ये बात सभी जानते हैं कि डेविड धवन की फिल्म जुड़वा 3 को गोविंदा करने वाले थे, लेकिन जब सलमान ने कुछ नया करने के लिए गोविंदा से जुड़वा फिल्म मांगी तो गोविंदा ने सलमान को हंसते हंसते जुड़वा फिल्म दे दी थी। जब जुड़वा फिल्म सलमान को लेकर बनाया जा रहा था तब किसी को नहीं लगा था कि, आगे चलकर जुड़वा फिल्म एक ब्लॉकबस्टर फिल्म बन जाएगी। एक इंटरव्यू के दौरन डेविड ने बताया था कि, “जब उन्होंने जुड़वा फिल्म देखी थी तब जाकार उन्हें ये एहसास हुआ था कि जुड़वा फिल्म असल में सलमान खान के लिए बनी थी ना कि गोविंदा के लिए”। इसलिए वो फिल्म सलमान को मिली और सलमान ने जुड़वा फिल्म को बहुत अच्छे से किया था। अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि जुड़वा 3 के मेकर्स मूवी में टाइगर श्रॉफ के रोल के साथ क्या अलग करते हैं, जिससे टाइगर की एक अलग पहचान बन सके जैसे सलमान की बनी थी जुड़वा मूवी में।
***************************************************
जुड़वा मूवी के डायरेक्टर डेविड धवन ने ये बताया था कि, वो जब मूवी को बना रहे थे तो वो कोशिश कर रहे थे कि जल्द से जल्द मूवी को बनाएं और रिलीज करें, क्यूंकि मूवी के बारे में लग भाग सभी लोगों को पता चल गया था, इसलिए डेविड शूटिंग जलद से जल्द पूरी करना चाहते थे। एक इंटरव्यू में तो डेविड ने ये तक कह दिया था कि, जब शूटिंग के दौरान सलमान उनकी बातें सीरियसली नहीं सुनते थे तो डेविड, सलमान को डांटते भी थे और मजाक में गाली तक दे देते थे। डेविड ने ये कहा था कि, “सलमान ने उनसे गाली सुन सुनकर फिल्म को पूरा किया था”। अब देखना ये है कि जुड़वा 3 फिल्म के मेकर्स जिसे भी कास्ट करेंगे जुड़वा 3 के लिए, तो क्या वो डेविड की बातों पर खड़ा उतरेंगे या वो भी सलमान खान की तरह गलियां सुन सुनकर ही फिल्म की पूरी शूटिंग करेंगे।
***************************************************
डेविड धवन जुडवा फिल्म को लेकर कहीं ना कहीं कॉन्फिडेंट थे और वो जानते थे कि फिल्म की कहानी लोगों को जरूर पसंद आएगी। डेविड ने उस तरह की मेहनत भी थी जिस तरह की फिल्म को मेहनत चाहिए थी। डेविड ने एक इंटरव्यू में पूछे गए एक सवाल का जवाब बहुत अच्छे से दिया था और वो सवाल ये था कि, डेविड ऑडियंस को लेकर क्या सोचते हैं जब भी वो मूवी बनाते है? डेविड ने जवाब देते हुए कहा था कि, डेविड या कोई भी फिल्म मेकर इसलिए फिल्म बनाते है ताकी ऑडियंस जो पैसे खर्च करके उनकी मूवी देखने आते हैं और अगर ऑडियंस वो मूवी को बिना एन्जॉय करके वापस चले जाते हैं, तो डेविड को यह अच्छा नहीं लगता है इसलिए डेविड चाहते हैं की ऑडियंस को कभी ये महसूस ना हो कि उन्होंने फिल्म में अपने पैसे बरबाद कर दिए। तो ये कुछ फैक्ट्स हैं जुड़वा फिल्म से रिलेटेड आपको ये फैक्ट्स जान कर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और तब तक आप अपना ध्यान रखें और हमेशा हंसते रहें।
Chandan Pandit