Bahubali 3

बाहुबली 1 और बाहुबली 2 ने कितना धूम मचाया था , ये बात सभी को पता है लेकिन उससे ब्लॉकबस्टर बनाने के चक्कर में जो मेहनत और हिम्मत लगी है वो सिर्फ और सिर्फ क्रू मेंबर्स ही जानते हैं। बाहुबली फिल्म के director एसएस राजामौली ने कोई कसार नहीं छोड़ी थी फिल्म में। जिस सीन को रियल में नहीं शूट कर सकते थे, उसे भी एडिटिंग की मदद से राजामौली ने रियल बना दिया था। और ऐसा ही कुछ राजामौली ने उस सीन में भी किया था जिसमें भल्लालदेव को भैंस से लड़के दिखाया था। सभी जानते हैं कि वो कोई रियल सीन नहीं था तो भल्लालदेव को पसीना आने का सवाल ही नहीं पैदा होता है , फिर भी मेकर्स ने स्वेट ड्रॉप की मदद से भल्लालदेव के बॉडी में पसीने को दिखाया गया था जो ये बताता है कि राजामौली मूवी को लेकर कितना ज्यादा dedicated. ऐसा ही समर्पण हमे बाहुबली 3 में देखने मिल सकता है अगर ऐसा कोई सीन है फिल्म में तो।

***************************************************

बाहुबली फिल्म में जितना वीएफएक्स इस्तेमाल किया गया था उतना ही लॉजिक भी, क्योंकि बाहुबली फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली जानते थे कि, अगर फिल्म सिर्फ वीएफएक्स कि मदद से बनाया जाएगा और अगर उसमें कोई लॉजिक नहीं होगा तो वो फिल्म किसी को भी पसंद नहीं आएगी और ना हर थिएटर में चलेगी। इन्हीं सब बातों का ध्यान रखा था राजामौली ने और भल्लालदेव को भी संमझाया था। सभी को याद होगा कि भल्लालदेव ने फिल्म में जब जब जानवर पर वार किया था, वो सर पर ही जानवर को एक बार में बेहोश कर दिया था। यही वो ट्रिक था जो मूवी में भल्लालदेव यूज करता था किसी भी जानवर को बेशोश करने के लिए। अगर इस मैटर पर ध्यान दिया जाए तो ये बात कहीं ना कहीं सच है कि अगर आप किसी जानवर या इंसान के सर पर मारो तो या तो वो मर जाता है या बेशोश हो जाता है। क्या पता मेकर ऐसा ही कोई लॉजिक इस्तेमाल करे बाहुबली 3 में भी।

***************************************************

जहां बाहुबली मूवी के डायरेक्टर मूवी को हर एंगल से परफेक्ट बनाने की कोशिश में थे, वही कुछ ना कुछ गलतियां उनसे हो ही गई थी। वो गलतियां या तो एडिटिंग से रिलेटेड थी या शूटिंग से। शूटिंग से रिलेटेड एक गलती हमें आज भी फिल्म में देखने मिल जाती है, और वो गलती हुई थी अनुष्का शेट्टी, जिनहोने देवसेना का रोल निभाया था। एक सीन को शूट किया जा रहा था, जिस पर मेकर्स ने अनुष्का को जमीन पर गिरने के लिए कहा था । लेकिन जैसे ही वो सीन शूट करने लगे अनुष्का कैमरा से टकरातीं हुई गिरी थी जिसके वजह से कैमरा हिल गया था, अगर आज भी उस सीन को मूवी में देखते हैं तो उस सीन का शॉट हिलता हुआ दिखता है। अब राजामौली ये कोशिश करेंगे कि बाहुबली 3 में ऐसा कुछ भी ना हो। तो ये कुछ फैक्ट्स है बाहुबली मूवी से रिलेटेड आपको ये फैक्ट्स जान कर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और तब तक आप अपना ध्यान रखें और हमेशा मुस्कुराते रहें।

 

 

Chandan Pandit

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Pushpa2

Pushpa film mein bhi hamne isi tarah ki Sandalwood ki smuggling ki story dekhi thi to shayad hame pushpa 2 mein kuch is kahani ki

Read More »
Master

Master

Film अगर successful हुई है, तो इसका जश्न मनाना तो बनता है. इसी बात को seriously लेकर Master के director Lokesh Kanagaraj, composer Anirudh Ravinchander

Read More »

Kalki 2898 AD

हाल ही में जब Amitabh Bachchan sir का Kalki 2898 से पोस्टर आया तब सबसे पहले दिमाग में एक ही बात आई की “क्या मेकर्स

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​