Dunki

दरअसल तापसी पन्नू ने अपनी फिल्म “शब्बास मिठ्ठू” के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को लेकर कहा था कि, जब आप किसी सुपरस्टार के साथ किसी फिल्म में काम करते हैं, तो आपके करियर के लिए वो एक बहुत बड़ी बात होती है. तापसी ने ये भी कहा था कि, “जब आपको शाहरुख खान के साथ काम करने का मौका मिलता है, तो यह आपके लिए किसी सुनहरा मौका से कम नहीं होता है”। तापसी ने ये भी बताया कि, शाहरुख उनकी तरह दिल्ली से belong करते हैं, और फिल्म के सेट पर किस तरीके से खुद को तैयार रखना है, वह उनसे बहुत अच्छी तरह से सीखने को मिलता है. इतना ही नहीं तापसी ने ये भी बताया कि, जब वो शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस “रेड चिली एंटरटेनमेंट” से बात की थी, तब से तापसी को शाहरुख खान से inspiration मिलती आ रहीं हैं ‌‌। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि, कैसी जोड़ी बनती है शाहरुख और तापसी की।

***************************************************एक वक्त था जब लोगो के ऊपर भूत सवार था आर्मी लुक को लेकर। जहां देखो वहां सभी को आर्मी ऑफिसर्स को तरह तैयार होना था, उन्हीं को तरह ड्रेस, कैप और शूज पहना था। लेकिन पता नहीं धीरे धीरे वो सारा भूत लोगों के सर से कब उतर गया और अब बहुत कम ही लोग ऐसे हैं जो आर्मी ऑफिसर्स के लुक के तरफ attract होते हैं। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि शाहरुख खान फिर से आर्मी ऑफिसर्स वाला लुक को ट्रेंड करवा सकता है, वो भी डंकी मूवी के जरिए। अगर डंकी फिल्म के director राजकुमार हिरानी की माने तो उन्होंने फिल्म में शाहरुख को एक आर्मी ऑफिसर का रोल दिया है, वो भी एक नए लुक के साथ तो ऐसा हो सकता है कि, audience को वो लुक पसंद आए और वो लुक ट्रेंड भी कर जाए। फिल्म की कहानी से रिलेटेड जब मेकर्स से पूछा गया था, तो उन्होंने सिर्फ यही कहा था कि, फिल्म का असली मजा उसे देखने में है।

***************************************************

डंकी मूवी राजकुमार हिरानी की मूवी है, और हिरानी की मूवी अधूरी है बिना कैमियो के इसलिए ये बात तो पक्की है कि, डंकी मूवी में भी हमें किसी ना किसी एक्टर या एक्ट्रेस का कैमियो देखने मिल सकता है। फिल्हाल अभी कैमियो के बारे में पूछे जाने पर हिरानी ने कुछ भी खुलकर नहीं कहा है, लेकिन अगर उनके फिल्मों में गौर फरमाया जाए तो हिरानी की ऐसी कोई भी फिल्म नहीं है जिसमें उन्होंने कैमियो ना करवा हो, फिर वो चाहे “मुन्ना भाई एमबीबीएस” हो या “पीके” फिल्म हो. इसलिए अभी ये कहना मुश्किल है कि, हिरानी किसका कैमियो करवाएंगे लेकिन ये कन्फर्म है कि डंकी मूवी में किसी ना किसी एक्टर या एक्ट्रेस का कैमियो जरूर होगा जो हिरानी करवाएंगे। रिपोर्टर्स की माने तो वो गौरी खान भी हो सकती हैं, लेकिन अभी तक ये कन्फर्म नहीं हुआ है। तो ये कुछ फैक्ट्स हैं डंकी फिल्म से रिलेटेड आपको ये फैक्ट्स जान कर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और तब तक आप अपना ध्यान रखें और हमेशा मुस्कुराते रहें।

 

Chandan Pandit

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Jawan, Shah Rukh Khan,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Jawan

कारगिल युद्ध के बारे में किसने नहीं सुना होगा ? 1999 की लड़ाई हमें independence struggle को दिखाती है। हम सब जानते हैं कि इस

Read More »
Pawan Putra Bhaijaan , Salman Khan By Jaya Shree ,bollygradstudioz.com

Pawan Putra Bhaijaan

kahani mai Pawan or Chaand Nawab miss call wale number par call try karte hain. Jiske baad unhe iss baat ka andaaza lag jata hai

Read More »
Dabangg 4,Salman Khan,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Dabangg 4

सलमान खान तो पहले ही चुने जा चुके थे दबंग फिल्म के लिए क्योंकि सलमान खान का नाम उनके भाई अरबाज खान ने recommend किया

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​