कहा 10 साल पहले आने वाली थी शेरखान फिल्म, लेकिन कुछ प्रॉब्लम के वजह से नहीं आ पाई लेकिन फिर से फिल्म के बारे में बातें शुरू हो चुकी है। जब से फिल्म के बारे में producer सोहेल खान ने officially announcement किया है कि वो बहुत जल्द फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे, तब से audience के मन में सिर्फ एक ही सवाल है कि अब कब आएगी फिल्म? सोहेल ने बताया था कि वो जल्द से जल्द कोशिश करेंगे शूटिंग शुरू करके उससे खत्म करने की ताकि वो साल 2024 में ईद पर फिल्म को रिलीज कर सके, और audience को एक सरप्राइज से सके । वही जब फिल्म के रिलीज डेट के बारे में सोहेल से पूछा गया था, तो सोहेल ने कुछ भी कन्फर्म नहीं बताया था । उन्होंने कहा था कि वो अभी सोच रहे हैं कि क्या रखा जाए रिलीज डेट, लेकिन जैसे ही रिलीज डेट कन्फर्म होगी वो audience को इसके बारे में बता देंगे ताकि उनका भी इंतजार खत्म हो।
***************************************************
एक तरफ शेरखान फिल्म के producer सोहेल खान बहुत एक्साइटेड है फिल्म को लेकर, वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जो सोहेल को ये सलाह दे रहे हैं कि अगर फिल्म सोहेल ने डायरेक्ट कि तो जाहिर सी बात है कि शेरखान इतनी बड़ी बजट वाली फिल्म फ्लॉप ना हो जाए। आपको बता दे शेरखान फिल्म के director और producer खुद सोहेल खान है, और फिल्म एसकेएफ (सलमान खान फिल्म) के बैनर तले बन रही है और audience नहीं चाहते हैं कि सोहेल के खराब डायरेक्शन के वजह से इतनी बड़ी फिल्म फ्लॉप हो जाए। ऐसा ऑडियंस इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि आज तक सोहेल ने जितने भी फिल्म को डायरेक्ट या प्रोड्यूस किया था वो ज्यादा अच्छे से नहीं चल पाई थी, और इतने बड़े बजट वाली फिल्म को सोहेल ठीक से नहीं संभल पाएंगे। अब देखना ये है कि सोहेल audience की बातों पर गौर देते हैं या नहीं और मूवी का डायरेक्टर चेंज करते हैं या नहीं।
***************************************************
सलमान खान ने तो सोहेल को पहले ही बोल दिया था कि वो फिल्म की शूटिंग तब शुरू करेंगे जब वो टाइगर 3 की शूटिंग पूरी कर लेंगे। लेकिन जब से लोगों ने सोहेल को और शेरखान मूवी को ट्रोल करना शुरू कर दिया है, तब से ऐसा लग रहा है कि सच में मूवी को अगर कोई बचा सकता है, तो वो सिर्फ और सिर्फ सलमान खान ही है । अगर सलमान खान मूवी का सपोर्ट करेंगे तो लोगों को ये विश्वास हो जाएगा कि सलमान खान की ये मूवी उन्हीं की तरह हिट साबित होगी, तभी लोग शेरखान मूवी को लेकर एक्साइटेड होंगे। क्योंकि लोगों को यही लग रहा है कि जिस फिल्म की कहानी को लिखने में उन्हें 10 साल लग गए, अब पता नहीं फिल्म को आने में कितना वक्त लगेगा। तो ये कुछ फैक्ट्स हैं शेरखान फिल्म से रिलेटेड आपको ये फैक्ट्स जान कर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और तब तक आप अपना ध्यान रखें और हमेशा मुस्कुराते रहें।
Chandan Pandit