Baaghi 4

इस कहानी में हम देखते हैं कि, सिया (Shraddha Kapoor) जो Switzerland में रहती है, उसे DJ रॉनी (Tiger Shroff) जन्मदिन का सरप्राइस देने आता है। वह उसे चॉकलेट बॉक्स देता है और फिर security guard आने के बाद चॉकलेट बॉक्स लेकर गायब होता है। इस सब से सीया को बेहद गुस्सा आता है और रॉनी भी अजीब इंसान है, उस दिन के बाद वह सिया से कभी मिलता ही नहीं है।

दूसरी ओर इंडिया में सिया के पापा राणा(Mukesh Rishi) सिया की security बढ़ाने पर काफी जोर देते हैं। फिर सिया राणा के कहने पर वहा के बैंक में जाकर अपने फिंगरप्रिंट्स देती है, जो वह हर बार करती है क्योंकि वहां पर राणा की सिंघानिया ग्रुप इंडस्ट्रीज का और उसका खुद का account होता है।

सिया फिंगरप्रिंट्स देकर अपना काम करके वहां से निकलती है। इंडिया में राणा अपने ऑफिस में हर दिन यही सोचता रहता है कि, सिया इंडिया वापस कब आएगी और पता नहीं वह table पर पड़े उन contract papers को देखता रहता है, जिन्हें देख कर उसके चेहरे के भाव ही बदल जाते हैं।

इतने में उसे एक call आता है और जिस पर उसे खबर मिलती है कि, बैंक में किसी ने फिंगरप्रिंट्स के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की है। अब यह खबर दी है राणा के ही एक आदमी ने जिसका नाम है पॉल (Edward Sonnenblick)।

यह खबर सुनते ही राणा गुस्सा होता है और इतना ज्यादा hyper होता है जैसे मानो उसकी सारी दुनिया ही खत्म हो गई। क्योंकि राणा किसी भी हालत में कंपनी का नुकसान होते हुए नहीं देख सकता और ना ही खुद का।

राणा पॉल से पूछता है,”मेरा पैसा तो ठीक है ना? और यह सब कब हुआ”?। जिस पर पॉल यही बताता है कि, “फिक्र करने की कोई जरूरत नहीं है। Account में पैसा बिल्कुल safe है, बस किसी ने technique के जरिए कुछ छेड़छाड़ करने की कोशिश की थी। पर अब सब कुछ normal है और security बढादी है। मैं आगे से इस बात की खबरदारी लूंगा”।

फोन कट कर के राणा गुस्से में सिया को फोन लगाता है क्योंकि वही तो फिंगरप्रिंट्स देकर आई थी। सिया कॉलेज से लौटते वक्त फोन attend करती है। सिया कुछ कहे इससे पहले राणा कहता है,” पापा की princess, अगर तुम्हें बैंक में फिंगरप्रिंट देने के लिए कहा है, इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है तो उसे ढंग से निभाओ, वरना बड़ी मुसीबत खड़ी करोगी”। सिया को कुछ भी समझ नहीं आता और वह पूछती है कि,” पापा मैंने क्या किया है और मेरी वजह से कौन सी मुसीबत आ गई?”। “छोड़ दो, तुम यह बताओ कि, तुम्हें इंडिया आना है या नहीं? यहां आकर तुम्हें बहुत सारी जिम्मेदारियां भी लेनी है, सोच लो और बता दो”, इतना कह कर राणा फोन कट करता है।

सिया काफी गुस्सा होती है क्योंकि इससे पहले राणा ने कभी उससे इस तरह की बात नहीं की थी। एक तो रॉनी ने उसका दिमाग खराब कर दिया था और पता नहीं वह कई दिनों से कहां गायब हो गया। डांट खाने के बाद जिंदगी में पहली बार उसकी आंखों में आंसू आते हैं क्योंकि उसे अपनी मां की याद आती है, जो अब इस दुनिया में नहीं है।

इधर राणा सोचता हैं कि, उसने सिया को डांट कर गलती कर दी। उसकी इसमें कोई गलती ही नहीं थी, यह तो किसी दूसरे का काम है। फिर वह contract papers का वह पहला पन्ना पढता है‌ और उसकी नजर जाती है एक शब्द पर और वह शब्द होता है,” 24 साल“।

तो क्या है इस “24 साल” की गुत्थी? यह हम जानेंगे अगली post में। Stay tuned!

 

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

DON 3

Don 3

मैंने आप लोगों को अपनी पिछली वीडियो में बताया था कि शाहरुख खान ने ‘डॉन’ फ्रैंचाइजी को छोड़ दिया है, लेकिन उसके पीछे क्या कारण

Read More »
Baaghi 4, Tiger shroff , Hrithik Roshan, Vivek Oberoi, Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Baaghi 4

आज हम एक ऐसे पुलिस officer के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो criminals के लिए किसी बुरे सपने की तरह बन गया

Read More »

Black Tiger

Anthony Blunt ek aise Spy agent mein se the jinhone apni puri padhai ki uske baad apni marzi se unhone spy agent ka kaam bhi

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​