जबसे सलमान खान ने शेरखान फिल्म की स्क्रिप्ट को फाइनल किया है, तब से सोहेल खान की खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं है। सोहेल खान तो बस यही चाह रहे हैं कि वो जल्द से जल्द शूटिंग शुरू करें। लेकिन उससे पहले सोहेल को शेरखान मूवी के लिए एक सबसे जरूरी काम करना है, और वो काम ये है कि किसी अच्छे और बेस्ट वीएफएक्स टीम को हायर करना है। सोहेल ने शेरखान फिल्म की बजट पहली ही बता दी थी जो कि 500 करोड़ की थी, जिसके बाद रिपोर्टर्स का ये कहना है कि वीएफएक्स के मामले में हो सके तो सोहेल, बाहुबली और आरआरआर के director एसएस राजामौली को भी टक्कर दे सकते हैं। क्योंकि एक इंटरव्यू में सोहेल ने खुद ही कहा था कि, “वो शेरखान फिल्म में ऐसा वीएफएक्स इस्तेमाल करेंगे जिसे आज तक किसी ने नहीं देखा होगा”। शायद इस बात को serious लेते हुए सोहेल अभी वीएफएक्स के बेस्ट टीम को ढूंढने में लगे हुए हैं, ताकि वो शूटिंग शुरू कर सके।
***************************************************
अरबाज खान हमेशा से किसी ना किसी फिल्म में सलमान के साथ नजर आए हैं, तो ये कैसे हो सकता है कि शेरखान फिल्म जो उनके घर की ही फिल्म है उसमें अरबाज नजर ना आए। रिपोर्टर्स की माने तो शेरखान मूवी के प्रोड्यूसर सोहेल खान, अपने बड़े भाई अरबाज खान को शेरखान मूवी में विलन के तौर पर कास्ट कर सकते हैं। जब इसके बारे में अरबाज से पूछा गया था, तो अरबाज ने ये बात कह कर टाल दी थी कि वो अभी कुछ दिनों के लिए फिल्मों की दुनिया से दूर रहकर खुद को टाइम देना चाहता है, फिर जब उनको लागेगा कि उन्हें काम पर वापस आना है तो वो खुद बा खुद आ जाएंगे। लेकिन इतना कहने के बाद भी अरबाज ने ये hint दे ही दिया था कि, वो भी शेरखान मूवी में नजर आ सकता है। अरबाज ने एक सवाल पूछे जाने पर उसका ये जवाब दिया था कि, वो बहुत जल्द एक बड़ी फिल्म में नजर आएंगे वो भी एक नए प्रोड्यूसर के साथ।
***************************************************
जहां एक तरफ शेरखान फिल्म के producer सोहेल खान निकले हैं अपने फिल्म शेरखान के लिए परफेक्ट लोकेशन को फाइनल करने , वही सलमान खान भी निकल चुके हैं टाइगर 3 की शूटिंग के लिए। लेकिन जाने से पहले सलमान ने ये कहा था कि, टाइगर 3 मूवी के बाद वो कुछ माहिनो की छुट्टी लेंगे उसके बाद ही वो शेरखान मूवी की शूटिंग करेंगे। तब तक लगता है सोहेल खान, शेरखान फिल्म से जुड़ा हर काम को खत्म कर लेंगे ताकि वो शूटिंग आराम से कर सके और सेट पर टाइम दे सके। आखिरकार सोहेल की मेहनत 10 साल के बाद रंग लाने ही वाली है, जिसके लिए सभी कोई excited है फिर वो चाहे खुद सोहेल खान हो, या फिल्म का लीड एक्टर सलमान खान। तो ये कुछ फैक्ट्स हैं शेरखान फिल्म से रिलेटेड आपको ये फैक्ट्स जान कर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और तब तक आप अपना ध्यान रखें और हमेशा मुस्कुराते रहें।
Chandan Pandit