुश्किल हो रही है तो सिर्फ दो चिंजो में एक तो उनके मन के मुताबिक कास्ट नहीं मिल रहे हैं किसी भी किरदार के लिए ऊपर से उनके पास बहुत सारी स्क्रिप्ट है लेकिन वो कंफ्यूज है की किस स्क्रिप्ट को फाइनल की जाए क्योंकि ये उनके लिए बहुत मुश्किलों से भरा है क्योंकि शोले फिल्म का हर किरदार किसी ना किसी के असल जिंदगी से प्रेरित था और अगर अभी वो सारे किरदारों को सही इमेज नहीं दे पाएंगे तो फिल्म फ्लॉप हो सकती है इसलिए इन सब मामलों में भी मेकर्स को बहुत सोचना पढ़ा रहा है। उस वक़्त तो ऐसा हाल था कि 5 – 5 मिनट कि गाने को शूट करने में मेकर्स को 20 से 25 दिन लग जाते थे वो भी इसीलिए ताकि मूवी हर एंगल से परफेक्ट और रियल लगे। यहां तक ​​कि कुछ सिन ऐसे भी थे जो जान लेवा थे फिर भी एक्टर्स उस सीन को खुद ही करते थे लेकिन अभी हर छोटी सी छोटी सीन के लिए मेकर्स को डबल बॉडी को भी मूवी के लिए कास्ट करना पड़ता है जो मेकर्स अब नहीं करना चाहते है वो चाहते हैं कि जिस तरह शोले फिल्म के वक्त सारे कास्ट अपने किरदार को लेकर जितना सिरियस थे अभी के कलाकारों को भी उतना ही सिरियस होना पड़ेगा तभी फिल्म अच्छे से बन पाएगी। शोले मूवी को रियल देखने के लिए मेकर्स हर छोटी सी छोटी चीज को बहुत बारिकी से करते थे और इस वजह से मूवी को लग भाग 2 साल से भी ज्यादा का वक्त लग गया था पूरा होने में। एक सीन ऐसा था जिसे शूट करने के लिए मेकर्स को पूरी तरह से मौसम पर निर्भर होना पड़ रहा था, उस सीन में कभी बादल उन्हें परेशान करती तो कभी पूरा साफ मौसम और वो सीन था ठाकुर साहब का जब वो अपने मारे हुए परिवार को देखें के लिए आते हैं, मेकर्स चाहते थे कि वहां कही से तेज हवा चले और मारे हुए सारे लोगो को जो कफन ओढ़ाया गया था वो एक साथ हवा के वजह से उड़ जाए‌लेकिन हवा ज्यादा तेजी से नहीं चल रही थी जिसके कारण वो सीन में मेकर्स को काफी दिक्कत आ रही थी उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था कि कैसे इस सीन को पूरा किया जाए क्योंकि फिल्म के लिए ये सीन बहुत जरूरी था और इस सीन को काटा नहीं जा सकता था। मेकर्स सब सॉल्यूशंस ढुंढ ही रहे थे कि उसी बिच किसी ने मार्कर्स को आइडिया दिया कि क्यों ना उस सीन को रियल दिखाने के लिए किसी और चिज का मदद लिया जाए और वो चिज था आर्मी का हेलिकॉप्टर, अगर हेलीकॉप्टर का‌ इस्तेमाल किया जाता है तो उन्हें उस तरह की तेज हवा भी मिल जाएगी और उन्हें वो सीन रियल भी लगेगी और अच्छे से बन भी जाएगी। अब किया था मेकर्स को वो आइडिया अच्छा लगा और उन्होंने उस सीन को आर्मी के हेलिकॉप्टर के जरिए पूरा किया गया था आज उस फिल्म को देख कर कोई भी नहीं बोल सकता है कि उस मूवी में कहीं हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल भी हुआ था। अगर शोले 2 बनती है और कभी अगर ऐसा प्रॉब्लम आया तो मेकर्स के लिए ये एक अच्छा आइडिया हो सकता है वो भी ऐसा कुछ कर सकते है अपनी स्टोरी को रियल दिखाने के लिए ।

अब जब मेकर्स सोच ही रहे हैं कि शोले 2 को बनाया जाए तो बिना कास्ट के मूवी कहा से संभव है मेकर्स जोरो शोरो से लगे हुए हैं कास्ट की तलाश में। अगर देखा जाए तो अपने एक इंटरव्यू में धर्मेंद्र जी ने कास्ट को लेकर हिंट दे दिया था उनका कहना था कि वो चाहते है कि जब भी शोले का सीक्वल बने तो मेकर्स जय के रोल के लिए अभिषेक बच्चन को तो वीरू के रोल के लिए बॉबी देओल को कास्ट करे क्योंकि दोनो के बीच जो दोस्ती है वो अच्छे से लोगो को दिखा सकते हैं और धर्मेंद्र जी को भी अच्छा लगेगा कि कैसे मेकर्स ने एक पीड़ी से दूसरे पीड़ी को ये मूवी दी करने के लिए, तो ऐसा हो सकता है कि मेकर्स सच में अभिषेक बच्चन और बॉबी देओल को कास्ट कर सकते हैं शोले 2 को शोले मूवी से जोडे रखने के लिए। अब सारे लोग ये बातों को लग भाग भुल ही गई थे, कि तबी एक और न्यूज सामने आई और वो यह थी कि शायद मेकर्स ने शोले 2 के लिए अपने कास्ट को फाइनल कर लिया है और वो दोनो है सलमान खान और शारुख खान क्योंकि उन दोनों ने एक ऐसा फोटो पोस्ट किया था जो साफ बता रहा था कि शोले 2 में वो दोनों ही है, और जब इस चिज को लेकर सलमान खान और शारुख खान से पूछा गया था तो उन्होंने बोला था कि वो उनका एक एक्ट था सिर्फ वो भी बिग बॉस के शो के लिए । अभी वैसा कोई फिल्म के लिए ऑफर नहीं किया गया है उन्हें, उनको बस बोला गया था कि उस शो के लिए उनको जय और वीरू बनना है । बाकी शोले 2 को लेकर वो अभी फिल्हाल कुछ भी नहीं जानते हैं और ना ही कुछ बोल सकते हैं। उसके बाद किया था लोगो ने उस फोटो को इतना वायरल किया कि मानो सच में उन दोनो को ही मेकर्स ने कास्ट किया हो शोले 2 के लिए, लेकिन इस बात को भी दबा दिया गया था।

ये खबर खत्म हुई ही थी कि अचानक अभी हाल में टी20 मैच शुरू होने से पहले भारत के पूर्व कप्तान एम.एस. धोनी ने ऐसा कुछ पोस्ट किया था कि मानो लोगो का खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। बात ऐसी थी की टी20 रांची में ही होने वाली थी और रांची में ही एम.एस. धोनी का घर है तो हार्दिक पांड्या जो अभी इंडिया टीम के कप्तान है और वो गए थे धोनी के घर मैच से पहले ताकि वो उनसे कुछ टिप्स ले सके और उनका घर भी देख सके। धोनी ने एक अच्छे दोस्त और सीनियर होने का अपना फ़र्ज़ निभाया और उसके बाद दोनो ने आपस में ढ़ेर सारी बातें की उसके बाद हार्दिक ने धोनी से कहा कि उनको धोनी का गैरेज देखना है क्योंकि धोनी को बाइक्स का बहुत शौक है वो हर तरह के बाइक्स अपने कलेक्शन में रखे हुए हैं तो वही हार्दिक को भी देखना था। जब हार्दिक वहां पाहुचे तो उन्होनें वही विंटेज बाइक देखी जो शोले मूवी में थी तो मौका का फायदा उठाते हुए उन्होंने जय और वीरू के अंदाज में फोटो क्लिक करवाई और उसको इंस्टाग्राम में पोस्ट कर दिया वो भी ये लिख कर की शोले 2 आ रहा है, जिससे रातों रात उस फोटो को इतना वायरल कर दिया गया था कि मेकर्स को फोन पर फोन आने लगी थी कि क्या सच में शोले 2 आ रही है वो भी एम.एस. धोनी और हार्दिक पंड्या के साथ। बाद में धोनी ने ये क्लियर किया कि वो बस एक फोटो था और कुछ भी नहीं. तो ऐसी मिलती जुलती कहानी हो सकती है आने वाली मूवी शोले 2 की, आपको ये कहानी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताइएगा और तब तक आप अपना ध्यान रखिए और हमेशा मुस्कुराते रहिए।

 

 

Chandan Pandit

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

GADAR 2

Gadar 2

सभी जानते हैं कि गदर फिल्म में जहां सनी देओल, अमीषा पटेल नजर आई थी, वही टीवी के सबसे बड़े कॉमेडियन कपिल शर्मा भी नजर

Read More »
Dilwale 2

Dilwale-2

Dilwale me jis tarah se Ajay Devgan PTSD(Post-traumatic stress disorder) ke kaaran psychotic condition me aa gaye the. Waisi kayi aur bhi stories hai, jinme

Read More »
Khalnayak 2 ,Sanjay Dutt, Jackie Shroff, Tiger Shroff, Madhuri Dixit,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Khalnayak 2

जैसन वुकोविच (Jason Vukovich) real life criminal लोगों के बीच एक Unique person हैं। जी हाँ jason, एक चोर, एक robber होने के बाद भी,

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​

Get Connected