जब बात आती है हिंदी सिनेमा के साइंस फिक्शन फिल्म के बारे में तो सबसे पहले एक ही नाम याद आता है और वो है मिस्टर इंडिया। सलीम-जावेद जब मिस्टर इंडिया की कहानी लिख रहे थे तो producer बोनी कपूर ने बिना confirm किए राइटर्स को ये बोल दिया था कि कहानी ऐसा लिखे जो अमिताभ बच्चन को सूट करें क्योंकि वो फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन को ही लेंगे लेकिन जब अमिताभ बच्चन ने उस मूवी के मन कर दिया तो मेकर्स ने तुरंत इसका solution निकालते हुए अनिल कपूर को कास्ट किया। ठीक ऐसा ही हुआ था श्रीदेवी को भी कास्ट करने वक्त, श्रीदेवी की मां उन्हें मिस्टर इंडिया नहीं करने के लिए बोल रही थी और इसका कारण किया था वो हम अपनी नेक्स्ट vedio में जानेंगे l उससे पहले हम बाकी को कैसे कास्ट किया गया वो जान लेते हैं। मोगैंबो के कास्टिंग में भी मेकर्स को काफी दिक्कतें आई थी, जिसे बाद में ठीक कर लिया गया था लेकिन उस मूवी में एक और important किरदार था जिसने अपने एक्टिंग से मूवी में चार चांद लगा दिया था और वो मिस्टर इंडिया में सिर्फ एक्टर ही नहीं थे बल्कि वो उस फिल्म के असिस्टेंट मैनेजर भी थे, और वो कोई और नहीं हम सबके favourite सतीश कौशिक जी थे, जिनका इस मूवी में कैलेंडर का रोल था जो इतना मशहूर हुआ कि लोग इन्हें कैलेंडर के नाम से ज्यादा और सतीश कौशिक के नाम से कम जानते हैं। मिस्टर इंडिया फिल्म में भले सतीश कौशिक जी का लीड रोल नहीं था फिर भी कैलेंडर के किरदार को भी लोगो ने बेहद पसंद किया था जो एक कुक और केयरटेकर बने थे फिल्म में। इस किरदार को करने के बाद मानो उन्हें एक अलग की success मिली थी, सतीश जी से जब एक इंटरव्यू में उनके कैलेंडर के रोल के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने उस वक्त को याद किया कि कैसे उनसे मेकर्स ने फिल्म के सेट पर बच्चों का देखभाल रखवाया था। उन्होंने कहा था, “मैं बच्चों को संभालने में माहिर था और बोनी कपूर ने उन सभी बच्चों को वो हर facilities दे रखी थी जिनकी उन्हें ज़रूरत थी और तो और उन्हें समभालने कि जिम्मेदारी कैलेंडर को दी गई थी। जब मीडिया वाले ने इनसे मिस्टर इंडिया की सीक्वल के बारे में पूछा तो सतीश जी ने कहा की,” ये फिल्म अनिल कपूर और बोनी कपूर यहां तक कि हम सबकी है और मिस्टर इंडिया की सीक्वल बनाने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकी अगर मेकर्स अनिल कपूर को ही कास्ट करते हैं मिस्टर इंडिया 2 के लीड रोल में तब ठीक है वरना अनिल कपूर के अलावा कोई और उस रोल को करें तो अच्छा नहीं लगेगा। इतना कह कर मानो सतीश जी बताना चाह रहे हो कि जो मास्टरपीस है उससे वैसा ही रहा दिया जाए उसके साथ कोई छेड़छाड़ ना हो और तो और उन्होंने ये बोला था कि उस मूवी से related हर कास्ट की एक अपनी पहचान थी, जिसे कभी दोबारा नहीं बनाया जा सकता है। इसलिए वो मिस्टर इंडिया 2 के लिए बिलकुल भी तैयार नहीं है और ना ही उसे बनता देखना चाहते थे।
जब बात फैक्ट्स की हो और उस फैक्ट में कोई बात श्रीदेवी जी के बारे में ना हो ये हो ही नहीं सकता, जब श्रीदेवी जी ने इस फिल्म के लिए साइन किया तो उन्होंने सोचा भी नहीं होगा कि ये फिल्म इतनी बड़ी ब्लॉकबस्टर होगी और वो उस वक्त की हाई पेड हीरोइन बनेगी, लेकिन बिना मेहनत के कुछ भी नहीं मिलता और शायद इस चिज को उन्होंने बहुत seriously ले लिया था। एक गाने में तो उनकी तबीयत खराब होने के बाद भी उन्होंने शूटिंग जारी राखी थी और जब ये फिल्म रिलीज हुई तो किसी को पता भी नहीं चल सका कि किस गाने में उनकी तबीयत खराब हुई थी जब तक ये बात उन्होंने खुद नहीं बताई थी । यहां तक की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के बाद ही बोनी कपूर और श्रीदेवी ने शादी कर ली। जब एक इंटरव्यू में श्रीदेवी जी से मूवी मिस्टर इंडिया के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने वो हर चीज शेयर की थी जो उनसे जुड़ा था फिर वो चाहे उनका चुना जाना, या रोज उनका शूट के लिए आना, या शूटिंग के बीच कोई हंसी मजाक , या फिल्म के बाद का कोई लम्हा, सब कुछ श्रीदेवी जी के लिए एक दम खास था। श्रीदेवी जी ने खुद अपनी एक फिल्म से रिलेटेड फैक्ट बताई थी उन्होंने कहा था कि फिल्म के एक सीन के दौरान उन्हें Charlie Chaplin जी की याद आ गई थी और ऐसा इसीलिए हुआ था क्योंकि उस सीन में श्रीदेवी जी का गेटअप Charlie Chaplin जी के जैसा ही था जो श्रीदेवी जी का फेवरेट लुक था मिस्टर इंडिया मूवी का। श्रीदेवी जी ने ये भी बताया था कि जब उन्होंने उस मूवी को जाह्नवी को दिखाया था तो जान्हवी भी उस मूवी को देख कर बहुत खुश हुई थी और वो हमेशा यही कहती रहती कि ” मिस्टर इंडिया मूवी उसकी फेवरेट मूवी है”, जिसे वो जितना बार भी देख ले वो थकती नहीं और ना ही बोर होती है। सही में किसी भी फिल्म के परदे के पीछे के बात हम तब तक नहीं जान सकते हैं जब तक खुद मूवी से related कोई शक्श हमें ना बताएं। अब तो मिस्टर इंडिया 2 की शूटिंग की तैयारी भी चल रही है और जिस तरह मिस्टर इंडिया जान्हवी की पसंदीदा फिल्म है तो अगर मेकर्स मिस्टर इंडिया 2 में जान्हवी कपूर को कास्ट करते हैं तो कहीं ना कहीं ये स्टेप उनके लिए फायदेमंद सबित हो सकता है क्योंकि जान्हवी उस फिल्म से related हर चीज जानती है लेकिन वही अगर कोई नई एक्ट्रेस को कास्ट करते हैं तो उससे शुरू से सब बताना और सिखाना पढ़ सकते हैं जिससे शायद ही मेकर्स करना चाहेंगे।
जिस तरह मिस्टर इंडिया के वक्त सारे के सारे होनहर कास्ट को मेकर्स ने कास्ट किया था ठीक उसी तरह इस बार भी मेकर्स को वैसे ही एक्ट्रेस या एक्ट्रेस को कास्ट करने होंगे क्योंकि मिस्टर इंडिया मूवी अपने वक्त की जितनी अलग फिल्म थी उस से कई जादा वो बड़ी फिल्म थी, जिसमें अगर गलती ढुंढी जाए तो फिर भी गलती नहीं मिलेगी, तो ठीक उसी तरह जब मेकर्स मिस्टर इंडिया 2 की भी तैयारी करे तो यही सोच कर करे कि इसमें भी गलतियों की कोई गुंजाइश ना हो और ये भी आडियंस को उतनी पसंद आए जितना मिस्टर इंडिया आई थी। मेकर्स ने हर चीज को अच्छे से किया था फिर वो चाहे सेट को बनाना हो, हीरो या हीरोइन को कास्ट करना हो या कोई गाने को शूट करना हो। सरोज खान आज ये नाम को कौन नहीं जानता, कहते हैं सरोज खान जी ने जिसे अपना स्टूडेंट बना लिया हो समझो वो खुद आगे चलकर एक डांस का बेहतर गुरु बन जाता है, लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं था कि “सरोज खान के लिए हर चीज आसान होती थी ” ,अगर सरोज खान ये कह दे कि इस गाने पर डांस स्टेप आसानी से बन जाएगा तो इसका मतलब था कि सही में बन जाएगा लेकिन अगर उन्होंने कहा कि किसी गाने पर डांस स्टेप बना मुश्किल है तो वकाई वो मुश्किल होता है। मिस्टर इंडिया मूवी में सारे गानो को सरोज खान ने ही choreograph किया था लेकिन एक गाना ऐसा था जिसे खुद सरोज खान करने से पहले सोच रही थी, सरोज खान ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था “काटे नहीं कटते दिन” ये गाना जिसे शूट किया जाना था वो भी बारिश के साथ, तो उन्हें ये बिलकुल नहीं समझ आ रहा था कि इस गाने पर ऐसा कोन सा स्टेप दिया जाए जो श्रीदेवी अच्छे से कर ले और वो गाने के साथ मैच भी करें। सरोज खान जी ने इसके ऊपर डांस स्टेप बनाने के लिए बोनी कपूर से कुछ वक्त मांगे और जब बोनी कपूर ने उन्हें कुछ वक्त दिया और जब सरोज खान वापस आई तो वो खाली हाथ नहीं आई थी , उन्होंने उस गाने को ऐसे स्टेप्स दिए जो लोग आज भी पुरी कोशिश करते हैं कि उसी स्टेप को कॉपी करने कि । सिर्फ काटे नहीं कटते गाने को सरोज जी ने choreograph नहीं किया था , उन्होंने हवा हवाई गाने को भी choreograph किया था जिसके लोग आज भी दीवाने हैं और आज भी जहां ये गाना बजता है लोग उसी स्टेप्स के साथ तैयार हो जाते हैं डांस करने के लिए। 80-90 का दसक ही ऐसा था जो फिल्मों में जान डाल देता था जिससे दर्शक खुद से कनेक्ट कर पाते थे और अच्छे से आनंद भी ले पाते थे। आज अगर मिस्टर इंडिया 2 बनती है तो मेकर्स को इन सब चिजो पर भी ध्यान देना होगा ताकि आडियंस को सब कुछ अच्छा लगे क्योंकि आडियंस ही है जो किसी भी फिल्म या किसी भी गाने को हिट बनती है। तो ये कुछ फैक्ट्स हैं Mr India से related, आपको ये फैक्ट्स जान कर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताइएगा और तब तक आप अपना ध्यान रखिए और हमेशा मुस्कुराते रहिए।
Chandan Pandit